Wednesday, 15 January 2025

नोएडा में मीटिंग बुलाकर कोरियर कंपनी के मालिक से मारपीट

Noida News : नोएडा में बिजनेस मीटिंग के बहाने कोरियर कंपनी के संचालक को नोएडा बुलाकर उसके साथ मारपीट की गई।…

नोएडा में मीटिंग बुलाकर कोरियर कंपनी के मालिक से मारपीट

Noida News : नोएडा में बिजनेस मीटिंग के बहाने कोरियर कंपनी के संचालक को नोएडा बुलाकर उसके साथ मारपीट की गई। मारपीट के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज कराया है। गुड़गांव निवासी राजू कोइराला ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह कोरियर व कार्गो का काम करता है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल बीते 10 जुलाई को उसके पास सौरभ नाम के व्यक्ति की कॉल आई उसने अपने आपको धीर मार्केटिंग इंडिया का कर्मचारी बताते हुए कहा कि उनके यहां से काफी सामान की डिलीवरी पूरे इंडिया में होती है। इसके लिए उसने मीटिंग के लिए ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईकोटेक-12 में बुलवाया। सौरभ द्वारा दी गई लोकेशन पर पहुंचते ही उन्होंने उसे कॉल किया कुछ देर बाद उनकी कार को बाइक सवार तीन लडक़ों ने घेर लिया और शीशे तोड़ दिए। जैसे ही वह कार से नीचे उतरे तो थार कार में आए तीन अन्य लडक़ों ने भी उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कराया। इसके बाद वह वापस गुड़गांव चला गया।

फर्जी तरीके से बुलाया

राजू कोइराला के मुताबिक सौरभ ने इस दौरान उसके मोबाइल फोन पर भेजी गई लोकेशन व चैट डिलीट कर दी। 24 जुलाई को उस नंबर से दोबारा कॉल आई और उसने अपना नाम नितिन नागर बताते हुए खुद को सौरभ का बॉस बताया। नितिन नागर ने धमकी दी कि वह उसके ऑफिस में आकर ही उसे मारेगा। राजू कोइराला के मुताबिक उन्होंने गुड़गांव की एक कंपनी का काम अभी करना शुरू किया है। उन्होंने आशंका जताई कि उक्त कंपनी का काम पूर्व में करने वाले व्यक्ति ने ही उसके साथ मारपीट कराई है। थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है। Noida News

ग्रेटर नोएडा के ‘श्रीराम यूनिवर्सल स्कूल’ में छात्रों को सैनिकों की वेशभूषा में देख हुए उत्साहित

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post