Noida News : समाजवादी पार्टी ने एससी-एसटी समाज को पार्टी से जोड़ने के लिए मुहिम तेज कर दी है। एससी एसटी समाज के मजबूत लोगों को पार्टी में अहम जिम्मेदारियां दी जा रही हैं। सर्फाबाद गांव के पूर्व प्रधान उदयराम जाटव व रूपचंद यादव को पार्टी में राष्ट्रीय सचिव तथा सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
समाजवादी पार्टी को जोड़ने के लिए नया अभियान
समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश सचिव महेंद्र यादव ने बताया कि सर्फाबाद गांव के मजबूत स्तंभ मूंदड़ा पहलवान सर्फाबाद गांव के पूर्व ग्राम प्रधान उदाराम जाटव तथा रूपचंद यादव को राष्ट्रीय तथा प्रदेश कार्यकारिणी में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि सर्फाबाद गांव के पूर्व प्रधान उदाराम जाटव को समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ में राष्ट्रीय सचिव तथा सोरखा गांव निवासी रूपचंद यादव को समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी में सचिव बनाया गया है।
अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में श्री यादव ने नवनियुक्त दोनों पदाधिकारी को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि इन लोगों के पार्टी से जुडऩे से संगठन और मजबूत होगा। अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव ग्राम प्रधान उदाराम जाटव ने कहा कि वह एससी एसटी समाज को समाजवादी पार्टी से जोडऩे के लिए जल्द ही मुहिम चलाएंगे। इस मौके पर मूंदड़ा यादव, लोक गायक कालू यादव, अजय यादव, रामनिवास, उमेश, अरुण सहित अन्य लोग मौजूद थे। Noida News
कलयुगी ताऊ को दरिंदा मान कर सुनाई फांसी की सजा
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।