Monday, 13 January 2025

Noida News : खान-पान व जीवनशैली में बदलाव से कम हो सकता है मधुमेह का खतरा : डा. हीना

Noida News :  नोएडा (चेतना मंच)। कैलाश अस्पताल के सभागार में मधुमेह के उपचार समाधान एवं सावधानी के विषय में…

Noida News : खान-पान व जीवनशैली में बदलाव से कम हो सकता है मधुमेह का खतरा : डा. हीना

Noida News :  नोएडा (चेतना मंच)। कैलाश अस्पताल के सभागार में मधुमेह के उपचार समाधान एवं सावधानी के विषय में लंदन से आये डा. हीना त्रिवेदी (वरिष्ठ मधुमेह विशेषज्ञ) ने व्याख्यान दिया।
डा. हीना त्रिवेदी ने अपने मधुमेह के क्षेत्र में 25 वर्षो से भी ज्यादा का अनुभव साझा करते हुए बताया कि अगर जीवनशैली एवं खानपान में बदलाव किया जाये तो मधुमेह होने का कम खतरा होता है जिन लोगों को मधुमेह की पहचान हो जाती है उन्हे समय-समय पर डाक्टर से परामर्ष करानी चाहिए और समय-समय पर अपना ब्लड शुगर टेस्ट, एच बीए-1सी कराना चाहिए जिससे सही समय पर सही ईलाज हो सके।

Noida News :

इस अवसर पर डा. महेश शर्मा, माननीय सांसद गौतमबुद्धनगर एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार ने डा. हीना त्रिवेदी को मधुमेह के विषय में जानकारी देने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।
इस अवसर पर कैलाश अस्पताल के वरिष्ठ विषेषज्ञों, आरडब्ल्यूए के सदस्य, आर्मी के भूतपूर्व सैनिकों तथा नोएडा के वरिष्ठ नागरिकों एवं कैलाश अस्पताल की अध्यक्षा डा. उमा शर्मा, निदेशक डा. पल्लवी शर्मा, डा. कार्तिक शर्मा, डा. अनिल गुरनानी, ग्रुप डायरेक्टर क्रिटीकल केयर, डा. विजय गंजू मेडिकल सुपरिटेन्डेन्ट एवं तीन सौ से अधिक डाक्टरों ने हिस्सा लिया।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Noida News : सांसद ने कई गांवों में किया जनसंवाद, सुनी समस्याएं

Related Post