Sunday, 2 March 2025

नोएडा हिन्‍दी खबर, 31 जनवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा…

नोएडा हिन्‍दी खबर, 31 जनवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 31 जनवरी को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “मल्टीलेवल पार्किंग की छत पर बनेंगे होटल” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर-18 स्थित मल्टीलेवल कार पार्किंग की छत पर होटल-रेस्तरां और लॉन बनेंगे। कार पार्किंग काफी अधिक उपयोगिता में नहीं आई। इस कारण नोएडा प्राधिकरण उपरोक्त के किराये से खर्च निकालना चाह रहा है। छह मंजिला कार पार्किंग में गाड़ियों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। हालांकि काफी मशक्कत के बाद भी पार्किंग के लिए वाहन नहीं आ रहे हैं। इसके लिए पार्किंग संचालक की ओर से सेक्टर-18 मार्केट और आसपास काफी कड़ाई भी की जा रही है ताकि लोग अपने वाहन यहां लगा सकें। वहीं, पार्किंग की छत पर करीब 10 हजार वर्गमीटर खाली जगह है। यहां होटल, सेक्टर-18 स्थित मल्टीलेवल पार्किंग। अमर उजाला रेस्तरां और लॉन आदि बनने पर उसके किराये से प्राधिकरण को अच्छी आमदनी हो सकती है।

अंतिम फैसला होने के बाद प्राधिकरण की ओर से इसका टेंडर निकाला जाएगा। टेंडर निकालने के बाद पूरा सेटअप लगाने में खर्च भी होगा। संभावना है कि इसे इस प्रकार के मॉडल पर दिया जाए कि प्राधिकरण का पैसा खर्च न हो। इसके लिए प्राधिकरण की टीम अध्ययन करेगी। इसकी रिपोर्ट सीईओ को दी जाएगी। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने बताया कि मल्टीलेवल कार पार्किंग की छत पर खाली जगह प्रयोग में लाकर किराया निकालने की कवायद की जा रही है। यहां होटल-रेस्तरां आदि किराये पर दिए जाने की योजना है। इससे प्राधिकरण को आमदनी होगी। इसके लिए टीम को अध्ययन के लिए कहा गया है।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “रास्ता मांगने पर दबंगों ने दो युवकों को मारी गोली, घायल, मामूरा गांव की घटना, निजी अस्पताल में युवकों का चल रहा इलाज” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि मामूरा गांव में रास्ता मांगने पर दबंगों ने सरेआम दो युवकों के पैर में गोली मार दी। बुधवार देर रात को हुई इस घटना के बाद दोनों घायलों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में कोतवाली फेज थ्री पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घटना में शामिल विशाल व रवि को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी अभी फरार है। बहलोलपुर गांव निवासी रोहित यादव प्लॉट से मिट्टी, कूड़ा उठाने का काम करता है। रोहित बुधवार रात को अपने ट्रैक्टर चालक ध्रुव के साथ मामूरा गली नंबर सात में खाली प्लॉट से कूड़ा उठाने के लिए जा रहा था। गली में मामूरा निवासी आजाद बैंसला अपने साथियों के साथ कार से जा रहा था। रोहित ने कार चालक से रास्ता देने के लिए कहा तभी आजाद व उसके साथियों ने बदसलूकी करनी शुरू कर दी। इसके बाद आजाद और उसके साथी अपने घर पर गए। वहां से वे अवैध हथियार और लाठी डंडा लेकर आए और रोहित व ध्रुव पर हमला कर दिया। आरोप है कि दोनों युवकों को जमीन पर लिटाकर पैर में, गोली मार दी। आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में एसीपी प्रथम राजीव गुप्ता का कहना है कि. कोतवाली फेज थ्री पुलिस ने आजाद समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

Hindi News:

अमर उजाला ने 31 जनवरी 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “निवेश के नाम पर बुजुर्ग से 1.10 करोड़ रुपये की ठगी” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि बिल्डर प्रोजेक्ट में निवेश के नाम पर एक बुजुर्ग व दुबई में रहने वाले उनके बेटे से 1.10 करोड़ रुपये की जालसाजी का मामला सामने आया है। मामले में कोर्ट के आदेश पर बिल्डर ग्रुप के निदेशक • समेत अन्य लोगों के खिलाफ कोतवाली सेक्टर-39 में मुकदमा दर्ज किया गया है। – पुलिस मामले की जांच कर रही है। एटीएस वनः हेमलेट सोसाइटी निवासी बीके चतुर्वेदी (84) ने कोर्ट में अर्जी दी। बताया कि बेटा राजकिशोर चतुर्वेदी दुबई में रहता है। वर्ष 2012 में मेसर्स रियलटी बीजन इंफ्राजोन के निदेशक सिरसिज अरोड़ा से फ्लैट बुक कराया था। इसी दौरान सिरसिज व इसके साथियों ने पीड़ित की जमापूंजी के बारे में पता लगा लिया। फिर बिल्डर प्रोजेक्ट में निवेश के नाम पर मुनाफे का झांसा दिया।, इसके बाद एक करोड़ 10 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर मेसर्स रियलटी बीजन इंफ्राजोन के निदेशक सिरसिज अरोड़ा, दीपक चंद्र, राहुल चौहान, ब्रह्म सिंह, विशाल मित्रा, मीनू जैन अरोड़ा, बंटी समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 31 जनवरी 2025 का प्रमुख समाचार “बाटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक एक्वा लिंक लाइन का होगा टोपोग्राफी सर्वेक्षण, एक्वा लिंक लाइन मेट्रो का निर्माण कार्य वर्ष के अंत तक शुरू किया जाएगा” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि बाटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 एक्या लिंक लाइन मेट्रो का निर्माण कार्य इस वर्ष के अंत तक शुरू किया जा सकता है, क्योंकि नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (एनएमआरसी) जल्द परियोजना का टोपोग्राफी (स्थलाकृति) सर्वेक्षण शुरू कराने जा रही है। इस सर्वेक्षण के जरिये जमीन की ऊंचाई, गहराई, आकार और स्थान का पता चलेगा, जिसके आधार पर परियोजना का ड्राइंग डिजाइन तैयार किया जाएगा। इसी ड्राइंग डिजाइन को मिनस्ट्री आफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स (एमओयूएचए) से अनुमति ली जाएगी। इस अनुमति के बाद लिंक लाइन निर्माण का टेंडर जारी होगा। बता दें कि परियोजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) केंद्र सरकार के पास पहले से विचाराधीन है, जिस पर मांगी गई जानकारी एनएमआरसी प्रबंधन की ओर से हाल में भेजी जा चुकी है। केंद्र सरकार से डीपीआर को फाइनल अप्रूवल मिलने के बाद टेंडर और कंपनी को काम अवार्ड करने में करीब करीब छह माह का समय लग जाएगा। ऐसे में निर्माण कार्य वर्ष के अंत तक शुरू होगा।

एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक डा लोकेश एम ने बताया कि यह लिंक लाइन 11.56 किमी की होगी। इसकी डीपीआर प्रदेश कैबिनेट से अप्रूवल के बाद केंद्र को भेज दिया गया है। अगले कुछ माह में केंद्र से मंजूरी मिल जाएगी। यह रूट पांच साल में बनकर तैयार होगा। रोजाना करीब 1.25 लाख लोग इस लिंक लाइन का प्रयोग करेंगे। इसके निर्माण में करीब 2,254.35 करोड़ रुपए खर्च होंगे। रूट के संचालन के साथ बाटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो का सबसे बड़ा इंटर चेंज होगा। यहां से दिल्ली के द्वारका से नोएडा के सेक्टर-62 तक चलने वाली ब्लू लाइन और बाटेनिकल गार्डन से जनकपुरी तक जाने वाली मजेंटा लाइन है। नया लिंक बनने से मजेंटा और ब्लू लाइन के यात्रियों को नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे के किनारे बसे सेक्टर, सोसायटी, आफिस या ग्रेटर नोएडा जाने में फायदा होगा। वर्तमान में नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन मेट्रो से कनेक्ट है। यह लाइन सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा डिपो तक है। पूरा ट्रैक 29.707 किमी का है। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) के सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के ब्लू लाइन को जोड़ता है। मुसाफिर को इस इंटरचेंज के लिए करीब 300 मीटर पैदल चलना पड़ता है। नए लिंक बनने से ऐसा नहीं होगा। डीएमआरसी की नोएडा में दो लाइन है। पहला ब्लू लाइन, जो दिल्ली के द्वारका से नोएडा के सेक्टर-62 और मजेंटा लाइन नोएडा के बाटेनिकल गार्डन से जनकपुरी तक है।

दैनिक जागरण के 31 जनवरी 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “यमुना प्राधिकरण की पांच प्लाट स्कीमों का 6 से 10 फरवरी के बीच होगा ई-आक्शन” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि यमुना अथारिटी पिछले दिनों निकाली गई पांच प्लाट स्कीमों का ई-आक्शन छह से 10 फरवरी के बीच करेगी। इनमें कुछ स्कीम का ई-आक्शन दिसंबर में किया जाना था वहीं कुछ का ई-आक्श जनवरी में, लेकिन किन्हीं कारणों से ई-आक्शन नहीं हो पाया। इसके चलते इनकी अब नई तारीखें तय कर दी गई हैं। अथारिटी के अधिकारियों के अनुसार, होटल और फ्लू स्टेशन की स्कीम का ई-आक्शन 6 फरवरी को होगा। ग्रुप हाउसिंग नर्सिंग होम व हास्टिपल की स्कीम का ई-आक्शन सात फरवरी को किया जाएगा। इसके अलावा 10 फरवरी को मेडिकल डिवाइस पार्क की प्लाट स्कीम का ई-आक्शन होगा। बता दें कि ग्रुप हाउसिंग में 19 प्लाटों की स्कीम निकाली गई थी, इनमें से छह योजनाओं के लिए ई-आक्शन किया जाएगा। बाकी प्लाटों पर तीन से कम आवेदक होने की वजह से आवंटन नहीं किया जा सकेगा। नर्सिंग होम, हास्पिटल की स्कीम में 4 प्लाटों की स्कीम निकाली गई थी। जिसमें से एक प्लाट का आवंटन किया जाएगा। मेडिकल डिवाइस पार्क में 22 प्लाटों का आवंटन किया जाएगा। फ्यूल स्टेशन के लिए चार प्लाट निकाले गए थे। इनमें से एक प्लाट का आवंटन ई-आक्शन के माध्यम से किया जाएगा। होटल स्कीम में 12 प्लाट निकाले गए थे। इनमें से चार प्लाटों का ई-आक्शन किया जाएगा।

दैनिक जागरण के 31 जनवरी के अंक में “पुश्ता रोड को एनएच घोषित करने के लिए एनओसी का इंतजार” शीर्षक से भी समाचार प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्‌डा तक सड़क की नई कनेक्टिविटी देने के लिए यमुना तटबंध सड़क (पुश्ता रोड) को राष्ट्रीय राजमार्ग डा. लोकेश एम नौ (एनएच-नौ) जागरण आर्काइव से जोड़ने की योजना नोएडा प्राधिकरण की है, लेकिन यह योजना तभी फलीभूत होगी जब उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पुश्ता रोड को एनएच घोषित कर दिया जाए। इसके लिए प्राधिकरण सीईओ डा लोकेश एम उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर पुश्ता रोड को एनएच घोषित करने का आग्रह कर चुके है। लोक निर्माण विभाग आग्रह स्वीकार कर जिलाधिकारी समेत उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग से पुश्ता रोड से संबंधित जानकारी व एनओसी मांगी थी, लेकिन उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की ओर से अभी तक पुश्ता रोड की एनओसी लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध नहीं हो सकी है। इससे इस परियोजना को अमल में नहीं लाया जा सका है। शुक्रवार को सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर सीईओ डा लोकेश एम के साथ लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और एनएचएआइ की ओर से परियोजना के लिए प्राधिकरण में अटैच की गई कंसल्टेंट कंपनी के प्रतिनिधि शामिल होंगे, जो इस परियोजना को धरातल पर उतारने में आने वाली अड़चन पर वार्ता करेंगे।

प्राधिकरण सीईओ डा लोकेश एम ने बताया कि एनएचएआइ चेयरमैन से यमुना तटबंध सड़क (लिंक रोड) को लेने के लिए बार-बार आग्रह किया जा रहा था। उन्होंने एक कंसल्टेंट कंपनी प्राधिकरण के साथ अटैच की है। वह परियोजना पर काम करेगी। पीडब्ल्यूडी एनएच घोषित करने को तैयार है, लेकिन उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की एनओसी अभी नहीं मिली है, जिसे लेकर शुक्रवार की बैठक में वार्ता होगी। नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया (एचएचएआइ) तब तक मंजूरी नहीं दे सकती जब तक प्रदेश सरकार से एनएच में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा नहीं कर दी जाती। कंसल्टेंट कंपनी को प्राधिकरण के साथ परियोजना पर काम करने के लिए अटैच किया जा चुका है। जो नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के समानांतर नया एक्सप्रेस-वे बनाने की तैयारी शुरू कर चुकी है। परियोजना पूरी होने से उन 10 लाख वाहनों को सीधा लाभ मिलेगा, जो प्रतिदिन नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के रास्ते आते जाते है, जाम में जूझकर परेशान होते हैं। जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का निर्माण करीब करीब पूरा हो चुका है, संभवतः अप्रैल में इसका संचालन शुरू किया जा सकता है। इसके बाद नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर यातायात भार दोगुना होने की बात कही जा रही है। इसलिए समस्या को ध्यान में रखकर प्राधिकरण की ओर से नई कनेक्टिविटी की संभावना को तलाशा जा रहा था। बार बार यमुना तटबंध सड़क (लिंक रोड) को एक्सप्रेस-वे के समानांतर एक्सप्रेस-वे बनाने पर जोर दिया जा रहा है, जिससे नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे का यातायात भार कम किया जा सके, लेकिन प्राधिकरण के पास इतना फंड नहीं कि वह इस एक्सप्रेस-वे के समानांतर एक नया एक्सप्रेस-वे का निर्माण करा सके। एनएचएआइ से इसे लेने का आग्रह किया जाता है। जिससे नई कनेक्टिविटी समय से तैयार की जा सके।

Noida News:

नोएडा शहर की न्‍यूज, 30 जनवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post