चोरों ने मोबाइल टावर के उपकरण तक नहीं छोड़े, मामला दर्ज

4 2
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 JUL 2024 03:48 PM
bookmark
Noida News : नोएडा शहर में शातिर चोर लोगों के कीमती से कीमती सामान चुरा-चुराकर रफू चक्कर होते हुए नजर आ रहे हैं। नोएडा के अलग-अलग इलाकों से लगातार चोरी के मामले सामने आते जा रहे हैं। हर दिन चोरी की खबरें सुनकर लोगों के दिल में खौफ पैदा हो गया है। शातिर चोर अब तक तो लोगों के कीमती सामान पर ही हाथ साफ करते थे लेकिन अब चोरों ने जगह-जगह लगे मोबाइल टावर से उपकरण भी चुराने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में नोएडा से फिर से चोरी के मामले सामने आए हैं। खबर है कि नोएडा के अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरों ने तीन मोबाइल टावरों से 7 आरआरयू उपकरण चुराए और मौके से फरार हो गए।

चोरी हुए मोबाइल टावर के उपकरण

एसजी एनकोन प्राइवेट लिमिटेड के टेक्नीशियन टेक राम ने सेक्टर-142 में टावरों से रु उपकरण चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि सेक्टर-145 के ग्रीन बेल्ट में लगे मोबाइल टावर से सिग्नल डाउन होने की सूचना मिली। टेक्नीशियन ने साइट पर जाकर चेक किया तो पता चला कि टावर से दो आरआरयू व अन्य सहायक उपकरण चोरी हो गए हैं। इसके अलावा सेक्टर-137 भूटानी कंपनी के पास ग्रीन बेल्ट में लगे टावर से आर आर यू व अन्य सहायक उपकरण चोरी हो गए।

एक और मामला आया सामने Noida News

वहीं थाना सूरजपुर में एसजी एनकौन के टेक्नीशियन कुलवंत सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सूरजपुर सरदार कॉलोनी में रुपेश चौधरी के मकान की छत पर लगे हुए टावर से चोरों ने चार आर आर यू व सहायक उपकरण चोरी कर लिए। पुलिस ने बताया कि  शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

नोएडा में नहीं थम रहे चोरों के कदम, नए-नए हथकंडों से करते हैं चोरियां

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

नोएडा में नहीं थम रहे चोरों के कदम, नए-नए हथकंडों से करते हैं चोरियां

Capture9 2
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 JUL 2024 03:08 PM
bookmark
Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से लागातार चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद भी जिले में वाहन चोरी की घटनाएं थम नहीं रही हैं। हाल ही में नोएडा से एक और चोरी का ताजा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नोएडा के अलग-अलग स्थान से चोर रेलवे कर्मी की बाइक सहित तीन वाहनों को चोरी कर ले गए।

रेलवे स्टेशन से हुई बाइक चोरी

पीड़ित की पहचान गाजियाबाद निवासी जगदीश के रूप में गई है। पीड़ित ने थाना सूरजपुर में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह भारतीय रेलवे में ट्रैक मेंटेनर के पद पर कार्यरत है वर्तमान में उसकी ड्यूटी मरिपत रेलवे स्टेशन पर है। सोमवार सुबह वह अपनी ड्यूटी के लिए बाइक से आया था। उसने अपनी बाइक दादरी रेलवे स्टेशन के निकट खड़ी कर दी इसके बाद वह रेलवे की बीसीएम मशीन पर चला गया। दोपहर के बाद जब वह ड्यूटी खत्म कर अपनी बाइक लेने आया तो वह गायब मिली। उसने आसपास बाइक की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला।

शातिर चोरों ने बाइक पर किया हाथ साफ

नोएडा से चोरी के नहीं बल्कि तीन-तीन मामले सामने आए हैं। थाना सेक्टर-142 क्षेत्र के एडवांट पार्क के पास से शहदरा गांव निवासी राजकुमार की बाइक चोरी हो गई। राजकुमार ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि वह बाइक को सड़क किनारे खड़ा कर 5 मिनट के लिए किसी से मिलने गया था। इस दौरान चोर ने उसकी बाइक पर हाथ साफ कर दिया।

एक और मामला आया सामने Noida News

इसके अलावा नोएडा के सेक्टर-63 में ग्राम मामूरा निवासी रोशन लाल ने अपनी बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है रोशन लाल ने बताया कि उनका बेटा अभिषेक कुमार डिलीवरी के ऑर्डर के लिए हल्दीराम रेस्टोरेंट में गया था इस दौरान उसे भूख के कारण चक्कर आ गए और वह वही रेस्टोरेंट में बैठ गया। के दौरान किसी व्यक्ति ने उसका बैग चोरी कर लिया बैग में बाइक की चाबी रखी हुई थी चोर बैग व बाइक को लेकर रफू चक्कर हो गया। पुलिस का कहना है कि पीडि़तों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और चोरों की तलाश की जा रही है।

नोएडा में शातिर चोरों की भीड़ ने कर दी धुनाई, दबे पांव भाग रहे थे चोर

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

युवक की मौत पर भी नहीं आया परिवार, कुछ दिन पहले छोड़ गए थे अस्पताल

Capture8 3
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 JUL 2024 02:32 PM
bookmark
Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक ताजा मामला सामने आया है। दरअसल नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के ईएसआई अस्पताल में भर्ती एक युवक की मौत हो गई। जिसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस लगातार मृतक के परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

पुलिस ने शव को लिया कब्जे में

मृतक की पहचान विजय के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से उसकी हालत गम्भीर थी। जिसके बाद उसे नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

परिजनों का कुछ पता नहीं Noida News

थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली कि ईएसआई अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उक्त व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भर्ती के समय उसका नाम रजिस्टर में विजय दर्ज कराया गया था युवक को भर्ती करने के बाद कोई भी उससे मिलने नहीं आया। इस दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल के रजिस्टर में परिजनों का पता ना लिखे होने की वजह से प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतक के परिजनों का पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है

रात को पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद, सुबह आंख खुली तो…

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।