11 जनवरी को झूमेगा नोएडा, पंजाबी गीतों और भंगडा का होगा संगम

11 जनवरी को झूमेगा नोएडा, पंजाबी गीतों और भंगडा का होगा संगम
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 JAN 2024 06:01 PM
bookmark

Noida News : उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी नोएडा में 11 जनवरी की शाम बेहद ही सुहानी होने वाली है। इस दिन नोएडा में एक विशेष आयोजन हो रहा है। लोहडी पर्व के उपलक्ष्य में होने वाले रंगारंग कार्यक्रम के दौरान पूरा नोएडा पंजाबी गीतों और भंगडा का अनोखा संगम होगा।

Noida News in hindi

मंगलवार को नोएडा पंजाबी एकता समिति की ओर से आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए ​समिति के वीरेन्द्र मेहता अध्यक्ष, नरेन्द्र चोपडा महासचिव, सांसद प्रतिनिधि एवं संरक्षक संजय बाली ने बताया कि नोएडा के सेकटर 51 स्थित वेडिंग विला में 11 जनवरी 2024 को लोहड़ी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप सें नोएडा के सांसद डा. महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, मनजिंदर सिंह सिरसा और कई वरिष्ठ गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम सायंः 7 बजे से प्रारंभ होगा।

उन्होंने बताया कि इस दौरान सांस्कृति कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा। जिसमें लोहड़ी के गीत और पंजाबी गीतों का संगम एवं भंगडा होगा। संगीतकार हरलीन सिंह, धीरज भंडारी पॉप स्टार टी-सीरीज जी म्यूजिक के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि संस्था का उद्देश्य समाज को एक साथ लेकर चलना जरूरतमंद परिवारों की मदद करना, आने वाले समय में 11 कन्याओं का विवाह कराना है। नोएडा गौतमबुद्धनगर में संस्था को जो भी कार्य समाज के उत्थान के लिए करने होगे हम मिलकर करेंगे। संस्था में लगभग इस समय 1500 से अधिक परिवार सदस्य है। आने वाले समय में हमारा लक्ष्य 2000 से ऊपर सदस्य बनाने का होगा।

प्रेसवार्ता में विनीत मेहता वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गौरव चाचरा कोषाध्यक्ष, नवीन सोनी उपाध्यक्ष, अतुल सहगल उपाध्यक्ष, सुनील मेहता, बी.के. मेहता, राजीव गुप्ता, सतीष मेहता, जसविन्दर सिंह, सतपाल सचदेवा, अश्विनी छाबरा, एस.पी. आनंद, रंजन ठुकराल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बेटी के लिए सौदे पटाती थी मां, नोएडा पुलिस ने किया हनीट्रैप गैंग का खुलासा

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

नोएडा में नामी न्यूज चैनल के Anchors को मिली जान से मारने की धमकी, 48 घंटे का दिया समय

धमकी देने वाले ने Anchors और उनके परिवार को 48 घंटे में खत्म करने की बात कही है

नोएडा में नामी न्यूज चैनल के Anchors को मिली जान से मारने की धमकी, 48 घंटे का दिया समय
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 JAN 2024 04:15 PM
bookmark
Noida News : नोएडा स्थित एक नामी न्यूज चैनल के Anchors को जान से मारने की धमकी मिली है , धमकी देने वाले ने Anchors और उनके परिवार को 48 घंटे में खत्म करने की बात कही है । नोएडा की फिल्म सिटी में एक प्रतिष्ठित न्यूज चैनल  के Anchors को धमकी मिली है। दरअसल Anchors और उनके परिवार को 48 घंटे के भीतर जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी का पहला कॉल सोमवार को कार्यालय के लैंडलाइन नंबर पर दोपहर 2:45 पर आया था ।

3 बार आया धमकी भरा कॉल

वहीं दूसरा कॉल दोपहर 3 बजकर 27 मिनट पर आया। जिसे रिसेप्शन पर बैठे व्यक्ति  ने उठाया। जिसके बाद कॉल करने वाले ने न्यूज एंकर को मारने की बात कही। वहीं कॉल करने वाला आरोपी यहीं नहीं रुका उसने तीसरी बार फिर से 5 बजकर 4 मिनट फोन मिलाया औऱ फिर से धमकी देकर फोन काट दिया।

आगरा के पुलिस कमिश्नर का तबादला, योगी सरकार ने बदले 6 IPS अफसर

Noida News

नोएडा पुलिस को दर्ज कराई शिकायत

नोएडा स्थित इस न्यूज चैनल को आरोपी ने सभी कॉल एक ही नंबर से किए थे। पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए न्यूज चैनल के प्रबंधन ने नोएडा सेक्टर 62 पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही घटना की पूरी जानकारी देते हुए SHO से आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। नोएडा पुलिस काल डीटेल के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।

बन ठन कर लड़की से दोस्ती करने पहुंचा था शख्स, इज्जत और लाखों रुपये लुटवाकर वापस लौटा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

सर्द हवाओं ने बढ़ा दी नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत दिल्ली-एनसीआर में कंपकपी

सर्द हवाओं ने बढ़ा दी नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत दिल्ली-एनसीआर में कंपकपी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 JAN 2024 03:52 PM
bookmark
Noida News : दिल्ली नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। मंगलवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में सर्द हवाओं ने कंपकपी और बढ़ा दी है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदल गया है।

Noida News

अब नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दोहरी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। ताजा जानकारी के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

एनसीआर समेत यूपी के विभिन्न हिस्सों में बारिश होगी

9 जनवरी से उत्तर पश्चिम भारत के इलाकों पर एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देगा। इसकी वजह से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली एनसीआर समेत यूपी के विभिन्न हिस्सों में बारिश होगी। हालांकि, कुछ इलाकों में घने बादल भी छाए रहेंगे। इस समय लक्षद्वीप पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं पंजाब के कुछ हिस्सों में सोमवार और मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। बता दें कि दिल्ली में पहले आठ जनवरी को हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही थी। हालांकि मौसम विभाग ने अब मंगलवार यानी नौ जनवरी को हल्की बारिश का अनुमान लगाया है।

Noida News

एनसीआर में न्यूनतम तापमान में होगा बदलाव

बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदलेगा। ऐसे में तापमान में थोड़ी बढ़ोत्तरी का भी अनुमान है। इससे लोगों को ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। आईएमडी के अनुसार अगले छह दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान नौ से 10 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है।

पूरे उत्तर भारत में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज

डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग ने विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 9 जनवरी से उत्तर पश्चिम भारत के इलाकों पर एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देगा। इसकी वजह से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली एनसीआर समेत यूपी के विभिन्न हिस्सों में बारिश होगी। हालांकि, कुछ इलाकों में घने बादल भी छाए रहेंगे। इस समय लक्षद्वीप पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।

बेटी के लिए सौदे पटाती थी मां, नोएडा पुलिस ने किया हनीट्रैप गैंग का खुलासा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।