Sunday, 1 December 2024

नोएडा एयरपोर्ट के पास घर बसाने का एक और मौका, बसाए जाएंगे 4 नए सेक्टर

Noida Airport : उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ के ड्रीम्स प्रोजेक्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के पास…

नोएडा एयरपोर्ट के पास घर बसाने का एक और मौका, बसाए जाएंगे 4 नए सेक्टर

Noida Airport : उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ के ड्रीम्स प्रोजेक्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के पास यदि आप अपना घर बसाने का सपना पूरा करना चाहते हैं तो आपका यह सपना जल्द ही पूरा हो सकता है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास चार सेक्टर बसाने जा रहा है। इन नए सेक्टरों में आवासीय और बहुद्देश्यीय दोनों ही तरह के होंगे। YEIDA ने नए सेक्टरों को बसाने का तेज कर दिया है।

Noida Airport News Update

आपको बता दें कि पिछले दिनों यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास आवासीय प्लॉटों की योजना निकाली थी। इस योजना के तहत 1184 आवासीय प्लॉटों का आवं​टन किया जा चुका है। यीडा की यह योजना लोगों को इतनी ज्यादा पसंद आई थी कि करीब डेढ़ लाख लोगों ने प्लॉटों की आवासीय योजना के लिए आवेदन किया था। अब इस योजना के बाद यीडा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास नए सेक्टर बसाने पर काम कर रहा है।

यह होगा इन सेक्टरों का नाम

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास चार नए सेक्टर बसाने के लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है, जिसके पंद्रह दिनों में पूर्ण होने की संभावना है। सर्वे पूरा होने के बाद भूमि अधिग्रहण के लिए जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इन सेक्टरों का नाम सेक्टर-5, 6, 7 व 8 होगा। सेक्टर- 5 आवासीय, सेक्टर 6 औद्योगिक तथा सेक्टर 7 व 8 बहुउद्देशीय होंगे। योजना के तहत बहुउद्देशीय सेक्टर में आवासीय, औद्योगिक, संस्थागत आदि गतिविधियां एक साथ संचालित की जाएंगी, इससे इस सेक्टर में रहने वाले लोगों को आवास सहित अन्य सुविधाओं के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।

कितना होगा नए सेक्टरों का क्षेत्रफल

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सूत्रों के अनुसार, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बसने वाले चारों सेक्टरों के लिए निर्धारित क्षेत्रफल के मुताबिक सेक्टर पांच का क्षेत्रफल 942 एकड़, सेक्टर छह का क्षेत्रफल 859 एकड़, सेक्टर सात का क्षेत्रफल 1167 एकड़ तथा सेक्टर आठ का क्षेत्रफल 810 एकड़ होगा।

भूखंडों की योजना लाने की तैयारी

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिरकण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया के अनुसार, यीडा के सेक्टर-5 के रूप में विकसित किए जाने वाले नए आवासीय सेक्टर में यमुना प्राधिकरण 2000 भूखंडों की योजना लाएगा। इस सेक्टर में 50 फीसदी में आवासीय भूखंडों की योजना है, जबकि 50 फीसदी में ग्रुॅप हाउसिंग की योजना लाई जाएगी।

नोएडा के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित, DM ने दिए आदेश, कब तक हैं छुट्टियां

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post