Saturday, 25 January 2025

बड़ी खबर : नोएडा में प्राधिकरण और बिल्डरों के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा

Noida News : नोएडा में फ्लैट खरीदारों को फ्लैट के मालिकाना हक के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है।…

बड़ी खबर : नोएडा में प्राधिकरण और बिल्डरों के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा

Noida News : नोएडा में फ्लैट खरीदारों को फ्लैट के मालिकाना हक के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है। ऐसे में फ्लैट खरीदार काफी लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें अब तक मालिकाना हक नहीं मिल पाया है। ऐसे में फ्लैट खरीदारों का गुस्सा फूट पड़ा है। शनिवार को इस मुद्दे को लेकर 50 से अधिक सोसायटी के खरीदारों ने मैराथन मीटिंग की। जिसमें नोएडा की सोसाइटियों के समर्थन के साथ कार रैली निकालने निर्णय लिया गया है कि जो सेक्टर-75 से डीएम आवास तक 10 बजे निकाली जानी थी। हालांकि पुलिस ने धारा 163 लागू होने की वजह से इसकी इजाजत नहीं दी जिसके बाद गुस्साए फ्लैट खरीदारों ने बिल्डरों और प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क पर हंगामा करना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, उन्होंने अपने फ्लैट्स की पूरी कीमत चुका दी है लेकिन अब तक उन्हें मालिकाना हक (रजिस्ट्री) नहीं मिला है।

अभी तक नहीं मिला मालिकाना हक

सेक्टर 76 स्काई टेक सोसायटी के बाहर जमकर नारेबाजी और हंगामा कर रहे प्रदर्शनकारियों विभिन्न सोसायटी के खरीदार है उनका कहना है कि, उन्होंने अपने फ्लैट के लिए पूरा पैसा जमा कर दिया है, लेकिन उन्हें अभी तक मालिकाना हक नहीं मिला है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिल्डर और प्राधिकरण के बीच की दुश्मनी के कारण उन्हें अपने हक से वंचित किया जा रहा है। खरीद दारो का कहना है कि,  सबको पता है की रजिस्ट्री चालू हो गई है लेकिन हमारी रजिस्ट्री नहीं हो रही है,  कहीं पर बिल्डर अथॉरिटी पैसे नहीं दे रहा है इस कारण से रजिस्ट्री नहीं हो रही है,  कई सोसाइटी में बिल्डर हजार रुपए स्क्वायर फीट के हिसाब से पैसे मांग रहा है कि हमें अथॉरिटी कार्ड ड्यू चुकाना है जो की इल्लीगल है,  इस संबंध में अथॉरिटी का कहना है कि उसका कोई लेना-देना नहीं है।

बिल्डर मांग रहे रिश्वत

प्रदर्शन में भाग ले रहे हैं धनंजय कुमार राय कहते हैं कि हम लोग अथॉरिटी और बिल्डर की मनमानी से बहुत परेशान है,  रजिस्ट्री नहीं हो रही है और बिल्डर रिश्वत मांग रहा है हमें इतना पैसा दीजिए हमें अथॉरिटी को देना है,  लेकिन हमें बिल्डर और अथॉरिटी से कोई लेना-देना नहीं है.  हमें अपने फ्लैट्स का मालिकाना हक चाहिए,  इसीलिए धरना प्रदर्शन हम लोग आज कर रहे हैं.  हम लोग शांतिपूर्वक डीएम को ज्ञापन देने जा रहे थे लेकिन प्रशासन ने हमें रोक दिया है इसलिए हम लोग यहां बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं प्रशासन का कहना है कि यहीं पर अधिकारी आ रहे हैं और बातचीत होगी हम लोग कि सिर्फ इतनी सी मांग है कि जो पिछली मीटिंग में तय हुआ था उसमें क्या कार्रवाई हुई उसके बारे में लिखित में दे दें। Noida News

फूलों की खुशबू से महकेगा ग्रेटर नोएडा, तैयारियों में जुटा प्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post