Friday, 24 January 2025

नोएडा पुलिस ने कर दिया बड़ा कमाल, मिनटों में पहुंचाई किडनी

Noida News : इन दिनों नोएडा पुलिस ने कुछ ऐसा काम किया है कि चारों ओर नोएडा पुलिस की वाहवाई…

नोएडा पुलिस ने कर दिया बड़ा कमाल, मिनटों में पहुंचाई किडनी

Noida News : इन दिनों नोएडा पुलिस ने कुछ ऐसा काम किया है कि चारों ओर नोएडा पुलिस की वाहवाई हो रही है। इसके अलावा शहरवासियों को नोएडा पुलिस पर काफी गर्व भी हो रहा है। दरअसल बुधवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित यथार्थ अस्पताल में पुलिस ने तत्परता के साथ एक मरीज की जान बचाई। बताया जा रहा है कि, फरीदाबाद के अमृता अस्पताल से यथार्थ अस्पताल तक किडनी पहुंचाने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण किया, जिससे 34 किलोमीटर की दूरी महज 24 मिनट में तय की गई और किडनी ट्रांसप्लांट सफल रहा।

मरीज को थी किडनी ट्रांसप्लांट की आवश्यकता

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के यथार्थ अस्पताल में एक मरीज को किडनी ट्रांसप्लांट की आवश्यकता थी लेकिन डोनर फरीदाबाद के अमृता अस्पताल में था। ऐसे में दूरी और समय की चुनौती को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट से मदद मांगी। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल यातायात पुलिस को ग्रीन कॉरिडोर बनाने का निर्देश दिया।

मिनटों में पहुंची किडनी

डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव के अनुसार, पुलिस ने पूरी योजना के तहत रास्ते पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की और सुनिश्चित किया कि मार्ग पूरी तरह से साफ और बाधामुक्त रहे। इस प्रक्रिया के तहत, मेडिकल स्टाफ की देखरेख में किडनी को फरीदाबाद से यथार्थ अस्पताल तक सफलतापूर्वक पहुंचाया गया। ग्रीन कॉरिडोर की मदद से 34 किलोमीटर की यात्रा सिर्फ 24 मिनट में पूरी हुई। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों की टीम ने बिना देर किए ट्रांसप्लांट प्रक्रिया शुरू की। ऑपरेशन सफल रहा और मरीज की स्थिति अब स्थिर है। Noida News

मल्टीपल लोन लेने की आदत पर लगेगी लगाम, RBI ने अचानक बदल डाला ये नियम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post