Noida News : नोएडा सेक्टर 33 ए स्थित शिल्पहाट में 16 फरवरी से सरस आजीविका मेला का शुभारंभ होगा जो 4 मार्च तक चलेगा। इस मेले का आयोजन ग्रामीण मंत्रालय व राष्ट्रीय ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज संस्थान द्वारा किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन तथा नोएडा प्राधिकरण का समुचित सहयोग मिल रहा है। आज शिल्पहाट में मेल की जानकारी देने के लिए एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम, जिलाधिकारी मनीष वर्मा, ग्रामीण विकास मंत्रालय के अपर सचिव चरणजीत सिंह, अपर सचिव श्रीमती स्वाति शर्मा ने पत्रकारों को सरस मेले के संबंध में विस्तृत जानकारी दी खबर लिखी जाने तक पत्रकार वार्ता चल रही थी।
4 मार्च तक चलेगा सरस आजीविका मेला
नोएडा में चौथी बार पर्यटन, परंपरा, कला एवं संस्कृति का मनोरम माहौल थीम के साथ, 16 फरवरी से लेकर 04 मार्च 2024 तक प्रसिद्ध सरस आजीविका मेला-2024 का आयोजन, सेक्टर-33 के नोएडा हाट में किया जा रहा है। मेले में 28 राज्यों के 400 से अधिक महिला शिल्प कलाकार, 85 से ज्यादा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कहा हमारे देश की महिलाओं में बहुत सारे हुनर हैं। जो आपको सरस मेले के माध्यम से नोएडा हॉट में देखने को मिलेंगे।
Noida News
मेले का आयोजन ग्रामीण मंत्रालय व राष्ट्रीय ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज संस्थान द्वारा किया जा रहा है
महिला सशक्तिकरण के साथ ही उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का सरकार का उद्देश्य है। इस अवसर पर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने कहा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सभी को सहयोग करना चाहिए। नोएडावासियों का सौभाग्य है कि केंद्र सरकार के सरस मेले का आयोजन नोएडा हॉट में हो रहा है। जिसमें उन्हें 28 राज्यों के महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद देखने को मिलेंगे। इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्रालय की संयुक्त सचिव स्वाति शर्मा, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम, जिलाधिकारी मनीष वर्मा, स्वयंसहायता समूह की संचालिका अफसाना आदि मौजूद थे।Noida News