Friday, 15 November 2024

120 करोड़ से ज्यादा का पानी डकार चुकी हैं हाउसिंग सोसाइटीज

Noida News (चेतना मंच)। नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग का 10 प्रमुख बिल्डरों की हाउसिंग सोसाइटी पर 94 करोड़ 61…

120 करोड़ से ज्यादा का पानी डकार चुकी हैं हाउसिंग सोसाइटीज

Noida News (चेतना मंच)। नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग का 10 प्रमुख बिल्डरों की हाउसिंग सोसाइटी पर 94 करोड़ 61 लाख रुपये का बकाया है। नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग का वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 120 करोड़ रुपये के राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित था, जिसके सापेक्ष अभी तक जल विभाग 94 करोड़ 45 लाख रुपये की राजस्व की प्राप्त ही कर पाया है।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने में मात्र दो महीने ही बचे हैं। इस दो महीने में नोएडा प्राधिकरण का जल विभाग निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष बकाया तकरीबन 25 करोड़ 55 लख रुपये की वसूली कर पायेगा या नहीं, इसे लेकर स्वयं विभाग के अधिकारी भी आश्वस्त नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान बड़े बकायदार यदि बाकी रकम का भुगतान करते हैं तो राजस्व का लक्ष्य निर्धारित राशि से कई गुना अधिक हो जाएगा।

इन सोसायटी पर बकाया है करोड़ों रुपये

ज्ञात हो कि नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग का 10 प्रमुख बिल्डर की हाउसिंग सोसाइटी पर अभी भी 94 करोड़ 61 लाख रुपये बाकी है। इसमें से जल विभाग के खंड एक का 53 करोड़ 30 लाख रुपये, खंड 2 का 4 करोड़ 17 लाख रुपये तथा खंड 3 का 37 करोड़ 14 लाख रुपये ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियों पर बाकी है।

नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग के उप महाप्रबंधक आरपी सिंह के मुताबिक, ग्रेनाइट जीटीई प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड पर 23 करोड़ 65 लाखे रुपये, टुडे होम्स नोएडा प्राइवेट लिमिटेड पर 11 करोड़ 3 लाख रुपये, आजनारा इंडिया लिमिटेड पर 6 करोड़ 19 लाख रुपये तथा सुपरटेक आरसी पर 12 करोड़ 43 लाख रुपये का बकाया है। खंड 2 के तहत सुपरटेक लिमिटेड पर 2 करोड़ 16 लाख रुपये, लाजिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड पर 2 करोड 1 लाख बाकी है, वहीं जल विभाग के खंड 3 का गवर्नमेंट एंड पब्लिक कर्मचारियों को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी पर एक करोड़ 71 लाख, लाजिक्स सिटी डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड पर 17 करोड़ 48 लख रुपये, एसडीएस इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड पर 16 करोड़ 23 लाख रुपये तथा सुपरटेक लिमिटेड पर एक करोड़ 72 लाख रुपये बकाया है।

कुल मिलाकर अभी तक नोएडा प्राधिकरण का जल विभाग इन हाउसिंग सोसाइटियों पर बकाया 94 करोड़ 61 लाख रुपये की राशि वसूल नहीं पा रहा है, जिस कारण नोएडा प्राधिकरण का जल विभाग वॉटर मीटर समेत अन्य योजनाओं पर काम करने में स्वयं को अक्षम महसूस कर रहा है।

ग्रेटर नोएडा में पीट पीटकर यूट्यूबर को उतारा मौत के घाट

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post