Monday, 13 January 2025

बड़ी खबर : झगड़े के बाद दबंगों ने तीन छात्रों को कुचला, एक की मौत, गुस्साए छात्रों ने लगाया जाम

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से इस समय बड़ी खबर आ रही है। यहां नोएडा के छपरौली…

बड़ी खबर : झगड़े के बाद दबंगों ने तीन छात्रों को कुचला, एक की मौत, गुस्साए छात्रों ने लगाया जाम

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से इस समय बड़ी खबर आ रही है। यहां नोएडा के छपरौली में झगड़े के बाद दबंगों ने सरकारी स्कूल के तीन छात्रों को कार से कुचल दिया। इस घटना में एक छात्र की मौत हो गयी है। जबकि दो छात्रों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्र की मौत से गुस्साए नोएडा के सरकारी स्कूल के छात्रों ने सेक्टर-167 छपरौली में जाम लगा दिया।

नोएडा के सेक्टर167 में स्कूल जा रहे बाइक सवार तीन छात्रों को रोडरेज के विवाद में दबंगों ने कार से रौंद डाला । इस दुर्घटना में छात्र अमन की मौत हो गई । जबकि दो छात्र घायल हो गए। तीनों छात्र शहीद भगत सिंह स्कूल छात्र थे। डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्रा ने बताया की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी छात्र को पकड़ लिया है, साथ ही गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है। सेक्टर-167 छपरौली गांव के पास राज प्रधान चौक पर यह घटना घटितहुई है।

 

 

बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी दबंग छात्रों को हिरासत में ले लिया है।

नोएडा में बढ़ने लगे हैं गर्मी के तेवर, तोड़े सारे रिकॉर्ड

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो 

Related Post