Thursday, 2 January 2025

Big Alert: बाजार, टयूशन व काम पर गई नाबालिग लड़कियां लापता, 5 का अपहरण

Noida Crime News :  (चेतना मंच)। नोएडा व ग्रेटर नोएडा से नाबालिग लड़कियों के लापता व अपहरण होने की घटनाओं…

Big Alert: बाजार, टयूशन व काम पर गई नाबालिग लड़कियां लापता, 5 का अपहरण

Noida Crime News :  (चेतना मंच)। नोएडा व ग्रेटर नोएडा से नाबालिग लड़कियों के लापता व अपहरण होने की घटनाओं ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। नोएडा व ग्रेटर नोएडा से रोजाना औसतन 6 से 8 नाबालिग लड़कियां या तो लापता हो रही हैं या उनका अपहरण किया जा रहा है। विभिन्न थाना क्षेत्र से आए दिन नाबालिग किशोरिया गायब हो रही हैं। अलग-अलग थाना क्षेत्र से आठ नाबालिग किशोरियां लापता हो गई। पांच किशोरियों के परिजनों ने युवकों के खिलाफ नामजद अपहरण का मामला दर्ज कराया है।थाना फेस वन क्षेत्र के हरौला गांव में किराए पर रहने वाले दिनेश (काल्पनिक नाम) ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनकी नाबालिक बेटी 18 फरवरी को घर से बिना बताए कहीं चली गई। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। काफी तलाश करने पर भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।

रोज गायब हो रही लड़कियां Noida Crime News 

थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के गिझोड गांव निवासी नरेश (काल्पनिक नाम) ने बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी घर से ट्यूशन पढऩे के लिए निकली थी। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी। उन्होंने अपनी बेटी की काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थाना बिसरख में सुनीता (काल्पनिक नाम) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी 13 वर्षीय से बेटी एस डीवानों सोसायटी में काम करती थी। वह 20 फरवरी की शाम को सोसाइटी में काम करने के बाद घर के लिए निकली लेकिन घर नहीं पहुंची।थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-37 स्थित हरिजन बस्ती में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी 15 फरवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई किशोरी के पिता ने पड़ोस में रहने वाले प्रियांशु के खिलाफ अपनी बेटी को बहला फुसलाकर भाग ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के शहर में ED की बड़ी रेड, मच गया हडक़ंप

नाबालिग लड़कियों के लापता व अपहरण होने की घटनायेँ बढ़ी

थाना बिसरख क्षेत्र के जलालपुर गांव में किराए पर रहने वाले मनोज (काल्पनिक नाम) ने बताया कि 11 फरवरी को उसके पड़ोस में रहने वाले राजेश की पत्नी उसके घर आई और उनकी 14 वर्ष से बेटी को घूमने के बहाने घर से बुलाकर अपने साथ ले गई। उन्होंने आरोप लगाया कि राजेश व उसकी पत्नी ने अपने बेटे शिवा के साथ उसकी बेटी को भगा दिया। उसने जब इस संबंध में राजेश व उसकी पत्नी से बात की तो उन्होंने कोई पुलिस कार्रवाई न करने की बात कह कर उसकी बेटी को 2 दिन के भीतर वापस घर पहुंचने की बात कहीी। उसके बाद पति-पत्नी कैमरा छोडक़र फरार हो गए। इसी थाना क्षेत्र के ग्राम शाहबेरी में रहने वाली सलमा (काल्पनिक नाम) ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला सलमान नाम का युवक उनकी नाबालिक बेटी को बहला फुसलाकर कर अपने साथ भाग ले गया है।थाना सूरजपुर क्षेत्र के गुलिस्तानपुर गांव में किराए पर रहने वाले प्रवेश (काल्पनिक नाम) ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाला सुमित नामक युवक उनकी नाबालिक बेटी को बहला फुसलाकर कर भगा ले गया।वहीं थाना कासना क्षेत्र के कस्बे में रहने वाली पिंकी (काल्पनिक नाम) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 6 फरवरी को उनके पड़ोस में रहने वाला अरुण नामक युवक उनकी 15 वर्षीय बेटी को भगा कर ले गया। पुलिस ने बताया कि पीडि़तों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।Noida Crime News

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए खुशखबरी, RRTS से जोड़ने के लिए 3 रूट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post