Thursday, 26 December 2024

नोएडा में चोरी से बाज नहीं आ रहे चोर, अपना रहे हैं नए-नए पैंतरे

Noida News : नोएडा से अलग-अलग स्थानों से चोरी के कई मामले सामने आए है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस…

नोएडा में चोरी से बाज नहीं आ रहे चोर, अपना रहे हैं नए-नए पैंतरे

Noida News : नोएडा से अलग-अलग स्थानों से चोरी के कई मामले सामने आए है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर-64 स्थित एक कंपनी से चोरों ने मोटरसाइकिल, इलेक्ट्रिक वायर, कॉपर के पाइप को चोरी कर ली। जिसके बाद आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया। ऐसे पहला मामला नहीं जब चोरों ने ऐसी हरकत की हो। नोएडा-ग्रेटर नोएडा से चोरी की घटनाएं आना आम बात हो गई है।

कंपनी के मालिक ने दर्ज कराया मुकदमा

इस मामले में कंपनी के मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दरअसल ग्राम रोशनपुर दनकौर निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि उनकी सेक्टर-64 में थिएटर डिमर हार्डवेयर के नाम से कंपनी है। 14 अगस्त की रात को उनके कंपनी से बाइक व लाखों रूपए मूल्य की इलेक्ट्रिक वायर, कॉपर पिन तथा कॉपर पाइप चोरी हो गए। 15 अगस्त की सुबह जब वह अपनी कंपनी पहुंचे तो उन्हें चोरी की घटना की जानकारी मिली। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है। कंपनी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को खंगाला जा रहा है।

कार का शीशा तोड़ लैपटॉप उड़ाया

वहीं नोएडा के थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर- 62 स्थित एक होटल के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़कर चोरों ने लैपटॉप को चोरी कर लिया। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दरअसल वेव सिटी सेक्टर-2 गाजियाबाद निवासी मुकुल चौधरी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह 13 अगस्त की शाम को सेक्टर-62 रसूलपुर नवादा गांव स्थित महक होटल आया था। उसने अपने कार होटल के बाहर खड़ी कर दी और अपने कमरे में चला गया। करीब 2 घंटे बाद जब वह बाहर आया तो उसकी कार का शीशा टूटा हुआ था। चोर उसकी कार से लैपटॉप चोरी कर ले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को खंगाला जा रहा है।

मकान का ताला तोड़कर लैपटॉप चोरी Noida News

नोएडा में चोरों का आतंक इतना बढ़ गया है, कि घर में रखा समान भी सुरक्षित नहीं है। नोएडा के मोरना गांव में चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर घर से लैपटॉप चोरी कर लिया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं पीड़िता ने इस मामले में नोएडा पुलिस से शिकायत दर्ज की है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोएडा के मोरना गांव में किराए पर रहने वाली फुलजेंसिया ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह समर विला स्कूल में नौकरी करती है। उनकी बेटी भी किसी काम से घर का ताला लगा कर बाहर चली गई। शाम के समय जब वह घर वापस लौटी तो उन्हें ताला टूटा हुआ मिला। चोर कमरे में रखे उनकी बेटी के लैपटॉप को चोरी कर ले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है।

सेक्टर-82 कट के पास हुई बाइक की चोरी

नोएडा के सेक्टर 82 से भी एक बाइक चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-82 कट के पास दो बदमाशों ने एक व्यक्ति से बाइक लूट ली और फिर फरार हो गए। विरोध करने पर बदमाशों ने बाइक सवार के साथ मारपीट भी की।
ग्राम पटाड़ी एनटीपीसी दादरी निवासी गौतम कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह जीएसएस टेक्नोलॉजी कंपनी में काम करता है। वह अपनी कंपनी से ग्रेटर नोएडा के अल्फा कमर्शल बेल्ट में स्थित आईसीआईसीआई बैंक गया था। इसके बाद उसने एपेक कासना माल में सामान डिलीवर किया। यहां सामान डिलीवर करने के बाद उसे कंपनी के काम से दिल्ली के चावड़ी बाजार जाना था।

Noida News

सेक्टर-82 कट के बस स्टॉप पर वह रेस्ट करने के लिए रुका। इस दौरान दो लड़के उसके पास आए। एक लडक़ा उसके साथ बैठ गया जबकि दूसरा उसका बाइक के पास खड़ा हो गया और बाइक से छेड़छाड़ करने लगा। उसने जब इस बात का विरोध किया तो दोनों युवकों ने उसके साथ बदतमीजी करते हुए मारपीट शुरू कर दी। दोनों युवकों ने मारपीट करते हुए उसे सड़क पर गिरा लिया और जबरन उसकी जेब से बाइक की चाबी निकाल ली। चाबी लेकर दोनों युवक बाइक को स्टार्ट कर भागने लगे। उसने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद दोनों बदमाश उसकी बाइक को लेकर फरार हो गए। उसने शोर मचा कर लोगों से मदद मांगने का प्रयास किया लेकिन कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। थाना प्रभारी के मुताबिक पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। Noida News

एटीएम में कैश डालने वाले कर्मचारी निकला धोखेबाज, कर डाला घोटला

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post