प्रो रेसलिंग लीग का फाइनल 1फरवरी को, 1.5 करोड़ की इनामी राशि

प्रो रेसलिंग लीग 2026 में इस बार कुल 17 देशों के पहलवान हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें भारत, ईरान, अजरबैजान, मंगोलिया, जापान, पोलैंड, कनाडा, जॉर्जिया सहित कई प्रमुख कुश्ती राष्ट्र शामिल हैं। जापान जैसे देश के खिलाड़ियों की भागीदारी ने इस लीग को वास्तविक अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है।

press varta
प्रेस वार्ता के दौरान मौजूद पदाधिकारी
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar17 Jan 2026 06:51 PM
bookmark

Noida News : नोएडा स्टेडियम में आयोजित हो रही प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) फाइनल  मुकाबला 1 फरवरी को होगा। लीग की आयोजक एवं नोएडा सिटीजन फोरम की कार्यकारी अध्यक्ष शालिनी सिंह ने बताया कि कुश्ती संघ द्वारा मान्यता प्राप्त यह प्रतिष्ठित लीग 15 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित की जा रही है।

इस बार कुल 17 देशों के पहलवान हिस्सा ले रहे

प्रो रेसलिंग लीग 2026 में इस बार कुल 17 देशों के पहलवान हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें भारत, ईरान, अजरबैजान, मंगोलिया, जापान, पोलैंड, कनाडा, जॉर्जिया सहित कई प्रमुख कुश्ती राष्ट्र शामिल हैं। जापान जैसे देश के खिलाड़ियों की भागीदारी ने इस लीग को वास्तविक अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है। लीग के विजेता फ्रेंचाइजी को 1.5 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी, जबकि उपविजेता टीम को 75 लाख रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही व्यक्तिगत प्रदर्शन को भी प्रोत्साहित किया जाएगा प्लेयर आॅफ द टूनार्मेंट को 2.5 लाख, डेली प्लेयर आॅफ द मैच को 50,000, फाइटर आॅफ द मैच को 25,000 की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। पीडब्ल्यूएल 2026 को और अधिक दर्शकप्रिय और प्रतिस्पर्धात्मक बनाने के लिए इसके फॉर्मेट में अहम बदलाव किए गए हैं।

छह फ्रेंचाइजी टीमें खिताब के लिए आमने-सामने होंगी 

इस सीजन में कुल छह फ्रेंचाइजी टीमें खिताब के लिए आमने-सामने होंगी जिसमें टाइगर्स आॅफ मुंबई डेंगल्स, महाराष्ट्र केसरी, यूपी डोमिनेटर्स, पंजाब रॉयल्स, हरियाणा थंडर्स और दिल्ली डेंगल वॉरियर्स हैं। इस अवसर पर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने कहा कि प्रो रेसलिंग लीग 2026 न केवल भारतीय कुश्ती को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई ऊंचाइयों तक ले जाने जा रही है, बल्कि यह नोएडा को वैश्विक खेल आयोजनों के केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। इस अवसर पर नोएडा सिटीजन फोरम के महासचिव प्रशांत त्यागी,अविनाश सिंह,भारतीय कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष डॉ एस पी देशवाल, लीग के आयोजक अखिल गुप्ता और चेयरमैन दयान फारूखी भी मौजूद थे।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नोएडा में वाहन चोरों का ठिकाना बेनकाब, झाड़ियों से निकलीं 14 बाइकें

पुलिस पूछताछ में दोनों ने नोएडा, दिल्ली और एनसीआर में लगातार वाहन चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया। इसके बाद नोएडा की ग्रीन बेल्ट में झाड़ियों के बीच छुपाकर रखी गई 14 चोरी की बाइक भी बरामद कर ली गईं।

नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar17 Jan 2026 02:50 PM
bookmark

Noida News : नोएडा पुलिस ने वाहन चोरी के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर-58 थाना क्षेत्र से दो अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की एक बाइक मौके पर बरामद की, जबकि आरोपियों की निशानदेही पर नोएडा की ग्रीन बेल्ट में झाड़ियों के भीतर छुपाकर खड़ी की गई 14 अन्य चोरी की बाइक भी बरामद कर ली गईं। इस तरह कुल 15 बाइक रिकवर हुई हैं।

ग्रीन बेल्ट से 14 बाइक बरामद

नोएडा जोन के डीसीपी यमुना प्रसाद के मुताबिक, थाना सेक्टर-58 प्रभारी अमित तोमर और उनकी टीम एनआईवी चौकी क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक पर आ रहे दो युवकों को रोककर दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वे कागजात नहीं दिखा सके। संदेह बढ़ने पर जब पूछताछ की गई तो दोनों ने कबूल किया कि जिस बाइक पर वे आए थे, वह चोरी की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनुराग और देवदत्त के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में दोनों ने नोएडा, दिल्ली और एनसीआर में लगातार वाहन चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया। इसके बाद नोएडा की ग्रीन बेल्ट में झाड़ियों के बीच छुपाकर रखी गई 14 चोरी की बाइक भी बरामद कर ली गईं।

नोएडा पुलिस की जांच तेज

पुलिस के अनुसार बरामद बाइकों में से कुछ बाइक नोएडा के थाना सेक्टर-113, सेक्टर-58 और सेक्टर-20 क्षेत्र से चोरी हुई थीं, जबकि दो बाइक दिल्ली से चोरी की गई बताई गई हैं। बाकी बाइकों के संबंध में चोरी की जगह और मालिकाना जानकारी जुटाई जा रही है। डीसीपी ने बताया कि आरोपी अनुराग पर 20 और देवदत्त पर 12 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दोनों शातिर चोर नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में रेकी कर वाहनों को निशाना बनाते थे। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के आधार पर चोरी के नेटवर्क, खरीदारों और संभावित सहयोगियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

बड़ी खबर: नोएडा के 15 बिल्डरों पर जल्द हो सकती है EOW की कार्रवाई

नोएडा अथॉरिटी ने जिन प्रोजेक्ट्स और डेवलपर्स के खिलाफ रिपोर्ट भेजी थी, उनकी जांच की औपचारिकताएं लगभग पूरी हो चुकी हैं। प्राधिकरण की ओर से मांगे गए सभी जरूरी रिकॉर्ड और दस्तावेज EOW को सौंप दिए गए हैं।

EOW की रडार पर नोएडा के 15 बिल्डर
EOW की रडार पर नोएडा के 15 बिल्डर
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar17 Jan 2026 11:16 AM
bookmark

Noida News : नोएडा के रियल एस्टेट गलियारों में एक बार फिर हलचल तेज है। जेपी ग्रुप और सुपरटेक पर शिकंजा कसने के बाद अब EOW की निगाहें नोएडा के 15 अन्य बिल्डरों पर टिक गई हैं। नोएडा अथॉरिटी ने जिन प्रोजेक्ट्स और डेवलपर्स के खिलाफ रिपोर्ट भेजी थी, उनकी जांच की औपचारिकताएं लगभग पूरी हो चुकी हैं। प्राधिकरण की ओर से मांगे गए सभी जरूरी रिकॉर्ड और दस्तावेज EOW को सौंप दिए गए हैं।

नोएडा में हजारों परिवारों की उम्मीदें अटकीं

नोएडा की इन 15 परियोजनाओं में प्राधिकरण के करीब 55 हजार करोड़ रुपये फंसे बताए जा रहे हैं। वहीं, शहर में 25 से 30 हजार खरीदार ऐसे हैं जिनका पैसा और सपनों का घर इन प्रोजेक्टों के साथ अटका है। कई मामलों में वर्षों से इंतजार कर रहे परिवारों के लिए नोएडा की हाउसिंग तस्वीर अब भी अधूरी ही बनी हुई है।

फंसी परियोजनाओं को दोबारा पटरी पर लाने के लिए प्रदेश सरकार ने केंद्र की अमिताभ कांत पॉलिसी लागू की थी, ताकि नोएडा के जितने संभव हों उतने प्रोजेक्ट रिवाइव हो सकें। लेकिन प्राधिकरण का दावा है कि नीति लागू होने के बाद भी कुछ बिल्डरों ने प्रोजेक्ट रिवाइवल में गंभीरता नहीं दिखाई, जिसके चलते नोएडा अथॉरिटी ने EOW को रिपोर्ट भेजकर सख्त कदम की दिशा में प्रक्रिया शुरू की। इनमें से कुछ पर मुकदमे दर्ज होने की बात भी सामने आई है, जबकि कुछ मामलों में जांच अब तक चल रही थी। जांच के केंद्र में एक बड़ा आरोप फंड डायवर्जन का है। यानी जिस परियोजना के लिए खरीदारों से पैसा लिया गया, वह राशि उसी प्रोजेक्ट में लगाने के बजाय दूसरे प्रोजेक्ट या दूसरी कंपनी में लगा दी गई। नतीजा नोएडा के कई प्रोजेक्ट अधर में लटक गए और हजारों लोग आज भी अपने घर की चाबी का इंतजार कर रहे हैं।

नोएडा अथॉरिटी ने EOW को किन बिल्डरों के नाम भेजे

नोएडा अथॉरिटी की ओर से EOW को भेजी गई रिपोर्ट में जिन बिल्डरों/कंपनियों के नाम सामने आए हैं, उनमें प्रमुख रूप से—

  1. किंडले इंफ्राहाइट्स लिमिटेड
  2. असोटेक कॉन्ट्रैक्ट्स लिमिटेड
  3. IVI प्राइम
  4. अंतरिक्ष डेवलपर एंड प्रमोटर्स
  5. लॉजिक्स सिटी डेवलपर्स
  6. टूडे होम्स नोएडा लिमिटेड
  7. GSS प्रोकॉन
  8. ग्रेनाइट/ग्रेनाअट गेट प्राइवेट लिमिटेड (जैसा रिकॉर्ड में दर्ज)

इसके अलावा रिपोर्ट में शुभकामना बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड, सिक्का इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, सनसाइन इंफ्रावेल लिमिटेड, महागुन रियल एस्टेट लिमिटेड, TGB इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड समेत अन्य नामों की जानकारी भी भेजे जाने की बात कही गई है। Noida News

संबंधित खबरें