Saturday, 16 November 2024

नोएडा से ठगी का बड़ा मामला, क्रेडिट कार्ड के जरिए ऐसे करता था ठगी

Noida News : बैंककर्मी बनकर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक जालसाज को थाना…

नोएडा से ठगी का बड़ा मामला, क्रेडिट कार्ड के जरिए ऐसे करता था ठगी

Noida News : बैंककर्मी बनकर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक जालसाज को थाना साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी जस्ट डायल पर कॉल कर डीएसए से क्रेडिट कार्ड धारकों का डाटा ले लेता था और उन्हें लुभावने ऑफर देकर उनके साथ जालसाजी करता था।

क्या है पूरा मामला? Noida News

साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने बताया कि 23 फरवरी को एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे फोन कर खुद को एक्सिस बैंक का कर्मचारी बताया। उसने उसके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाए जाने के नाम पर उससे गोपनीय जानकारी ले ली और 760205 रुपए की धोखाधड़ी की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की। विवेचना के दौरान गणेश नगर एक्सटेंशन शकरपुर दिल्ली निवासी राहत चौधरी का नाम प्रकाश में आया। मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी राहत चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए।

पूछताछ में राहत चौधरी ने बताया कि वह जस्ट डायल पर कॉल कर डीएसए से क्रेडिट कार्ड धारकों का डाटा ले लेता था। डाटा लेने के बाद वह लोगों को कॉल कर उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने सहित अन्य लुभाने ऑफर देकर उनसे ओटीपी ले लेता था। इसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड के पैसों को ब्लू स्टोन वॉलेट में ऐड करके ज्वेलरी आदि खरीद लेता था। धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देने के बाद वह उक्त सिम को तोड़कर फेंक देता था। पकड़े गए राहत चौधरी ने ठगी व धोखाधड़ी की कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। Noida News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, रोका जाएगा SC तथा ST एक्ट का दुरूपयोग

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post