Noida News : नोएडा सेक्टर-105 के पार्कों की हालत ख़राब है। सेक्टर-105 RWA के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने नोएडा प्राधिकरण के CEO डॉ लोकेश एम को पत्र लिखकर बताया कि पिछले एक महीने से सेक्टर के सभी पार्को का रखरखाव बहुत ख़राब है।
सेक्टर 105 RWA के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि सेक्टर के सभी पार्को की हालत बहुत ही ख़राब है। सेक्टर के निवासियों ने अब पार्क में जाना बंद कर दिया है। RWA अध्यक्ष ने बताया कि सेक्टर के
1. पार्कों में गंदगी से बुरा हाल हैं। पार्कों की घास भी बहुत बढी हुई है जिससे पार्क में साँप के छुपे होने का भय बना रहता है। जिस वजह से निवासियों ने पार्कों में जाना बंद कर दिया है।
2. सभी पार्कों में वृक्षो की छंटाई ना होने के कारण वृक्षों से पार्कों में जंगल बना हुआ है , वृक्षों की छंटाई ना होने के कारण वृक्ष नीचे की तरफ झुके हुए है जिससे घूमने फिरने वालों को खासी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
3. पार्कों की ग्रिल और चारदिवारी भी जगह जगह क्षतिग्रस्त हैं। जिसका उचित अनुक्षण आवश्यक है।
सेक्टर-117 के निवासियों ने पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।