Monday, 13 January 2025

नोएडा में फिर पुलिस-बदमाश का आमना-सामना, 25 हजार का ईनामी बदमाश हुआ लंगड़ा

Noida News : नोएडा के सेक्टर-126 में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल…

नोएडा में फिर पुलिस-बदमाश का आमना-सामना, 25 हजार का ईनामी बदमाश हुआ लंगड़ा

Noida News : नोएडा के सेक्टर-126 में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए जबकि उनके तीन साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर पुस्ता रोड जे.पी. कट के पास रात के समय चेकिंग के दौरान यह मुठभेड़ हुई।

पुलिस को देखकर बदमाशों ने की भागने की कोशिश

चेकिंग के दौरान पुलिस ने सेक्टर-135 की ओर से आ रही एक संदिग्ध वैन को रुकने का इशारा किया। लेकिन वैन का ड्राइवर वैन को तेजी से भगाने लगा और वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। वैन में सवार दो बदमाश वैन से उतरकर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों की पहचान टिंकू शर्मा (35) और अजीत (32) के रूप में हुई है। उनके अन्य साथी, राजू कश्यप और सलमान, मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश के लिए कांबिंग कि जा रही है।पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

ये सामान हुए बरामद

उनके कब्जे से विभिन्न गाड़ियों से चुराई गई 7 बैटरी, 2 ईसीएम, 2 चोरी की इको वैन, 2 तमंचे, 2 खोखे और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। टिंकू शर्मा और उसकी गैंग कई जगहों पर बैटरी और ईसीएम की चोरी की घटनाओं में लिप्त रहे हैं। टिंकू शर्मा पर पहले से ही थाना सेक्टर-126 से 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित था।

पुलिस का तलाशी अभियान जारी

मुठभेड़ में शामिल बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। टिंकू शर्मा और उसके साथियों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। टिंकू शर्मा के खिलाफ धारा 379, 411, 414, 482 के तहत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के थाने शामिल हैं। अजीत के खिलाफ भी धारा 308/34 भादवि के तहत मामला दर्ज है। इन अपराधियों के खिलाफ चल रहे अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का तलाशी अभियान जारी है। Noida News

उत्तराखंड पब्लिक स्कूल के लापता दोनों छात्र आनंद बिहार स्टेशन से सकुशल बरामद

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post