Monday, 6 January 2025

नोएडा में पुरानी व खटारा दो हजार से ज्यादा गाडिय़ों के चालान

Noida News : नोएडा । जनपद में मौजूद 1 लाख 72 हजार 572 पुराने व खटारा वाहनों में से परिवहन…

नोएडा में पुरानी व खटारा दो हजार से ज्यादा गाडिय़ों के चालान

Noida News : नोएडा । जनपद में मौजूद 1 लाख 72 हजार 572 पुराने व खटारा वाहनों में से परिवहन विभाग 2200 वाहनों के चालान कर चुका है। वहीं 30052 वाहनों के रजिस्ट्रेशन सर्टीफिकेट (RC) निरस्त किए जा चुके हैं। यह जानकारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ARTO डा. सियाराम वर्मा ने दी है।

Noida News :

डा. वर्मा ने बताया कि जनपद में कुल 1,72,572 10-15 वर्ष पुराने वाहन हैं। जिसमें से 15 वर्ष पुराने पेट्रोल वाहनों की संख्या 136328 है तथा 10 वर्ष पुराने डीजल वाहनों की संख्या 36244 है।
ARTO डा. सियाराम वर्मा ने बताया कि अब तक 6812 वाहनों को स्क्रैप में तब्दील किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हरित अभिकरण (NGT) के आदेश के तहत  Delhi NCR  में 15 वर्ष पुराने पेट्रोल वाहन तथा 10 वर्ष पुराने डीजल वाहनों का संचालन प्रतिबंधित है। ऐसे वाहनों के खिलाफ विभाग लगातार कार्यवाही कर रहा है।

Noida News :

उन्होंने बताया कि जो लोग अपने पुराने वाहनों को क्रश करना चाहते है। वे नोएडा के ए-6 फेस-।।, सेक्टर-80 स्थित सेक्टर पर जा सकते हैं तथा ग्रेटर नोएडा में बी-10 इकोटेक-। एक्सटेंशन में जाकर वाहनों को क्रश कराकर सर्टीफिकेट हासिल कर सकते हैं। Noida News

लखनऊ में मस्जिद, मदरसे और मंदिर पर चला बाबा का बुलडोजर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post