Noida News : अयोध्या में आज (22 जनवरी) होने वाले श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम पर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था कायम करने के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे जनपद में पीएसी की 350 अतिरिक्त पुलिस बल, दो कंपनी और 4 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया है। गौतमबुद्धनगर जनपद को 3 सुपर जोन, 10 जोन, 26 सेक्टर में विभाजित किया है।
Noida News in hindi
स्नीफर डॉग व एएस चेक टीम, बम डिस्पोजल टीम के माध्यम से रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, मैट्रो स्टेशन, मॉल एवं बाजारों की चैकिंग कराई जा रही है। तैनात किए गए कमाण्डों टीम को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी की दशा में रखा गया है। 150 चार पहिया व 160 दुपहिया वाहन एवं डायल 112 के 116 वाहनो को स्थिति पर नजर रखने गस्त पर लगाया गया है।
इस दौरान यातायात व्यवस्या को सुचारू बनाये रखने के लिए 325 यातायात कर्मियों को तैनात किया गया है। अर्न्तराज्यीय सीमा पर 20 स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग करायी जा रही है। सभी धार्मिक स्थलों पर आयोजित होने वाले सभी कार्यकमों पर ड्यूटी लगाई गई है। असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए 60 टीमों का गठन कर सुबह 3 बजे से 6 बजे तक धार्मिक स्थलों के आस-पास चैकिंग कराई जा रही है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सोशल मीडिया सेल के माध्यम से नजर रखी जा रही है। सर्विलांस टीम के माध्यम से भी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। सभी अधिकारीगण लगातार गस्त पर रहकर अपने-अपने क्षेत्र की ड्यूटियों को चैक करते रहेंगे।
नोएडा पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने बताया कि अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान किसी भी तरह से शांति भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल और पीएसी के जवानों को तैनात कर दिया गया है। संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है।
राहगीरों को लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने बनाया लंगड़ा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।