Monday, 13 January 2025

नोएडा प्राधिकरण ने 30 करोड़ की जमीन कराई कब्जा मुक्त

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा के सोरखा गांव में दो खसरा पर बड़े पैमाने पर अस्थाई दुकानें बनाकर वहां…

नोएडा प्राधिकरण ने 30 करोड़ की जमीन कराई कब्जा मुक्त

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा के सोरखा गांव में दो खसरा पर बड़े पैमाने पर अस्थाई दुकानें बनाकर वहां बाजार जैसा रूप दे दिया गया। नोएडा प्राधिकरण की टीम के द्वारा मुआयना करने पर ज्ञात हुआ कि ये बाजार पूरी तरह से अवैध बनाया गया है। नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार दोपहर अतिक्रमण हटाते हुए करीब 5 हजार वर्गमीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया।

Noida News

क्या है पूरा मामला

इस जमीन की कीमत करीब 30 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। जमीन पर कबाडिय़ों और अराजक तत्वों ने झुग्गी और कच्चा कंस्ट्रक्शन कर यहां दुकान बना ली थी। जिसमें सबसे ज्यादा गद्दे और कबाड़ की दुकान थी।  जिनको जेसीबी के जरिए ध्वस्त किया गया। नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल-6 के वरिष्ठ प्रबंधक को शिकायत मिली कि सोरखा गांव के खसरा नंबर 14 और 15 अवैध तरीके से कब्जा कर यहां दुकानें संचालित की जा रही थी। नियोजन विभाग से जमीन को चेक कराया गया । ये जमीन राज्य सरकार की है। और विभिन्न परियोजनाओं के लिए नियोजित भी है।

अवैध निर्माण को किया ध्वस्त

ऐसे में बुधवार को नोएडा प्राधिकरण ने स्थानीय थाने की पुलिस के साथ 50 कर्मचारी और जेसीबी की मदद से यहां बने अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। इसके बाद दोनों प्लाट पर कब्जा लिया गया। पुलिस बल की मौजूदगी में लोग शांत रहे। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने स्पष्ट कहा कि किसी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तत्काल ध्वस्त किया जाएगा। शहरवासियों से अपील है कि इस तरह बिना नोएडा प्राधिकरण से चेक कराए और लुभावने विज्ञापन के चक्कर में फंसकर अपनी जीवन भर की कमाई मत गवाएं। जिन लोगों ने अवैध निर्माण किया था उनके खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर भी दर्ज की जा रही है।

27 बकायेदार बिल्डर्स ने प्राधिकरण में जमा नहीं कराई धनराशि

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post