Monday, 13 January 2025

नोएडा में दिव्यांग पति ने पत्नी पर किया चाकू से ताबड़तोड़ वार, मासूम ने बताई सच्चाई

Noida News : कहते हैं पति-पत्नी का रिश्ता सबसे बढ़कर होता है और हर परिस्थिति में एक-दूसरे के साथ खड़ा…

नोएडा में दिव्यांग पति ने पत्नी पर किया चाकू से ताबड़तोड़ वार, मासूम ने बताई सच्चाई

Noida News : कहते हैं पति-पत्नी का रिश्ता सबसे बढ़कर होता है और हर परिस्थिति में एक-दूसरे के साथ खड़ा रहता है ताकि सामने वाले को किसी तरह की तकलीफ न हो लेकिन क्या हो? जब कोई पति ही अपनी पत्नी के खून से हाथ रंग ले। दरअसल नोएडा से एक ऐसा ममाला सामने आया है जिसने लोगों को हिलाकर रख दिया है।

हाल ही में नोएडा के सेक्टर-113 थाना क्षेत्र में स्थित सर्फाबाद गांव में एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इस पूरी घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

‘मम्मी को पापा ने मारा’

इस मामले में मृतका की मासूम बेटी का वीडियो वायरल हुआ है जिसकी उम्र करीब 6 वर्ष बताई जा रही है। मासूम ने बताया कि, उसकी मम्मी को उसके पापा ने मारा है। जानकारी के मुताबिक आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या उस वक्त की जब वो शाम का खाना बना रही थी। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी जिससे गुस्साए पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से कई वार कर दिए।

पुलिस कर रही आरोपी ने पूछताछ

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान पकंज के रूप में हुई है जो दिव्यांग है और दोनों पैरों से चल नहीं सकता है। साथ ही पंकज मानसिक रूप से परेशान भी रहता है। बताया जा रहा है कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद घर पर ही बैठा रहा और मौके पर मौजूद लोगों ने थाना सेक्टर-113 पुलिस को घटना की जानकारी दी। फिलहाल पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है। Noida News

ग्रेटर नोएडा में रईसजादों की गुंडागर्दी, बूम बैरियर तोड़कर टोलकर्मी को पीटा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post