Friday, 15 November 2024

नोएडा प्राधिकरण को 613 करोड़ रुपये देगा मैक्स एस्टेट, केस जीतने पर बिल्डर ने दिया प्रस्ताव

Noida News : मैक्स एस्टेट लिमिटेड प्राधिकरण को 3 साल के एमसीएलआर की दर से निर्धारित कुल ब्याज के साथ…

नोएडा प्राधिकरण को 613 करोड़ रुपये देगा मैक्स एस्टेट, केस जीतने पर बिल्डर ने दिया प्रस्ताव

Noida News : मैक्स एस्टेट लिमिटेड प्राधिकरण को 3 साल के एमसीएलआर की दर से निर्धारित कुल ब्याज के साथ 613 करोड़ रुपए देगा। जबकि बिना ब्याज के यह राशि 542 करोड़ रुपए है जो कि कुल बकाया 932.68 करोड़ का 58.11 प्रतिशत है। ये पैसा जमा करने के बाद बिल्डर को 3 साल का टाइम एक्सटेंशन निशुल्क दिया जाएगा।

मैक्स एस्टेट लिमिटेड के खिलाफ एनसीएलटी केस दर्ज Noida News

आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण ने मैक्स एस्टेट लिमिटेड के खिलाफ एनसीएलटी में केस दायर किया था। जिसमें प्राधिकरण ने 8 फरवरी 2019 तक लीज रेंट, टाइम एक्सटेंशन और कंपाउंडिंग फीस सहित कुल 932.68 करोड़ का क्लेम किया था। यह भी बता दे कि बिल्डर विस्तार कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड (कंसोर्टियम) को प्राधिकरण ने सेक्टर-16बी में सी/01 को 50056.72 वर्गमीटर जमीन 16 जून 2010 को आवंटित की थी। जिसमें बिल्डर की ओर से 34696.72 वर्गमीटर जमीन बुलेवर्ड प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के पास है। लेकिन पैसो का भुगतान कंपनी की ओर से नहीं किया गया।

ऐसे में प्राधिकरण ने कुल 932.68 करोड़ का क्लेम करते हुए एनसीएलटी में वाद दायर किया। एनसीएलटी ने 27 फरवरी 2023 को सफल रिसोल्यूशन एप्लीकेंट के रूम में मैक्स एस्टेट लिमिटेड के प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया। जिसके अनुसार नोएडा प्राधिकरण द्वारा प्रस्तुत क्लेम 932.68 करोड़ रुपए के सापेक्ष 325.52 करोड़ का भुगतान स्वीकृत किया गया। ये धनराशि क्लेम की राशि की महज 34.90 प्रतिशत थी। ऐसे में प्राधिकरण ने एनसीएलएटी में अपील की। जिस पर मैक्स एस्टेट ने आगे आकर प्राधिकरण को 542 करोड़ रुपए का भुगतान करने का प्रस्ताव दिया। प्रस्ताव में कहा कि वह 542 करोड़ पर एसबीआई के एमसीएलआर की दर से अगले 3 साल तक पेमेंट प्लान से कुल देय धनराशि का 613 करोड़ रुपए का भुगतान करेगा। साथ 25 प्रतिशत राशि अपफ्रंट जमा कराई जाएगी। Noida News 

नोएडा के खिलाड़ियों ने बॉक्सिंग में गाड़े झंडे, झटके 16 पदक

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post