Saturday, 5 October 2024

चोरों ने मोबाइल टावर के उपकरण तक नहीं छोड़े, मामला दर्ज

Noida News : नोएडा शहर में शातिर चोर लोगों के कीमती से कीमती सामान चुरा-चुराकर रफू चक्कर होते हुए नजर…

चोरों ने मोबाइल टावर के उपकरण तक नहीं छोड़े, मामला दर्ज

Noida News : नोएडा शहर में शातिर चोर लोगों के कीमती से कीमती सामान चुरा-चुराकर रफू चक्कर होते हुए नजर आ रहे हैं। नोएडा के अलग-अलग इलाकों से लगातार चोरी के मामले सामने आते जा रहे हैं। हर दिन चोरी की खबरें सुनकर लोगों के दिल में खौफ पैदा हो गया है। शातिर चोर अब तक तो लोगों के कीमती सामान पर ही हाथ साफ करते थे लेकिन अब चोरों ने जगह-जगह लगे मोबाइल टावर से उपकरण भी चुराने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में नोएडा से फिर से चोरी के मामले सामने आए हैं। खबर है कि नोएडा के अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरों ने तीन मोबाइल टावरों से 7 आरआरयू उपकरण चुराए और मौके से फरार हो गए।

चोरी हुए मोबाइल टावर के उपकरण

एसजी एनकोन प्राइवेट लिमिटेड के टेक्नीशियन टेक राम ने सेक्टर-142 में टावरों से रु उपकरण चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि सेक्टर-145 के ग्रीन बेल्ट में लगे मोबाइल टावर से सिग्नल डाउन होने की सूचना मिली। टेक्नीशियन ने साइट पर जाकर चेक किया तो पता चला कि टावर से दो आरआरयू व अन्य सहायक उपकरण चोरी हो गए हैं। इसके अलावा सेक्टर-137 भूटानी कंपनी के पास ग्रीन बेल्ट में लगे टावर से आर आर यू व अन्य सहायक उपकरण चोरी हो गए।

एक और मामला आया सामने Noida News

वहीं थाना सूरजपुर में एसजी एनकौन के टेक्नीशियन कुलवंत सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सूरजपुर सरदार कॉलोनी में रुपेश चौधरी के मकान की छत पर लगे हुए टावर से चोरों ने चार आर आर यू व सहायक उपकरण चोरी कर लिए। पुलिस ने बताया कि  शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

नोएडा में नहीं थम रहे चोरों के कदम, नए-नए हथकंडों से करते हैं चोरियां

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1