Noida News : नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंबेडकर बिहार में घर के बाहर खेल रहा (5 वर्षीय) बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। वहीं थाना फेस वन क्षेत्र से एक मानसिक रूप से कमजोर बच्चा भी लापता हो गया। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
क्या है पूरी घटना? Noida News
आपको बता दें कि मूल रूप से मुजफ्फरपुर बिहार निवासी राम इकबाल शाह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह अपने परिवार के साथ हाल में सेक्टर-37 अंबेडकर बिहार में रह रहा है। 18 अगस्त को उसका (5 वर्षीय) बेटा हिमांशु घर के बाहर से खेलते-खेलते अचानक लापता हो गया। बच्चे के लापता होने पर उसकी तलाश की गई लेकिन कोई पता नहीं चला।
सेक्टर-9 की जेजे कॉलोनी में रहने वाले रविंद्र मंडल ने थाना फेज-1 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका (12 वर्षीय) बेटा 18 अगस्त को लापता हो गया। रविंद्र मंडल के मुताबिक उसका बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त है और बोल भी नहीं पाता है। पुलिस का कहना कि पीडि़तों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और दोनों बच्चों की तलाश की जा रही है। Noida News
शर्मनाक! पत्नी ने दहेज में नहीं दिये 10 लाख, पति ने दी ये सजा
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।