Noida News : नोएडा ग्रेटर नोएडा समेत पूरे गौतम बुध नगर जिले में कुत्ता पालने वाले डॉग लवर्स के लिए नई मुसीबत आ गई है। इससे पहले नोएडा प्राधिकरण तथा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने डॉग पॉलिसी लागू करके नोएडा के डॉग लवर्स को परेशान कर रखा था। अब डॉग लवर्स के लिए एक और नई मुसीबत आ गई है।
Noida News
क्या है नई मुसीबत
दरअसल नोएडा समेत पूरे गौतमबुद्ध नगर जिले में कुत्तों के काटने की अनेक घटनाएं होती रहती हैं। कुत्तों के काटने से मौत होने तक के मामले सामने आ चुके हैं। इसी कारण जिला प्रशासन ने नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) में 23 प्रकार की प्रजाति के कुत्तों को खरीदने बेचने तथा कुत्तों के प्रजनन पर प्रबंध लगा दी है। नोएडा में तैनात मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने नोएडा में कुत्तों की 23 प्रजातियों की खरीद फरोखत तथा प्रजनन पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। जिन नागरिकों के पास रोक लगाई गई प्रजाति के कुत्ते हैं उन्हें अपने कुत्तों की नसबंदी कराने के निर्देश दिए गए हैं।
नोएडा में इन 23 प्रजातियों के कुत्तों पर रोक
नोएडा में जिन 23 प्रजातियों के कुत्तों को खरीदने बेचने तथा प्रजनन पर रोक लगाई गई है उन कुत्तों की प्रजातियों के नाम है – पिटबुल टेरियर, टोसा इनु, अमेरिकन स्टैफोर्डशायर, टेरियर, फिला ब्रासीलीरो, डोगो अर्जेंटीनो, अमेरिकन बुलडॉग, बोअरवेल, कांगल, मध्य एशियाई शेफर्ड डॉग (ओवचाको), कोकेशियान शेफर्ड डॉग (ओवचाकी), दक्षिण रूसी शेफर्ड कुत्ता (ओवचाका), टॉर्नजैक, सरप्लानिनैक, जापानी टोसा और अकिता, मास्टिफ्स (बोरबुल्स), रॉटवीलर टेरियर्स रोडेशियन रिजबैंक, वुल्फ कुत्ते, कैनारियो, अकबाश कुत्ता, भॉस्को गार्ड कुत्ता, केन कोरो।
डंपिंग ग्राउंड में 5-6 दिन से सड़ रहा था युवक का शव, घर से लापता था युवक
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।