Thursday, 3 April 2025

नोएडा न्‍यूज, 04 मार्च के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा…

नोएडा न्‍यूज, 04 मार्च के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 04 मार्च को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “यमुना सिटी के 25 हजार आवंटियों को घर बनाने के लिए मिलेगा और एक साल, यमुना विकास प्राधिकरण की 83वीं बोर्ड बैठक में दी राहत, मई तक करा सकेंगे लीजडीड” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि यमुना सिटी में भूखंड लेने वाले 25 हजार आवंटियों को मकान बनाने के लिए और एक वर्ष का मौका मिलेगा। हालांकि जिन भूखंडों की रजिस्ट्री हो चुकी है उन्हें 45 दिनों में नक्शा पास कराकर 90 दिनों में निर्माण कार्य शुरू करना होगा। निर्माण कार्य पूरा करने के लिए दिसंबर 2025 तक समय तय कर दिया गया है। हालांकि भूखंड की चेक लिस्ट जारी होने के बाद लीजडीड के लिए मई तक का समय दिया गया है। सोमवार को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) की 83वीं बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिए गए। यीडा सभागार में सोमवार दोपहर को आयोजित बोर्ड बैठक में यमुना सिटी में भौतिक कब्जा लेने वाले 25 हजार आवंटियों को राहत देने का निर्णय लिया गया। यमुना सिटी के सेक्टर-18, 20, 22डी व 24 समेत अन्य सेक्टरों में 34,000 आवंटी हैं। इनमें ज्यादातर ने भूखंड पर कार्य शुरू नहीं किया है। इसके अलावा सेक्टर-24, 28, 29, 30, 32, 33 में 3041 औद्योगिक भूखंड के आवंटी है। इनमें 1700 आवंटियों ने चेक लिस्ट जारी होने के बाद लीजडीड नहीं कराई है। इन आवंटियों को 31 मई तक का समय दिया गया है। प्राधिकरण के नियम के अनुसार भौतिक कब्जा देते समय इन्हें घर का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए तीन वर्ष का समय दिया गया था। समयसीमा – पूरी कर चुके सभी आवंटियों को – प्राधिकरण ने एक वर्ष का अतिरिक्त समय • दिया है। यह निर्णय बोर्ड बैठक से ही लागू – हो गया है। यीडा की बोर्ड बैठक प्रमुख सचिव आलोक कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें कुल 51 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास किया गया है। बैठक में सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह, एसीईओ नागेंद्र प्रताप, कपिल सिंह, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, शैलेंद्र सिंह, महराम भाटी आदि मौजूद रहे।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “बोर्ड परीक्षा छोड़ने में छात्राओं से आगे हैं छात्र” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि छात्रों का मन पढ़ाई में कम लग रहा है। यही कारण है कि यूपी बोर्ड परीक्षा छोड़ने में छात्राओं की तुलना में छात्रों का आंकड़ा दोगुना है। बोर्ड परीक्षा छोड़ने वाले छात्र-छात्राओं के आधार पर यह आकंड़ा तैयार किया गया है। अब तक सबसे ज्यादा छात्रों ने गणित की परीक्षा छोड़ी है। इसके बाद हिंदी की परीक्षा छोड़ने वालों का आंकड़ा रहा है। हिंदी की परीक्षा के साथ यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाएं शुरू हुईं। इस बार हाई स्कूल में 22137 और इंटर में 19726 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। पिछले वर्ष की तुलना में बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले कुल छात्रों का आंकड़ा ज्यादा है। 61 केंद्रों पर पहली पाली में सुबह 8:30 से 11:45 और दूसरी में दो बजे से 5:15 बजे तक आयोजित हो रही है। मुख्य परीक्षाओं की बात करें तो हाईस्कूल में 843 छात्रों और 552 छात्राओं ने हिंदी की परीक्षा छोड़ी। जबकि इंटर में 4 छात्रों और 2 छात्राओं ने हिंदी की परीक्षा छोड़ी। दूसरी महत्वपूर्ण गणित की परीक्षा की बात करें तो हाईस्कूल में 447 छात्रओं और 158 छात्राएं परीक्षा देने नहीं पहुंचे। इंटर में 200 छात्र और 87 छात्राओं ने परीक्षा नहीं दी।

Hindi News:

अमर उजाला ने 04 मार्च 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “नोएडा में विकास परियोजनाओं की होगी ऑनलाइन निगरानी” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा प्राधिकरण की विकास परियोजनाओं को अब ऑनलाइन निगरानी होगी। इसके लिए प्राधिकरण जिओग्राफिक इंफारमेशन सिस्टम (जीआईएस) आधारित प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार करा रहा है। नई तकनीकी निगरानी व्यवस्था बनाने का जिम्मा राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) को दिया गया है। इसमें परियोजना के प्रस्ताव, टेंडर से लेकर भुगतान बिल, प्रगति का ब्यौरा ऑनलाइन उपलब्ध होगा। इसके साथ ही परियोजना से जुड़े पुराने रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी। इसमें किसी परियोजना के निर्माण का जिम्मा उठाने वाली एजेंसी की आर्थिक क्षमता व लेनदेन का ब्यौरा भी दिखेगा। ऑनलाइन डाटा में एजेंसियां हेरफेर नहीं कर पाएंगी। इसके साथ ही गुणवत्ता के लिए भी जवाबदेही तय होगी। निगरानी व्यवस्था लागू करने की जानकारी प्राधिकरण के ओएसडी महेंद्र प्रसाद ने दी। ओएसडी ने बताया कि इस व्यवस्था में पीडब्ल्यूडी के टेंडर ऐप प्रहरी को शामिल किया जाएगा। इस ऐप पर हर एजेंसी की पूरी प्रोफाइल मौजूद रहती है। दूसरा जीआईएस सिस्टम को लागू किया जाएगा। इसमें अगर एक किमी की सड़क बन रही या रिसर्फेसिंग हो रही है तो गूगल मैप के जरिये उसकी मार्किंग सिस्टम पर दिखेगी। इसके आवा इनमें लागत का प्रस्ताव से लेकर निर्माण सामग्री और उसके गुणवत्ता मानक को भी अपडेट किया जाएगा।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 04 मार्च 2025 का प्रमुख समाचार “खाटू श्याम गया परिवार, लाइसेंसी पिस्टल समेत गहने चोरी” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि फेज तीन थाना क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी में चोर बीएसएफ के सेवानिवृत्त जवान व डीटीसी कर्मी हेम सिंह के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों की। वारदात के वक्त परिवार खाटू श्याम दर्शन को राजस्थान गया था। वहां से लौटने पर चोरी का पता चला। पीड़ित ने करीब 97 तोला सोने-चांदी के गहने, नकदी, लाइसेंसी पिस्टल व अन्य सामान चोरी होने का दावा कर केस दर्ज कराया है। गहनों में 80 तोला चांदी व सवा 17 तोला सोना शामिल है। सीसीटीवी में दो-तीन संदिग्ध चोरी करते दिखे हैं। पुलिस की तीन टीम आरोपितों की तलाश में जुटी हैं। हेम सिंह ने सोमवार को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह स्वजन संग गढ़ी चौखंडी में रहते हैं। शानिवार शाम करीब सात बजे परिवार के साथ राजस्थान में खाटू श्याम दर्शन को गए थे। रविवार दोपहर दो बजे घर लौटे तो मेन गेट खुला था। घर में ऊपर पहुंचे तो कमरों के गेट व अलमारी भी खुली थी। पत्नी के साथ अलमारी का लाकर चेक किया तो वहां से लाइसेंसी पिस्टल व आभूषण नहीं थे। उन्होंने आसपास तलाश की, पर कहीं पता नहीं चला। इस पर उन्होंने तत्काल डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। हेम सिंह ने चौकी व थाने जाकर लिखित शिकायत दी। उधर, घटना के दौरान का एक सीसीटीवी फुटेज मिला है। देर रात में दो बजकर पांच मिनट से पौने चार बजे तक करीब तीन संदिग्ध आते-जाते दिखे। एसीपी राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच जारी है। यह सामान चोरी होने का दावा: हेम सिंह के मुताबिक चोर सोने के गहनों में पांच तोला के गले के दो हार, साढ़े तीन तोले की सात अंगूठी, दो तोले के दो पैंडल, दो तोले की दो चूड़ी, आधे तोले का एक नथ, एक नथ, एक तोले का टीका, सवा तीन तोले की एक झुमकी, कुंडल, लौंग आदि शामिल है। वहीं चांदी के गहनों में 50 तोला वजनी आठ पायल, 30 तोले की दो तगड़ी शामिल है। वहीं, 70 हजार नकद व एक लैपटाप चोरी है। पीड़ित ने नौ तोले सोने के गहनों का बिल होने का दावा किया है, जबकि काफी गहनों के पुश्तैनी बताया है।

दैनिक जागरण के 04 मार्च 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “सेक्टर-112 में आरडब्ल्यूए चुनाव 16 मार्च को, मैदान में तीन पैनल” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर-112 में आरडब्ल्यूए चुनाव 16 मार्च को आयोजित होंगे। करीब ढाई वर्ष के विवाद के बाद सेक्टर में अब एक आरडब्ल्यूए होगी, जिसके लिए चुनाव हो रहे हैं। चुनाव में तीन पैनलों ने नामांकन किया है। सेक्टर-112 की किसान कोटा आरडब्ल्यूए के यह चुनाव होंगे। डिप्टी रजिस्ट्रार ने जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी लावेश कुमार को चुनाव अधिकारी बनाया है।

दैनिक जागरण के अंक में अगला प्रमुख समाचार “बुजुर्ग ईएसआइसी कार्डधारकों को घर बैठे डाक से मिलेंगी दवाइयां, तैयारी शुरू” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि बुजुर्ग कोईएसआइसी कार्ड धारकों को दवा लेने के लिए अस्पताल जाने की परेशानी से जल्द छुटकारा मिल सकता है। बुजुर्ग कार्ड धारकों को घर बैठे डाक के माध्यम से दवाइयां उपलब्ध कराने की तैयारी चल रही है। ईएसआइसी के मुख्यालय से उच्च अधिकारियों के निर्देश पर प्रबंधन ने डाक विभाग से । वार्ता के बाद प्रक्रिया तेज कर दी है। योजना के शुरुआत में 60 वर्ष से पता वैरिफाइ कराया जा रहा है। प्रबंधन के मुताबिक, कार्डधारकों का रिकार्ड तैयार करके महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित की जा रही है। सेक्टर-24 में ईएसआइसी अस्पताल’ से करीब 15 लाख कार्डधारक जुड़े हैं। एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन नोएडा के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिह नाहटा ने ईएसआइसी के महानिदेशक आइएएस अशोक कुमार सिंह को शनिवार 01 मार्च को एक पत्र सौंपा था। इसमें उनका कहना है कि मुख्यालय से 3 नवंबर 2023 को आदेश जारी हुआ था, जिसमें सभी ईएसआइसी कार्डधारकों को घर पर दवाइयां डिलीवर करने के निर्देश थे। उन्होंने कहा कि डेढ़ वर्ष से ज्यादा समय बीतने के बावजूद प्रबंधन ने मरीजों को राहत देने के लिए व्यवस्था नहीं की है। इसका खामियाजा गंभीर बीमारी से प्रकार जामियाजा गंधार से ऊपर के वृद्धजन भुगत रहे हैं। अस्पताल की निदेशक डा. संगीता माथुर ने बताया कि भारतीय पोस्टल की मदद से मरीजों को दवाइयां डिलीवर करने की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। डाक विभाग के अधिकारियों से वार्ता चल रही है। योजना के प्रथम चरण में मरीजों के घर का पता वैरिफाइ कराया जा रहा है। कई लोंगों ने विकल्प के तौर पर औद्योगिक इकाइयों में दवाइयां पहुंचाने की मांग की है लेकिन वहां भी समस्या है। इसलिए, दूसरी व्यवस्था बनाई जा रही है।

Noida News:

नोएडा हिन्‍दी खबर, 3 मार्च के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post