Noida : नोएडा प्राधिकरण ने अवैध विज्ञापनों पर वसूले 9 से 72 लाख का जुर्माना

Jpg 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 DEC 2021 11:49 AM
bookmark

नोएडा  नोएडा प्राधिकरण में अवैध रूप से विज्ञापन लगाने पर एक कंपनी पर 9.72 लाख रूपये का जुर्माना वसूला। नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने सप्ताह में राशि को डिमांड ड्राफ्ट के रूप में जमा कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि एफएनजी रोड पर सेक्टर-63 के पास एक बड़ा विज्ञापन लगाया गया था, लेकिन इस विज्ञापन की नोएडा प्राधिकरण से अनुमति नहीं ली गई थी। कल विज्ञापन उतारकर संबंधित कंपनी एआईजीआईएस को नोटिस जारी किया गया। नोएडा के सेक्टर-3 स्थित ए-5  में इस कंपनी का ऑफिस है।

अगली खबर पढ़ें

Noida: सिस्टर सिटी के लिए संगवान सिटी व नोएडा के बीच हुआ करार

IMG 20211208 WA0081
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 DEC 2021 11:44 AM
bookmark

नोएडा  | सिस्टर सिटी के लिए नोएडा विकास प्राधिकरण तथा दक्षिण कोरिया के चंगवान सिटी के बीच कल एक वर्चुअल रूप से समझौता किया गया। इस समझौते में नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन संजीव मित्तल और चंगवान सिटी की ओर से मेयर हूह सुंगमू ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितु महेश्वरी तथा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नेहा शर्मा भी मौजूद थीं। कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से दक्षिण कोरिया में भारत की राजदूत प्रिया रंगनाथन भी शामिल थीं। दोनों शहरों के बीच हुए समझौते में सांस्कृतिक और आर्थिक संबंध मजबूत होंगे तथा व्यापार के नए रास्ते खुलेंगे। इस कार्यक्रम में सिस्टर सिटी और नोएडा प्राधिकरण ने निवासियों को प्रदान की जाने वाली जरूरी और अवस्थापना सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। वहीं प्रमुख औद्योगिक इकाइयों और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों से संबंधित जानकारी मिलेगी ।

चंगवान सिटी के मेयर ने समझौते को दक्षिण कोरिया और भारत के परंपरागत सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को सुदृढ़ करने वाला कदम बताया। नोएडा प्राधिकरण नोएडा क्षेत्र संबंधी जानकारी देते हुए चेयरमैन संजीव मित्तल ने स्थापना और आधारभूत संरचना को निवेश के लिए इस एमओयू को अपनी उपलब्धि बताई। इस दौरान कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली कंपनियों के कई प्रतिनिधि भी मौजूद थे। जिसमें वेलकम कंपनी लिमिटेड,  समह्यïून कंपनी लिमिटेड और भारतीय कंपनी अंबर इंटरप्राइजेज प्रमुख रूप से शामिल थीं। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु महेश्वरी ने बताया कि इस समझौते से नोएडा को निवेश की कई संभावनाएं बढ़ गई हैं रोजगार के अवसर सृजित होंगे इस समझौते से विदेशी निवेश की संभावना में वृद्धि होगी।

अगली खबर पढ़ें

Noida Farmers Protest: नोएडा में प्रदर्शन कर रहे 700 किसानों पर केस

Up police 1
नोएडा के थाने में दर्ज हुआ केस. (pc- Twitter)
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 DEC 2021 07:35 AM
bookmark
नोएडा. किसान आंदोलन (Noida Farmers Protest) के बीच नोएडा में बुधवार को धरना प्रदर्शन कर रहे करीब 700 किसानों (Farmers) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. ये किसान नोएडा अथॉरिटी के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे थे. बताया गया है कि एक अधिकारी की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

नोएडा के सेक्‍टर 20 थाने में रिपोर्ट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नोएडा के थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने इस संबंध में जानकारी दी है. उन्‍होंने बताया है कि नोएडा अथॉरिटी के अफसर रामचंद्र नेगी की शिकायत पर थाने में किसान एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा, महेश, सुधीर चौहान सहित 42 नामजद व 700 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

किसानों पर लगाए गए आरोप

शिकायत में इन किसानों पर आरोप लगाया गया है कि प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं ने नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ नारे लगाए थे. इसके साथ ही आरोप लगाए गए हैं कि उन्‍होंने अथॉरिटी के गेट पर तालाबंदी करके कर्मचारियों को बंधक बनाया और उनके साथ बदसलूकी की. जानकारी दी गई है कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

किसानों ने कही ये बात

रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में किसान नेता सुखबीर खलीफा का कहना है कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी तानाशाही रवैया अपना रहे हैं और किसानों की जायज मांग को लेकर वे लोग 99 दिन से नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी उनकी समस्याओं को हल करने के बजाय पुलिस पर दबाव बनाकर, उनके खिलाफ लगातार मामले दर्ज करवा रहे हैं.