Noida News : नोएडा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बताया जा रहा है पुलिस ने एक फर्जी आईएएस अधिकारी को पकड़ा है। हैरानी की बात यह है कि इस फर्जी IAS अधिकारी के साथ दो गनर भी रहते थे। नोएडा पुलिस ने उसके दो गनर सहित चार लोगों धर दबोचा है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि ये आरोपी रौब झड़कर लोगों से पैसे हड़पता था। इनके कब्जे से एक रिवॉल्वर, एक पिस्टल भी बरामद की गई है।
फर्जी IAS लोगों पर झड़ता रौब Noida News
मिली जानकारी के मुताबिक, फर्जी IAS अपने साथ दो गनर के अलावा एक ड्राइवर को भी रखता था। वहीं गाड़ी पर लाल बत्ती लगाकर घूमा करता था। वह अलग-अलग विभाग के अधिकारियों के पास जाता था और खुद को IAS बताकर रौब झड़ता और काम करवता था। इसके अलावा लोगों से धोखाधड़ी कर वसूली भी करता था।
नोएडा पुलिस ने फर्जी IAS अधिकारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो गनर और एक ड्राइवर शामिल है। इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि खुद को IAS अधिकारी बताने वाले आरोपी का नाम कृष्ण प्रताप सिंह है। वह रौब दिखाते हुए लोगों से कहता था कि उसकी पोस्टिंग गृह मंत्रालय में है और वह वहां ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर तैनात है। साथ में वह दो गनर रखता था, जिसकी वजह से लोग उसकी बातों पर भरोसा कर लेते थे।
थाना फेस-1 नोएडा :- फर्जी आईएएस बनकर ठगी करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 07 फर्जी आईएएस विजिटिंग कार्ड, 01 सैमसंग टैबलेट, 04 मोबाइल फोन, 01 स्विफ्ट डिजायर कार, 01 आधार कार्ड व बिना लाइसेंस के हथियार बरामद।
बाइट- @ADCPNoida https://t.co/niXax6tZMy pic.twitter.com/dnetlEhjMD
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) August 23, 2024
मामले को लेकर एडीसीपी ने क्या बताया? Noida News
आपको बता दें कि इस मामले की जानकारी देते हुए एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि एक गाड़ी को पकड़ा गया, जिसमें चार लोग सवार थे। गाड़ी में सवार व्यक्ति खुद को IAS अधिकारी बता रहास था। वह अपने साथ में दो गनर भी रखता था। वह खुद को IAS बताकर लोगों पर दबाव बनाता था और पैसे ऐंठ लेता था। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।
नोएडा में वाहनों की नई सीरीज लेने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।