Tuesday, 26 November 2024

अरबों के जीएसटी फ्रॉड में दिल्ली का कारोबारी गिरफ्तार

Noida News : नोएडा पुलिस के हाथों बड़ी कामयाबी लगी है। हाल ही में फर्जी फार्मो के जरिए जीएसटी रिफंड…

अरबों के जीएसटी फ्रॉड में दिल्ली का कारोबारी गिरफ्तार

Noida News : नोएडा पुलिस के हाथों बड़ी कामयाबी लगी है। हाल ही में फर्जी फार्मो के जरिए जीएसटी रिफंड को लेकर नोएडा पुलिस ने एक बड़े गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी नोएडा पुलिस इस मामले में 31 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आपको बता दे यह गिरोह जीएसटी रिफंड लेकर सरकार को हजारों करोड रुपए का चूना लगाने का काम करता था।

दिल्ली में कारोबारी है आरोपी

इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि फर्जी जीएसटी फॉर्म का दुरुपयोग कर अरबों रुपए के इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का फ्रॉड करने के आरोप में थाना सेक्टर 20 पुलिस ने तुषार गुप्ता पुत्र कैलाश गुप्ता निवासी आर एल 2 गंगाराम वाटिका तिलक नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया है। आरोपी को उसके तिलक नगर दिल्ली स्थित कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस ने पूर्व में फर्जी फॉर्म के जरिए आईटीसी रिफंड लेकर सरकार को अरबों रुपए का चूना लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था। इस मामले में नोएडा पुलिस करीब 31 आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है। पकड़ा गया आरोपी भी इस मामले में वांछित चल रहा था। पकड़ा गया आरोपी दिल्ली का कारोबारी बताया जाता है।

Noida News

अमित शाह की रैली को लेकर बैठक, बनाई रणनीति

उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post