SIR का काम करते समय नोएडा भाजपा महानगर अध्यक्ष की तबीयत बिगड़ी

फिलहाल उनकी हालत स्थिर और बेहतर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने एहतियातन उन्हें दो दिन अस्पताल में निगरानी में रखने की सलाह दी है। जानकारी के अनुसार यह पहली बार है जब उन्हें हृदय से जुड़ी कोई गंभीर समस्या सामने आई है।

नोएडा भाजपा महानगर अध्यक्ष महेश चौहान
नोएडा भाजपा महानगर अध्यक्ष महेश चौहान
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar17 Dec 2025 01:16 PM
bookmark

Noida News : नोएडा भाजपा महानगर अध्यक्ष महेश चौहान की तबीयत मंगलवार शाम उस वक्त अचानक बिगड़ गई, जब वे सेक्टर-116 स्थित भाजपा कार्यालय में सघन प्रगाढ़ मतदाता पुनरीक्षण (SIR) से जुड़ी बैठक की तैयारियों में जुटे थे। बताया जा रहा है कि शाम करीब 4 बजे उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और पसीना आने लगा। स्थिति गंभीर देख आसपास मौजूद नेताओं ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाने का फैसला लिया।

नोएडा में समय पर इलाज से टला बड़ा खतरा

मौके पर मौजूद भाजपा नेता और किसान मोर्चा के प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी अमित त्यागी उन्हें बिना देरी नोएडा सेक्टर-50 स्थित मेदांता अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों की टीम ने तत्काल जांच के बाद एंजियोप्लास्टी कर स्टेंट डाला। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक पूरी प्रक्रिया करीब 45 मिनट में पूरी कर ली गई। फिलहाल उनकी हालत स्थिर और बेहतर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने एहतियातन उन्हें दो दिन अस्पताल में निगरानी में रखने की सलाह दी है। जानकारी के अनुसार यह पहली बार है जब उन्हें हृदय से जुड़ी कोई गंभीर समस्या सामने आई है।

नोएडा भाजपा ने जताई चिंता

पार्टी सूत्रों के मुताबिक नोएडा की संगठनात्मक कमान संभालने के बाद से महेश चौहान लगातार फील्ड में सक्रिय रहे हैं । मंगलवार की घटना की खबर फैलते ही नोएडा भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता सेक्टर-50 स्थित मेदांता अस्पताल पहुंच गए। किसी ने हालचाल लिया तो किसी ने डॉक्टरों से अपडेट लेकर राहत की सांस ली सभी ने उनके जल्द स्वस्थ होकर फिर से नोएडा संगठन की कमान संभालने की कामना की। Noida News

अगली खबर पढ़ें

नोएडा प्राधिकरण का बड़ा एक्शन: ब्लिंकिट क्लाउड पर लगा ₹5 लाख का जुर्माना

अधिकारियों का कहना है कि इस तरह का कचरा आगे चलकर शहर के अलग-अलग हिस्सों में फेंका जाता है, जिससे नोएडा के रिहायशी इलाकों में बदबू, गंदगी और प्रदूषण बढ़ता है और स्थानीय लोगों की सेहत पर असर पड़ता है।

नोएडा प्राधिकरण का एक्शन कचरा प्रबंधन में लापरवाही पर बड़ा जुर्माना
नोएडा प्राधिकरण का एक्शन: कचरा प्रबंधन में लापरवाही पर बड़ा जुर्माना
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar17 Dec 2025 10:40 AM
bookmark

Noida News : नोएडा शहर को साफ-सुथरा, सुंदर और प्रदूषण-मुक्त बनाए रखने की मुहिम में नोएडा प्राधिकरण ने कचरा प्रबंधन नियमों के उल्लंघन पर बड़ा एक्शन लिया है। नोएडा सेक्टर-62 में संचालित ब्लिंकिट के एक क्लाउड किचन पर गंभीर खामियां मिलने के बाद प्राधिकरण ने ₹5 लाख का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई 16 दिसंबर को हुई निरीक्षण/जांच के दौरान सामने आई अनियमितताओं के आधार पर की गई। नोएडा प्राधिकरण की टीम के मुताबिक, जांच में क्लाउड किचन में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल, कचरा अनधिकृत कबाड़ियों को सौंपने और आसपास गंदगी फैलाने जैसी बातें सामने आईं। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह का कचरा आगे चलकर शहर के अलग-अलग हिस्सों में फेंका जाता है, जिससे नोएडा के रिहायशी इलाकों में बदबू, गंदगी और प्रदूषण बढ़ता है और स्थानीय लोगों की सेहत पर असर पड़ता है।

50 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त

जांच के दौरान टीम ने क्लाउड किचन से करीब 50 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया। साथ ही परिसर/आसपास कचरे का ढेर भी मिला। इन्हीं आधारों पर नोएडा प्राधिकरण ने जुर्माना लगाते हुए स्पष्ट किया कि नियमों की अनदेखी जारी रही तो और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नोएडा प्राधिकरण ने केवल एक जगह तक कार्रवाई सीमित नहीं रखी। टीम ने सेक्टर-76, नोएडा स्थित आम्रपाली सिलिकॉन मार्केट में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। वहीं सेक्टर-42, नोएडा के आर-क्यूब मोनाड मॉल में जांच के दौरान करीब 80 किलो प्लास्टिक बरामद होने की बात भी सामने आई।

फूड डिलीवरी विस्तार के बीच ‘कचरा प्रबंधन’ पर सवाल

गौरतलब है कि ऐप-आधारित प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट ने हाल के समय में अपने कारोबार का विस्तार करते हुए रेडी-टू-ईट फूड डिलीवरी की दिशा में कदम बढ़ाया है। कंपनी ने ‘बिस्ट्रो बाय ब्लिंकिट’ नाम से फूड-फोकस्ड वर्टिकल लॉन्च किया है, जिसमें कॉफी, सैंडविच, रोल, बर्गर, फिंगर फूड, केक, चाय, चाट, जूस, कूलर और शेक जैसे आइटम शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि वह 15 मिनट में डिलीवरी करती है। ऐसे में नोएडा प्राधिकरण ने संकेत दिए हैं कि तेज डिलीवरी के साथ साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन और प्लास्टिक नियमों का पालन भी उतना ही जरूरी है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि शहर की स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। Noida News

अगली खबर पढ़ें

नोएडा शहर में जमीन पर उतरेगी पहाड़ की संस्कृति

इसमें लोकनृत्य, लोकगीत, जागर, पारंपरिक वाद्ययंत्र, हस्तशिल्प, पारंपरिक व्यंजन एवं विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ शामिल होंगी। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान को सशक्त करना, स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करना तथा समाज के सभी वर्गों को संस्कृति से जोड़नाा है।

नोएडा में उतरेंगी पहाड़ की लोक-संस्कृति, सात दिन चलेगा महाकौथिग
नोएडा में उतरेंगी पहाड़ की लोक-संस्कृति, सात दिन चलेगा महाकौथिग
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar16 Dec 2025 04:52 PM
bookmark

Noida News : नोएडा शहर में जल्दी ही पहाड़ की संस्कृति जमीन पर नजर आएगी। दरअसल नोएडा शहर में स्थापित नोएडा स्टेडियम में पहाड़ की संस्कृति पर आधारित एक विशेष उत्सव का अनोखा आयोजन किया जाएगा। पहाड़ की संस्कृति तथा सभ्यता को समेटने वाला यह भव्य आयोजन नोएडा शहर में पूरे सात दिन तक चलेगा। इस आयोजन में देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति, परम्परा तथा विरासत देखने का अवसर नोएडा के नागरिकों को मिलेगा।

नोएडा में होगा महाकौथिग मेले का अनोखा आयोजन

आपको बता दें कि नोएडा शहर में उत्तराखंड की समृद्ध लोक-संस्कृति, परंपराओं एवं सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और नई पीढ़ी तक पहुँचाने के उद्देश्य से पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था (रजि.) द्वारा 15वें उत्तराखंड महाकौथिग मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है। मेले को लेकर मंगलवार को नोएडा मीडिया क्लब में आयोजकों द्वारा प्रेसवार्ता कर कार्यक्रम की जानकारी दी गयी,संस्था के मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की यह सात दिवसीय लोक कला एवं हस्तशिल्प मेला 19 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक सेक्टर-21्र स्थित नोएडा स्टेडियम में आयोजित होगा। महाकौथिग मेले में उत्तराखंड के विभिन्न अंचलों की लोकसंस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। इसमें लोकनृत्य, लोकगीत, जागर, पारंपरिक वाद्ययंत्र, हस्तशिल्प, पारंपरिक व्यंजन एवं विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ शामिल होंगी। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान को सशक्त करना, स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करना तथा समाज के सभी वर्गों को संस्कृति से जोड़नाा है।

जागेश्वर धाम मंदिर की थीम पर बनेगा महाकौथिग का मंच

नोएडा में आयोजित पत्रकार वार्ता में संस्था के अध्यक्ष हरीश असवाल ने बताया कि इस वर्ष महाकौथिग के मुख्य मंच को उत्तराखंड के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम मंदिर की थीम पर सजाया जाएगा। लोक संस्कृति, रीति-रिवाज, औद्योगिक विकास एवं धार्मिक परंपराओं का अद्भुत संगम एक ही स्थान पर देखने को मिलेगा। गत वर्ष दर्शकों की भारी भीड़ को देखते हुए इस बार मेले की अवधि पांच दिन से बढ़ाकर सात दिन कर दी गई है। हर वर्ष की तरह इस बार भी उत्तराखंडी उत्पादों, आभूषणों एवं खानपान के आकर्षक स्टॉल लगाए जाएंगे। संस्था के चेयरमैन आदित्य घिल्डियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकौथिग मेले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मेले में शिरकत करेंगें उन्होंने बताया कि शुक्रवार 19 दिसम्बर को सुबह हवन और पूजा के साथ मेले का शुभारंम होगा, जिसमें प्रत्येक दिन विभिन्न लोक गायक और गायिकाओं की प्रस्तुति भी होगी, जिनमें पद्मश्री डॉ. प्रीतम भरतवाण (जागर सम्राट),लोक गायक विवेक नौटियाल, दीपा नागरकोटि एवं राकेश खनवाल,लोक गायक किशन महिपाल, रेशमा शाह एवं कैलाश कुमार,ललित फौजी, अमित सागर, मेघना चंद्रा एवं सरिता पौडेल,लोक गायक अजय ढौंडियाल, दीवान कनवाल एवं मंगलेश डंगवाल,गढऱत्न नरेन्द्र सिंह नेगी,स्वर कोकिला कल्पना चौहान, हेमा भैसोड़ा एवं रोहित चौहान की उपस्थिति अहम रहेगी,वहीँ खाने के शौकीन लोगों के लिए भी इस मेले में 30 से ज्यादा स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टॉलों पर उत्तराखंड के विभिन्न प्रकार के व्यंजन उपलब्ध रहेंगें,जिसमें में मंड़वे की रोटी, झंगुरे की खीर, अरसा, चैसोणी, कंडाली का साग, बाल मिठाई समेत अन्य उत्तराखंड के प्रमुख खाने पीने के सामान उपलब्ध होगा। इसके अलावा मंडवे की रोटी, झंगरे की खीर और कंडाली का साग का स्वाद लोगो को खूब लुभाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान संस्था के मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान, संस्थापिका कल्पना चौहान, चेयरमैन आदित्य घिल्डियाल, अध्यक्ष हरीश असवाल, संयोजिका इंदिरा चौधरी, जगत रावत, शीला पंत, मीडिया प्रभारी रजनी जोशी, सत्येंद्र नेगी, नीरज रावत सहित संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। Noida News