Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 03 मार्च को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।
Noida News: समाचार अमर उजाला से
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “स्पोर्ट्स सिटी मामले में सीबीआई के रडार पर आए दस आईएएस , सभी नोएडा में रह चुके हैं तैनात, आज प्राधिकरण दफ्तर फिर आ सकती है जांच टीम” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि स्पोर्ट्स सिटी परियोजना में भ्रष्टाचार और गड़बड़ी की जांच कर रही सीबीआई के रडार पर 10 आईएएस हैं। दसों अधिकारी नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रह चुके हैं। इनमें से कई की नोएडा में दो से तीन बार तक तैनाती रही है। इसके अलावा एसीईओ व प्लानिंग विभाग में तैनात रहे अधिकारी भी जांच के दायरे में आ सकते हैं। दर्ज होने वाले केस में किसके नाम होंगे, यह अहम रहेगा। अहम है कि हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई मामले की जांच कर रही है। सोमवार को टीम दोबारा प्राधिकरण दफ्तर आ सकती है। कोर्ट ने सीबीआई को प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारियों और बिल्डरों के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए कहा है। इससे प्राधिकरण के पूर्व अधिकारियों में खलबली मची है।
स्पोर्ट्स सिटी परियोजना में प्रारूप से लेकर सीएजी की ऑडिट आपत्तियों का दायरा 2007 से 2017 के बीच का है। इस दौरान परियोजना लाई गई और बिल्डरों के लिए कई बदलाव किए गए। सेक्टर-78, 79, 101, 150, 152 में चारों बड़े प्लॉट के सब-डिविजन को मंजूरी दी गई। बिल्डरों से बकाया नहीं जमा कराया गया और न ही परियोजना के ब्रोशर में शामिल खेल सुविधाएं विकसित हुईं। ग्रुप हाउसिंग परियोजनाओं के नक्शे पास करने और फ्लैटों के ओसी-सीसी तक दिए गए। इन सब पर न तो रोक लगी और न ही बिल्डरों पर कोई कार्रवाई हुई। 25 जून 2007 को नोएडा प्राधिकरण की 145वीं बोर्ड बैठक में लगभग 311.60 हेक्टेयर जमीन पर खेलकूद सुविधाएं विकसित करने के लिए स्पोर्ट्स सिटी परियोजना प्रस्तावित की गई थी। 8 अप्रैल 2008 को हुई बैठक में इस परियोजना को भू-उपयोग निर्धारित करने के साथ अनुमोदन दिया गया। 2011 में इस परियोजना में बिल्डर कंपनियों के लिए नेटवर्थ और टर्नओवर को मंजूरी दी गई थी। 2021 में नोएडा प्राधिकरण ने बकाया नहीं जमा होने और खेल सुविधाएं विकसित न होने पर ओसी-सीसी, सब-डिवीजन, नक्शा पास करने पर रोक लगाई थी। प्राधिकरण में 15 सितंबर 2005 से 16 मई 2007 के बीच संजीव सरन सीईओ रहे। इसके बाद मोनिका गर्ग, बलविंदर कुमार, ललित श्रीवास्तव (अतिरिक्त प्रभार), मोहिंदर सिंह सीईओ रहे। 1 जनवरी 2010 से 19 जुलाई 2011 के बीच मोहिंदर सिंह अध्यक्ष रहे। इसके बाद 14 दिसंबर 2010 को रमारमण सीईओ बने। उनके बाद 19 जुलाई 2011 से 1 नवंबर 2011 के बीच बलविंदर कुमार चेयरमैन-सीईओ रहे। 1 नवंबर से 2 नवंबर 2011 के बीच मोहिंदर सिंह चेयरमैन-सीईओ रहे। 2 नवंबर से 20 नवंबर 2011 के बीच जीवेश नंदन सीईओ रहे, फिर रमारमण, एसके द्विवेदी सीईओ बने। 1 नवंबर 2011 से 20 मार्च 2012 तक मोहिंदर सिंह फिर अध्यक्ष बने। 17 मार्च 2012 से 4 मई तक अनिल राजकुमार के पास सीईओ का प्रभार रहा। 20 मार्च से 5 मई 2012 के बीच अनिल राजकुमार के पास अध्यक्ष का प्रभार रहा। वहीं 4 मई 2012 से 21 जनवरी 2013 के बीच संजीव सरन सीईओ रहे। फिर रमारमण सीईओ बने थे। इसके बाद आलोक टंडन को सीईओ बनाया गया था।
Noida News:
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “150 कारें चुराने वाले गिरोह के 6 गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में सरगना घायल, सात कारें बरामद” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद से एनसीआर में कार चोरी करने वाले छह बदमाशों को सेक्टर-49 थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ में सरगना हापुड़ निवासी सोनू के गोली लगी है। – आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने सात । कारें और वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हापुड़ निवासी पवन कुमार, मेरठ निवासी रघुवंश, दिल्ली निवासी गुरमीत सिंह व अमित और सोनीपत निवासी सतीश के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थाने में बीस से अधिक केस दर्ज हैं। आरोपियों ने 150 से ज्यादा कारें चोरी करने की बात कबूली है। पुलिस के अनुसार गिरोह का सरगना सोनू पहले मैकेनिक था। वह चार से पांच मिनट के भीतर किसी भी गाड़ी का लॉक सिस्टम तोड़कर चालू कर देता था। वहीं गुरमीत चोरी किए वाहनों के पार्ट्स को खपाने का काम करता था। वाहन को कटवाकर उनके पार्ट्स मोटे दामों में बेचा करते था। गिरोह में पवन और अमित चोरी की गई कार को तय जगह तक ले जाने का काम करते थे। वहीं सतीश सहयोग किया करता था। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्होंने नोएडा के अलावा दिल्ली, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत अन्य जगहों पर कई चार पहिया वाहनों की चोरी की है। सोनू दस साल से वाहनों की चोरी कर रहा है।
Hindi News:
अमर उजाला ने 03 मार्च 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “पारस टियरा सोसाइटी में नमाज अदा करने की अनुमति पर हंगामा, विरोध के बाद बोर्ड ने फैसला लिया वापस, पुलिस पहुंची” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर-137 की पारस टियरा सोसायटी की नवगठित बोर्ड के एक फैसले पर रविवार को जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, बोर्ड ने रमजान के दौरान सोसायटी के अंदर कुछ लोगों को नमाज पढ़ने अदा करने की अनुमति दी थी, जिसे लेकर निवासियों ने विरोध जताया। स्थिति को बिगड़ते देख सेक्टर-142 कोतवाली पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। बाद में बोर्ड को अपना फैसला वापस लेना पड़ा। पुलिस और प्रशासन के दखल के बाद मामला शांत हुआ। एसीपी बीएस वीर का कहना है कि सोसाइटी की आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष की ओर से कुछ लोगों को नमाज पढ़ने के लिए जगह दी गई थी, जिसका कई निवासियों ने नई परंपरा बताकर विरोध किया। इसके बाद आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष की ओर से फैसले को वापस ले लिया गया। इसके बाद मामला शांत हुआ। निवासियों का कहना है कि सोसायटी में इस प्रकार की नई परंपरा शुरू करना अनुचित है। उन्होंने कहा कि बहुसंख्यक हिंदू होने के बावजूद सभी ने सहमति से सोसायटी के मंदिर को बाहर गेट पर बनवाया था, ताकि किसी भी प्रकार का धार्मिक भेदभाव न हो। ऐसे में सोसायटी परिसर के भीतर धार्मिक आयोजन की अनुमति देना पक्षपात पूर्ण फैसला है।
अमर उजाला ने 03 मार्च 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “बाइक टैक्सी से ऑफिस जा रही कंपनी सेक्रेटरी को ट्रक ने कुचला, सेक्टर-63 स्थित एसजेएम हॉस्पिटल के पास हुआ हादसा, गई जान” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि बाइक टैक्सी से ऑफिस जा रही कंपनी सेक्रेटरी की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे हुई जब बिसरख से होते हुए बाइक टैक्सी दिल्ली लाजपतनगर के लिए ‘निकली। जब बाइक सेक्टर-63 स्थित एसजेएम हॉस्पिटल के पास पहुंची तब पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके बाद पीछे बैठी कंपनी सेक्रेटरी आकांक्षा गोयल की मौत हो गई। हादसे में बाइक कैब चला रहे व्यक्ति को भी चोट आई हैं। मामले में युवती के भाई की तरफ से सेक्टर-63 थाने में हरियाणा नंबर के ट्रक के खिलाफ शिकायत दी गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से ग्वालियर, मध्यप्रदेश की रहने वाली युवती हाल में अपने भाई गौरव के साथ ऐस सिटी बिसरख में रह रही थी। मृतका के भाई की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। आरोपी चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया था, ‘उसकी तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार शनिवार को आकांक्षा सोसाइटी से बाइक कैब बुक कर ऑफिस जा रही थी। जब वह एसजेएम हॉस्पिटल के पास पहुंची। तो पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें आकांक्षा ट्रक के नीचे आ गईं। मामले में आकांक्षा के पिता और कारोबारी सुनील ने बताया कि बेटा गौरव आईटी कंपनी में नौकरी करता है। बेटी सीएस की पढ़ाई के बाद उसके साथ ही रहकर दिल्ली में जॉब कर रही थी।
Noida News: समाचार दैनिक जागरण से
दैनिक जागरण के 03 मार्च 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “यमुना एक्सप्रेसवे पर दो घंटे रहा बाइकर्स का आतंक, रविवार सुबह सात से नौ बजे तक 150-200 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से बाइक दौड़ा दिखाए करतब ” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि रोमांच के शौकीन बाइकर्स का फिर से यमुना एक्सप्रेसवे पर आतंक देखने को मिला है। कई समूहों में बाइकर्स रविवार सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंचे और तेज रफ्तार और आवाज के साथ रेसिंग शुरू कर दी। एक्सप्रेसवे के चारों लेन पर कब्जा कर स्टंटबाजी और स्पीड से अन्य वाहन चालकों की सांसें अटकी रहीं। दो घंटे तक बाइकर्स का एक्सप्रेसवे पर शोर रहा। स्पोर्ट्स बाइकों से निकलने वाली तेज आवाज एक्सप्रेसवे से दूर कई किलोमीटर तक आम लोगों को सुनाई देती रहीं, लेकिन पांच थानों की पुलिस को उनकी आवाज सुनाई नहीं दी। बाइकर्स स्टंट और स्पीड के रोमांच करते हुए बिना किसी डर के गंतव्य के लिए चले गए। ग्रेटर नोएडा से आगरा तक यमुना एक्सप्रेसवे पर सुरक्षित सफर के लिए निकलने वाले लोगों को रविवार सुबह एक बार फिर बाइकर्स का आतंक देखने को मिला। सुबह सात बजे से यमुना एक्सप्रेसवे पर सैकड़ों युवा स्पोर्ट्स बाइकों के साथ पहुंच गए। इन बाइकर्स को न तो यातायात के नियमों का डर और न ही दूसरे वाहन चालकों की सुरक्षा की परवाह। एक्सप्रेसवे पर पहुंचते ही 150 से 200 किलोमीटर प्रतिघंटे की तक रफ्तार से बाइकर्स 10 से 15 बाइकों की टोली में रेस लगाना शुरू कर देते हैं। कुछ बाइकर्स जो केवल घूमने के शौकीन हैं वे जेवर क्षेत्र में बने रेस्टोरेंट पर नाश्ता कर लौट जाते हैं, तो कुछ कई बार चक्कर लगाते हैं। एक दूसरे से जीत को उड़ाते हैं।
नियमों की धज्जियां : बाइकर्स एक टारगेट तक पहुंचने के लिए तय समय की बाजी भी लगाते हैं। समूह के सभी बाइकर्स टारगेट को पहले हासिल करने को यातायात के सभी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए रेसिंग करते हैं। एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले लोगों की सांसें अटक जाती हैं।
दैनिक जागरण के अंक में अगला प्रमुख समाचार “अनियंत्रित हो नाले में गिरी कार, स्टेशन मास्टर की मौत” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार कार नाले में गिर गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवार युवक को नजदीकी यथार्थ अस्पताल भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सुपुर्द कर दिया है। मृतक की पहचान दिल्ली मंडावली के 32 वर्षीय भारत के रूप में हुई है। वह उत्तर रेलवे में स्टेशन मास्टर के पद पर तैनात थे। बीटा दो कोतवाली पुलिस के अनुसार, भारत किसी काम से ग्रेटर नोएडा आए थे। शनिवार की शाम साढ़े चार बजे के करीब वह अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से चूहड़पुर अंडरपास से होंडा चौक की तरफ आ रहे थे। चौक के पास ही कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। राहगीरों ने तत्काल सूचना पुलिस को दी। सूचना पर एच्छर के साथ एडब्ल्यूएचओ चौकी पर तैनात पुलिस पहुंच गई। पुलिस के आलाधिकारी भी घटनास्थल पहुंच गए। क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया, जिसके बाद कार में सवार भारत को नजदीकी यथार्थ अस्पताल भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पीड़ित स्वजन भी अस्पताल पहुंच गए। बीटा दो कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव पीड़ित स्वजन को सुपुर्द कर दिया है। कार तेज रफ्तार थी। कार के अनियंत्रित होने से हादसा हुआ है। एसीपी अवनीश दीक्षित ने बताया कि स्टेशन मास्टर के आइकार्ड से पहचान हुई जिसके बाद स्वजन को सूचित किया गया।
दैनिक जागरण के 03 मार्च 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “नौकरी लगवाने का झांसा दे 1.35 लाख ठगे ” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के सेक्टर 51 स्थित होशियारपुर में कार्यालय खोलकर युवक से सुरक्षा अधिकारी की नौकरी लगवाने के नाम पर 1.35 लाख ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मोबाइल नंबरों के आधार पर अज्ञात के खिलाफ आइटी एक्ट व झूठ बोलकर दस्तावेजों का दुरुपयोग करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। उधर, चर्चा है कि कंपनी संचालक ने 50 से ज्यादा युवकों से लाखों की धोखाधड़ी की है। मूल रूप से बिहार खगड़िया के रहने वाले मिथिलेश कुमार सेक्टर 134 स्थित जेपी कासमास सोसाइटी में रहते हैं। वह काफी समय से सुरक्षा अधिकारी की नौकरी के तलाश में थे। अगस्त 2024 में तीन अनजान नंबर से काल आई थीं। अनजान से नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। सितंबर 2024 को अनजान ने नौकरी दिलाने के लिए होशियारपुर गांव स्थित पिलर नंबर 218 के पास कार्यालय में बुलाया था। वहां पर एक महिला ने साक्षात्कार लिया था। शुरूआत में 20 हजार रुपये लिए गए थे। उन्होंने बाद में कई बार में 1.15 लाख रुपये और दिए थे। यह सब धनराशि नियुक्त पत्र देने और ज्वाइनिंग कराने को लेकर प्रोसेसिंग और पंजीकरण आदि के नाम पर ली थी। नोबेल गार्ड सिक्योरिटी सर्विस कंपनी का अप्वाइंटमेंट लेटर भी दिया था। जब वह अक्टूबर में ज्वानिंग के लिए पहुंचे तो कार्यालय बंद मिला था और वहां पर कोई भी स्टाफ नहीं था। आरोपित का फोन बंद आने पर पीड़ित को अपने साथ ठगी होने का पता चला। पीड़ित ने पहले साइबर पोर्टल और बाद में थाना पुलिस से शिकायत की। पीड़ित ने कई युवकों से इस तरह ठगी होना बताया है। थाना पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। फर्जी नौकरी दिलाने वाला गिरोह सक्रियः गौतमबुद्ध नगर जिले में कई जगह पर कार्यालय खोलकर ठग फर्जी नौकरी दिलाने का गिरोह चला रहे हैं। देशभर के लोगों को विदेश व देश में नौकरी दिलाने के नाम पर संपर्क करते हैं। पूरी प्रक्रिया होने के नाम पर धनराशि ऐंठते रहते हैं। फिर कार्यालय बंद कर भाग जाते हैं। पूर्व में इस तरह के कई मामले में सेक्टर 58, सेक्टर 63, फेज वन, फेज तीन आदि थाना क्षेत्रों में सामने आ चुके हैं।
नोएडा शहर की न्यूज, 28 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें
Noida News:
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।