Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और एनटीपीसी (NTPC) से प्रभावित किसानों ने शासन प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया है।
संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले भारतीय किसान परिषद, अखिल भारतीय किसान सभा, जय जवान जय किसान मोर्चा ने 23 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया है।
संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले आंदोलन कर रहे भारतीय किसान परिषद, अखिल भारतीय किसान सभा, जय जवान जय किसान मोर्चा ने घोषणा कि है की 23 फरवरी को महामाया फ्लाईओवर से दिल्ली की तरफ कूंच करेगे। मोर्चा के अध्यक्ष किसान नेता सुखबीर खलीफा ने कहा कि शासन प्रशासन की वादाखिलापी के खिलाफ किसानों के मुद्दे को समाधान हेतु 8 फरवरी को दिल्ली कूंच का ऐलान किया था। तब गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर के आह्वान पर की किसानों की समस्याओं के लिए एक हाई पावर कमेटी का गठन होगा, इसे रोक दिया गया था और किसानो का नोएडा प्राधिकरण और एनटीपीसी पर धरना जारी है।
Noida News :
13 फरवरी को प्राधिकरण के तीनों सीईओ ,पुलिस कमिश्नर, डीएम की अध्यक्षता में एक मीटिंग हुई और निर्णय हुआ की 18 फरवरी तक हाई पावर कमेटी का गठन करके किसानों की समस्याओं का समाधान होगा, किंतु 19 तारीख हो जाने के बावजूद भी अभी तक किसानों की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है।
प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से 3 दिन का समय और मांगा गया है, जिसको किसानों ने स्वीकार करते हुए कहा कि यदि समाधान नहीं होता है तो 23फरवरी को महामाया फ्लाईओवर से दिल्ली की तरफ कूच करेगे।
Noida News : 200 श्रमिकों ने कराया अपना मेडिकल चैकअप
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।