Thursday, 9 January 2025

Noida News : गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स का रैंक समारोह आयोजित

Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में 31 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी कैडेट्स (NCC Cadets) के रैंक समारोह…

Noida News : गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स का रैंक समारोह आयोजित

Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में 31 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी कैडेट्स (NCC Cadets) के रैंक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. रविन्द्र कुमार सिन्हा, अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रोफेसर एन.पी. मेलकानिया, 31 यूपी गर्ल्स बटालियन के सूबेदार राजेश यादव, अधिष्ठाता प्रभारी छात्र कल्याण डॉ मनमोहन सिंह शिशोदिया, सी.टी.ओ एनसीसी डॉ. भावना जोशी, विभिन्न स्कूलों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष और शिक्षकगण उपस्थित रहे।

समारोह का प्रारम्भ सरस्वती वंदना के उपरांत अतिथियों को स्वागत चिन्ह देकर किया गया। उसके उपरांत सीटीओ डॉ भावना जोशी के द्वारा एनसीसी और रैंक समारोह का कैडेटों के लिए महत्व बताया गया।
रैंक समारोह में कैडेट कामाक्षी त्यागी एवं कैडेट चारू पंवार को सीनियर अंडर ऑफिसर (स्ह्र) रैंक, और कैडेट नेहा बालयान को अंडर ऑफिसर (ह्र) रैंक प्रदान की गई। कैडेट रोशनी, कैडेट आरुषि शर्मा और कैडेट सुहानी को सार्जेंट (स्त्रञ्ज) रैंक दी गई। कैडेट कुहेली सरेन और कैडेट सुरुचि बालियान को कॉर्पोरल (ष्टक्करु) रैंक दी गई। कैडेट लक्ष्मी और कैडेट स्वाति तंवर को लांस कॉर्पोरल (रुष्टक्करु) रैंक दी गई।

Noida News :

अधिष्ठाता प्रभारी छात्र कल्याण डॉ मनमोहन सिंह शिशोदिया ने विश्विद्यालय में एनसीसी के कैडेटों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा रैंक मिलने के लिए बधाई दी। प्रो.रवीन्द्र कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन कहा कि सीनियर अंडर ऑफिसर कामाक्षी त्यागी और चारु पंवार का थल सैनिक कैंप (2023) में चयन होना, एसयूओ कामाक्षी त्यागी का 2023 में एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में लखनऊ में मुख्यमंत्री पदक से सम्मानित होना विश्वविद्यालय के लिए बहुत गौरव की बात है। उन्होंने अंडर ऑफिसर नेहा बालयान, सार्जेंट रोशनी, सार्जेंट सुहानी और कॉर्पोरल कुहेली सरेन की एनसीसी के विभिन्न कैंपों में उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सीटीओ डॉ. भावना जोशी के द्वारा दिया गया। इसके उपरांत रैंक समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया ।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में 3 की गिरफ्तारी, दिल्ली भाग रहे थे मुख्य आरोपी

Related Post