Noida Traffic Advisory : किसानों का आंदोलन दिन पर दिन और बढ़ता जा रहा है। शंभू बॉर्डर पर डटे किसान आज (21 फरवरी) को दिल्ली कूच करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि किसान 1200 ट्रैक्टरों और कई जेसीबी के साथ बढ़ने वाले हैं। इसको देखते हुए पुलिसकर्मियों की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। किसानों के आंदोलन से लोगों को परेशानी न हो इसके लेकर नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। जिसके तहत भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट अलग अलग जगहों से ट्रैक्टर और अन्य वाहनों से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज मेट्रो स्टेशन पर इकट्ठा होकर एक्सपोर्ट गोलचक्कर, बड़ा गोलचक्कर, शारदा गोलचक्कर से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च करेंगे।
पुलिस ने की डायवर्जन की व्यवस्था
किसानों की ओर से किए जा रहे पैदल मार्च से लोगों को परेशानी न हो इसके लिए ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि जरूरत पड़ने पर गलगोटिया कट, परीचौक, एलजी गोलचक्कर, माउजर बीयर गोलचक्कर, दुर्गा टॉकीज गोलचक्कर व सूरजपुर चौक से डायवर्जन किया जाएगा।
🚨यातायात एडवाइजरी🚨
यातायात हेल्पलाइन नं०–9971009001 https://t.co/kbNrQPq4JR pic.twitter.com/IWLkNoDUwg— DCP Traffic Noida (@dcptrafficnoida) February 21, 2024
Noida Traffic Advisory
इन रास्तों से होकर जाए
1. गलगोटिया कट से एक्सपोर्टमार्ट गोलचक्कर होकर एलजी की तरफ जाने वाला रास्ता गलगोटिया कट से परीचौक होकर जाएगा।
2. एआएफएस विला गोलचक्कर से एक्सपोर्टमार्ट गोलचक्कर होकर एलजी की तरफ जाने वाला रास्ता पी-3 गोलचक्कर से परीचौक होकर जाएगा।
3. एलजी गोलचक्कर से नॉलेज पार्क होकर एक्सपोर्ट गोलचक्कर की तरफ जाने वाला रास्ता एलजी गोलचक्कर से परीचौक होकर जाएगा।
4. सूरजपूर से परीचौक की तरफ जाने वाला रास्ता सूरजपूर से तिलपता गोलचक्कर होकर 130 मीटर रोड से होकर जाएगा।
5. परीचौक से सूरजपूर की तरफ जाने वाला रास्ता अल्फा कमर्शियल गोलचक्कर से 130 मीटर रोड होकर जाएगा।
इसके अलावा नोएडा के लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए गौतमबुद्धनगर ट्रैफिक पुलिस ने यह भी कहा है कि यातायात डायवर्जन के दौरान इमरजेंसी वाहनों को सकुशल पास कराएगा जाएगा। किसी भी तरह की असुविधा के लिए हेल्फ लाइन नंबर दिया गया है। आप 9971009001 पर कॉल सकते हैं।
बहू के बेडरूम और बाथरूम में ससुर ने लगाए कैमरे, बनाई अश्लील वीडियो
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।