नोएडा (चेतना मंच)। प्राधिकरणों में भूखंड आवंटन में बिचैलियों व फाइनेंसरों का इनका दखल बंद करने की मांग एमएसएमई (MSME) इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने उठाई है। आवंटन में भारी अनियमितताओं पर उठ रहे सवालों के बीच संस्था ने CM योगी आदित्यनाथ और औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी (Nand Gopal Nandi) को पत्र लिखकर ड्रॅा के जरिये पूरी पारदर्शिता के साथ औद्योगिक भूखंडों का आवंटन करने की मांग उठाई है। संस्था ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग भी की है।
MSME ने मुख्यमंत्री व औद्योगिक विकास मंत्री को लिखा पत्र
एमएसएमई MSME इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नाहटा (Surendra Singh Nahta) का कहना है कि नोएडा (Noida), ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) और यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) में ई-नीलामी से औद्योगिक भूखंडों के आवंटन की व्यवस्था को बंद कर साक्षात्कार की व्यवस्था को लागू किया गया था। इसके बाद भी औद्योगिक भूखंडों के आवंटन में गड़बड़ी की शिकायतें नहीं रुकी हैं।
Noida News :
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार स्वयं प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री (Industrial Development Minister) ने ही औद्योगिक भूखंडों के आवंटन की प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। साथ ही, साक्षात्कार के माध्यम से हाल में आवंटित भूखंडों की रिपोर्ट तलब की है। संस्था की तरफ से लगातार औद्योगिक भूखंडों के आवंटन में प्रॉपर्टी डीलरों और फाइनेंसरों के दखल की शिकायत की जाती रही है।
Noida News :
श्री नाहटा ने बताया कि डेवलपर, फाइनेंसर और प्रॉपर्टी डीलरों का दखल कम होने की बजाय बढ़ता जा रहा है। ऐसे में प्रॉपर्टी डीलर (Property Dealer) , फाइनेंसरों और बिचैलियों पर अंकुश लगाते हुए ड्रॉ के माध्यम से पारदर्शी तरीके से भूखंड आवंटन शुरुआत करनी चाहिए।
Noida News : 9वें ग्लोबल लीडरशिप रिसर्च सम्मेलन का शुभारंभ
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।