Noida News : नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के वर्क सर्किल-1 के तहत सेक्टर-5 में स्थित हरौला गांव (Harola Village) के बाहर नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने कार्रवाई कर करोड़ों की जमीन से अतिक्रमण हटाया।
हरौला ((Harola ) में फायर ब्रिगेड के पास स्थित जमीन पर कुछ लोग कई वर्षों से अवैध रूप से कब्जा करके मवेशी पालकर रखे थे। इस जमीन को मुक्त कराने के लिए प्राधिकरण ने कई बार कार्रवाई की, लेकिन कार्रवाई के बाद अतिक्रमण फिर हो जाता था। सोमवार को प्राधिकरण (Noida Authority) की टीम ने पुलिस बल के साथ वहां जाकर जेसीबी (JCB) से अतिक्रमण हटाया तथा चारदीवारी बनाने का कार्य शुरू कर दिया।
Noida News :
बताया जाता है कि खसरा नम्बर 942 पर पिछले कई वर्षों से कुछ लोगों ने अवैैध कब्जा कर रखा है। यह जमीन नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की है। यहां पर लोग अपने पशु बांधकर मोटी कमाई कर रहे हैं। प्राधिकरण अफसरों का कहना है कि चारदीवारी बनाकर हमेशा के लिए इस जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया जाए। Noida News :
गुस्सा हावी : कैब ड्राइवर ने सिर पर मारा पेचकस, 50 रुपये के चक्कर में सिर पर मारी ईंट
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।