Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में चोरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन शातिर चोर चोरी करने के नए-नए हत्थकंडे अपनाते जा रहे हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों के दिल में खौफ कुछ इस कदर बैठा है कि, लोग कोई भी सामान लेकर घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। ऐसे में ग्रेटर नोएडा से एक ओर चोरी का मामला सामने आया है।
Greater Noida News
ये पूरा मामला थाना जेवर क्षेत्र के झाझर बस अड्डे का बताया जा रहा है जहां पर अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार बेहोश हो गया। इस दौरान किसी व्यक्ति ने घायल की बाइक व उसकी जेब में रखी नगदी पर हाथ साफ कर मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है और इस मामले की छानबीन करनी शुरू कर दी गई है।
शख्स ने होश आने पर पाया खाली जेब
जेवर के मोहल्ला कानून गोयान निवासी कुंवर पाल सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि, उनका बेटा राजेश उर्फ राजू 21 जून को अपनी कर को ठीक कराने के लिए मथुरा एजेंसी गया था। इस दौरान मैं घर से करीब एक लाख लेकर गया था। कर ठीक करने के बाद वह रात में अपने पैतृक गांव कुरैब स्थित घर वापस आ गया। ग्राम से वह बाइक लेकर जेवर की तरफ आ रहा था। झाजर बस अड्डे के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिसके बाद राजेश बेहोश होकर गिर गया कुछ समय बाद जब उसे होश आया तो उसकी बाइक और जेब में रखी नगदी गायब थी। वहीं परिजनों का कहना है कि दो अज्ञात लोगों ने राजेश के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है। जेवर थाना प्रभारी का कहना है कि मामले के सभी दृष्टिकोण से जांच पड़ताल की जा रही है।
नोएडा की अग्रवाल मित्र मंडल के चुनाव सम्पन्न, मुकेश कुमार बने अध्यक्ष
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करे