Noida News : नोएडा शहर के बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने नया रिकॉर्ड बनाया है। डिस्ट्रिक्ट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में नोएडा के खिलाड़ियों ने एक-दो नहीं बल्कि पूरे 16 पदक हासिल किए हैं। 16 पदक हासिल करने वाले सभी बॉक्सिंग खिलाड़ी नोएडा स्टेडियम में स्थापित शहीद भगत सिंह बॉक्सिंग एकेडमी के खिलाड़ी हैं। नोएडा के बच्चों को बॉक्सिंग में निपुण बना रहे शहीद भगत सिंह एकेडमी के कोच प्रीतम टोकस का कहना है कि जल्दी ही नोएडा के खिलाड़ी बॉक्सिंग में विश्व स्तर पर अपनी छाप छोड़ेंगे।
जिला प्रतियोगिता में जीत लिए 16 पदक Noida News
हाल ही में सम्पन्न हुई डिस्ट्रिक्ट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शहीद भगत सिंह एकेडमी के खिलाडिय़ों ने 16 पदक हासिल किए हैं। नोएडा के इन खिलाडिय़ों 8 गोल्ड मेडल, 4 सिल्वर मेडल तथा 4 कांस्य पदक प्राप्त किए हैं। प्रतियोगिता में सब-जूनियर श्रेणी के अंतर्गत अभी कर्मा ने गोल्ड मेडल जीता है। जूनियर श्रेणी में ईशान, मोरिश, विवान तथा राज ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। युवा वर्ग में संजली, अतुल यादव, लवीश, अनुज तथा प्रिन्स ने गोल्ड मेडल जीता है।
सीनियर श्रेणी में रवि ने गोल्ड मेडल, धु्रव पंत तथा शुभोनीत ने सिल्वर मेडल, जय यादव ने गोल्ड मेडल, सूरज ने कांस्य पदक तथा हर्षित ने सिल्वर मेडल जीतकर नोएडा का नाम रोशन किया है। शहीद भगत सिंह बॉक्सिंग एकेडमी का संचालन प्रसिद्ध बॉक्सर तथा कोच प्रीतम टोकस करते हैं। श्री टोकस ने बताया कि उनकी एकेडमी में अनेक खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि जल्दी ही नोएडा के बॉक्सिंग खिलाड़ी विश्व स्तर पर बड़ा मुकाम हासिल करेंगे। Noida News
सुपरनोवा प्रोजेक्ट को पूरा करेगा कोटक इन्वेस्टमेंट, NOC के लिए नोएडा प्राधिकरण देगा मंजूरी
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।