नोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन: तमंचे के साथ 4 बदमाश गिरफ्तार

पुलिस का दावा है कि ये आरोपी संदिग्ध हालात में घूम रहे थे और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश कर दिया गया है।

नोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन
नोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar02 Jan 2026 01:14 PM
bookmark

Noida News : नोएडा में अवैध हथियारों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चार युवकों को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि ये आरोपी संदिग्ध हालात में घूम रहे थे और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश कर दिया गया है।

सेक्टर-20: तिकोनिया पार्क के पास पकड़ा गया आरोपी

थाना सेक्टर-20 पुलिस टीम गश्त पर थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि सेक्टर-27 स्थित तिकोनिया पार्क के पास एक युवक अवैध हथियार के साथ खड़ा है। मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी कर युवक को हिरासत में लिया। तलाशी में उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम अमीन (निवासी छलेरा) बताया।

सेक्टर-113: सेक्टर-71 अंडरपास के पास संदिग्ध हरकत

थाना सेक्टर-113 पुलिस के मुताबिक सेक्टर-71 अंडरपास/श्मशान घाट के पास सर्विस रोड पर एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और तेजी से निकलने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसे रोका और तलाशी ली। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। आरोपी ने अपना नाम विनय सेमल्टी (जनपद टिहरी गढ़वाल का निवासी) बताया। पूछताछ में उसने कहा कि वह हथियार “लोगों को डराने” के लिए अपने पास रखता था।

सेक्टर-49: सेक्टर-50 बिजलीघर के पास गिरफ्तारी

थाना सेक्टर-49 पुलिस ने सेक्टर-50 बिजलीघर के पास से श्याम (पुत्र रामकिशोर) को दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से तमंचा और कारतूस मिले। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह “रुतबा दिखाने” के लिए हथियार रखता था।

जारचा: ग्राम छोलस के पास से आरोपी गिरफ्तार

नोएडा के ग्रामीण क्षेत्र में थाना जारचा पुलिस ने ग्राम छोलस के पास से आकिल को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है और वह पहले भी जेल जा चुका है। Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नोएडा को मिला पहला क्लॉक टावर, सेक्टर-128 में बना नया लैंडमार्क

अधिकारियों के मुताबिक यह क्लॉक टावर करीब 30 लाख रुपये की लागत से तैयार किया गया है और इसकी डिजाइन मैंगलोर के प्रसिद्ध क्लॉक टावर से प्रेरित है। प्राधिकरण का दावा है कि यह संरचना नोएडा के इस हिस्से को एक अलग पहचान देगी और आने वाले समय में यह नई शहरी पहचान (लैंडमार्क) के रूप में उभरेगा।

हाजीपुर अंडरपास के पास बना क्लॉक टावर
हाजीपुर अंडरपास के पास बना क्लॉक टावर
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar02 Jan 2026 12:29 PM
bookmark

Noida News : नए साल के पहले ही दिन नोएडा प्राधिकरण ने शहर को विकास और संवेदनशीलता दोनों मोर्चों पर नई पहचान देने की पहल की। एक तरफ नोएडा को पहली बार अपना क्लॉक टावर मिला, तो दूसरी ओर कड़कड़ाती ठंड में शहर की सेवाओं में जुटे संविदा कर्मियों को कंबल वितरित कर राहत पहुंचाई गई। साथ ही निवेश को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में उद्यमियों को आवंटन पत्र भी जारी किए गए।

सेक्टर-128 में बना नोएडा का पहला क्लॉक टावर

नोएडा की खूबसूरती और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए सेक्टर-128 स्थित हाजीपुर अंडरपास के पास नवनिर्मित क्लॉक टावर का लोकार्पण किया गया। अधिकारियों के मुताबिक यह क्लॉक टावर करीब 30 लाख रुपये की लागत से तैयार किया गया है और इसकी डिजाइन मैंगलोर के प्रसिद्ध क्लॉक टावर से प्रेरित है। प्राधिकरण का दावा है कि यह संरचना नोएडा के इस हिस्से को एक अलग पहचान देगी और आने वाले समय में यह नई शहरी पहचान (लैंडमार्क) के रूप में उभरेगा। नए साल की पहल केवल सौंदर्यीकरण तक सीमित नहीं रही। प्राधिकरण ने निवेश के जरिए स्थानीय रोजगार बढ़ाने के उद्देश्य से उद्यमियों को आवंटन पत्र जारी किए।

ठंड में श्रमिकों के लिए राहत कदम

विकास कार्यों के साथ मानवीय पहलू को भी प्राथमिकता देते हुए नोएडा प्राधिकरण ने उद्यान विभाग और जन स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत लगभग 150 संविदा कर्मियों को कंबल वितरित किए। प्राधिकरण का कहना है कि शहर को स्वच्छ, व्यवस्थित और हराभरा बनाए रखने में जुटे श्रमिकों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना भी उनकी जिम्मेदारी है। Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

गौतमबुद्ध नगर में 1000 रजिस्ट्रियां रडार पर, आयकर विभाग ने तेज की जांच

इस ई-स्क्रूटनी के बाद नोएडा–ग्रेटर नोएडा की रियल एस्टेट गतिविधियों पर निगरानी और सख्त हो गई है। संदिग्ध प्रविष्टियों वाले मामलों में केवल कागजी जांच ही नहीं, बल्कि खरीदार–विक्रेता की सही पहचान सुनिश्चित करने के लिए समानांतर सत्यापन (पैरलल वेरिफिकेशन) भी तेज कर दिया गया है।

नोएडा–ग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी ट्रांजैक्शन पर निगरानी और कड़ी
नोएडा–ग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी ट्रांजैक्शन पर निगरानी और कड़ी
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar02 Jan 2026 11:12 AM
bookmark

Noida News : उत्तर प्रदेश को सबसे अधिक राजस्व देने वाला गौतमबुद्ध नगर अब संपत्ति रजिस्ट्रेशन की बड़ी जांच के केंद्र में आ गया है। गौतमबुद्ध नगर जिले की 1,000 से ज्यादा रजिस्ट्रियां आयकर विभाग की निगरानी में हैं, क्योंकि बैनामा दस्तावेजों में पहचान और तकनीकी स्तर पर गंभीर गड़बड़ियां सामने आई हैं। जांच का सबसे बड़ा फोकस नोएडा–ग्रेटर नोएडा पर है, जहां रियल एस्टेट लेन-देन का दबाव और वॉल्यूम सबसे ज्यादा रहता है। सूत्रों के अनुसार, रजिस्ट्री कार्यालय द्वारा जमा SFT (वित्तीय लेन-देन विवरण) की एंट्रीज मिलान के दौरान कई मामलों में पैन–आधार नंबर गलत पाए गए या दोनों का आपस में मेल नहीं बैठा। ऐसे दस्तावेजों पर रजिस्ट्री कार्यालय से जवाब मांगा गया है और साथ ही खरीदार–विक्रेता की पहचान की पैरलल वेरिफिकेशन प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है।

कानपुर–लखनऊ से हो रही ई-पड़ताल

जांच की कमान कानपुर स्थित इंटेलिजेंस एंड क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन (ICI) यूनिट ने संभाल ली है। रजिस्ट्री दस्तावेज पूरी तरह ऑनलाइन होने के चलते लखनऊ और कानपुर में बैठे अधिकारी डिजिटल ट्रेल के आधार पर फाइल-दर-फाइल छानबीन कर रहे हैं। इस ई-स्क्रूटनी के बाद नोएडा–ग्रेटर नोएडा की रियल एस्टेट गतिविधियों पर निगरानी और सख्त हो गई है। संदिग्ध प्रविष्टियों वाले मामलों में केवल कागजी जांच ही नहीं, बल्कि खरीदार–विक्रेता की सही पहचान सुनिश्चित करने के लिए समानांतर सत्यापन (पैरलल वेरिफिकेशन) भी तेज कर दिया गया है।

सर्वर शिफ्टिंग के बाद पकड़ी रफ्तार

सूत्रों के अनुसार, नवंबर में मेघराज क्लाउड को नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड से जोड़ने की प्रक्रिया के चलते जांच की रफ्तार कुछ समय के लिए थमी रही। सर्वर माइग्रेशन पूरा होते ही दिसंबर से ई-जांच दोबारा तेज कर दी गई है। अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रजिस्ट्री रिकॉर्ड के जरिए पुराने और नए, दोनों तरह के संदिग्ध मामलों की एक साथ गहन पड़ताल की जा रही है।

नोएडा में रोज 100+ रजिस्ट्रियां

बता दें कि गौतमबुद्ध नगर और खासकर नोएडा में प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन की रफ्तार हर दिन तेज रहती है। आंकड़ों के मुताबिक जिले में रोजाना 100 से अधिक रजिस्ट्रियां दर्ज होती हैं। नई तकनीक ने आयकर विभाग की ई-पड़ताल को ज्यादा तेज और अधिक सटीक बना दिया है। अधिकारियों का कहना है कि इस कवायद का मकसद रजिस्ट्री सिस्टम में पारदर्शिता, जवाबदेही और डेटा-आधारित निगरानी बढ़ाना है, ताकि गलत पहचान, गलत प्रविष्टि या संदिग्ध लेन-देन पर समय रहते कार्रवाई हो सके। Noida News

संबंधित खबरें