sun transit in leo 2023: सूर्य संक्रांति के साथ ही शनि की दृष्टि का प्रभाव बढ़ा सकता है इन राशि वालों की बेचैनी, जाने कैसा रहेगा आपके लिए ये समय 

SUN TRASIT
sun transit in leo 2023
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:02 AM
bookmark
sun transit in leo 2023: सूर्य का सिंह राशि में प्रवेश होने के साथ ही शनि सूर्य का आपसी दृष्टि संबंध होगा. सूर्य की सिंह संक्रांति Singh Sankranti का समय अत्यंत विशेष होगा क्योंकि अब पिता पुत्र का आमना सामना होगा. ज्योतिष अनुसार यह स्थिति बहुत सहज नहीं मानी गई है. इस का असर देश और दुनिया पर भी होगा साथ ही कई लोगों के लिए इस समय अपनी स्थिति को बनाए रखने के लिए काफी संघर्ष की जरुरत होगी. ज्योतिष में ग्रहों की चाल बहुत महत्व रखती है क्योंकि यह सभी के चाल चक्र को बदल देने वाला समय होता है. sun saturn aspects effects in leo 2023 सूर्य अब संक्रमण काल में कर्क से निकल कर सिंह में होंगे और ऎसे में शनि की दृष्टि उन पर होगी. यह स्थिति सभी राशियों में होने वाली घटनाओं पर अपना असर डालने वाली है, जहां सूर्य और शनि दोनों ही अपनी अपनी राशियों में विराजमान होंगे लेकिन शनि की वक्र दृष्टि इसमें गंभीरता देने का काम करेगी. Samsaptak Yoga of Sun and Saturn  सूर्य संक्रंति ओर शनि का प्रभाव इन राशि वालों के लिए होगा खास  sun in leo and saturn in aquarius effects for all zodiac signs मेष राशि मेष राशि के लिए ये समय आर्थिक प्रगति का होगा. छात्र एवं करियर के लिए तैयारी कर रहे जातकों को अपनी प्रतियोगिताओं एवं परिक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए कमर कस लेनी होगी. परिणाम अच्छे होंगे बस इस समय अपनी जल्दबाजी से बचें.  इस समय आत्मविश्वास भरपूर होगा. शनि की दृष्टि का प्रभाव आपको पथ से विचलित भी कर सकता है. वृष राशि वृष राशि वालों के लिए घर और परिवार को लेकर कुछ चिंता होगी. जो लोग यात्रा पर जाने के लिए तैयारी में हैं उनके लिए बेहतर समय होगा. शनि की दृष्टि का प्रभाव हृदय से संबंधित रोग से प्रभावित होने वालों को परेशानी दे सकता है. घर के बड़ों के विचारों को समझें क्योंकि इस समय उनका मार्गदर्शन भविष्य को अच्छा बना सकता है .sun transit in leo 2023: मिथुन राशि मिथुन राशि के लिए ये समय परिश्रम और साहस के कार्यों में आगे रहने वाला होगा. इस समय जातक अपने आत्मविश्वास को दूसरों के सामने रख पाएंगे. कार्यक्षेत्र में यात्राएं अधिक हो सकती हैं. शनि की दृष्टि से कुछ आलस्य अधिक फील होगा अपने भाई बहनों के साथ कुछ नोकझोंक भी परेशान कर सकती है. कर्क राशि कर्क राशि के लिए लाभ और खर्च की स्थिति मिलेजुले स्तर पर अपना असर डाल सकती है. शुरुआती चरण के दौरान शुरू की गई कुछ नीतियां बेहतर लाभ दे सकती हैं लेकिन शनि की दृष्टि उसमें अटकाव भी देगी. देर से ही सही लेकिन आपके प्रयासों को आपके वरिष्ठ और आपके आस-पास के लोग पहचानेंगे और सराहेंगे. सिंह राशि Sun Sankranti transit in leo 2023 सिंह राशि में सूर्य की स्थिति और सामने शनि का प्रभाव सहमति के मौके कम ही देने वाला है. उत्साह में कमी नहीं होगी लेकिन दूसरों का सहयोग पूर्ण रुप से नहीम मिल पाए. आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा. इस समय बाहरी स्त्रोतों से भी लाभ प्राप्ति होती दिखाई देती है. कन्या राशि कन्या राशि वालों को इस समय अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग रहने कि जरुरत होगी. यह समय बहुराष्ट्रिय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अच्छे परिणाम देने वाला होगा. आध्यात्मिक रुप से नई अनुभूतियों को पाएंगे. खर्च अधिक बढ़ सकता है. विरोधियों को दबाने में सफल होंगे. तुला राशि तुला राशि वालों को लाभ मिलेगा, इस समय घर परिवार का सहयोग कुछ अच्छे रुप में मिल सकता है. शनि आपके लिए योगकारी होकर परिणाम देगा. फिर भी गुरु जनों या घर के बड़ों की ओर से कुछ अनुशासन अधिक कड़ा भी हो सकता है. सामाजिक रुप से व्यस्तता का समय होगा. sun transit in leo 2023: वृश्चिक राशि वृश्चिक राशि वालों के लिए कार्य क्षेत्र में कुछ अच्छे सौदे होंगे. नए प्रोजेक्ट से जुड़ने का समय भी होगा. इस समय अधिकारियों के साथ तालमेल में कुछ कमी अनुभव होगी लेकिन धैर्य से काम लें. सफलता आपके पास होगी और प्रशंसा भी. धनु राशि धनु राशि वालों को इस समय परिवार के साथ या दोस्तों के साथ कुछ घूमने-फिरने के मौके मिलेंगे. धार्मिक यात्राएं या फिर धर्म कर्म में शामिल होने का मौका होगा. पिता के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता हो सकती है.  विद्यार्थियों के लिए अपने शौक पर ध्यान केंद्रित करने का समय होगा. मकर राशि मकर राशि वालों के लिए इस समय थोड़ा संभल कर काम करने की जरूरत होगी. नई चीजों को सीखने का एक बेहतरीन समय भी होगा.  किसी भी प्रकार की राजनीति या गुटबाजी से बचने की जरूरत होगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से अपने खान-पान को लेकर सावधान रहने की जरूरत है. अस्वास्थ्यकर खान-पान से गैस्ट्रिक और एसिडिटी हो सकती है.. कुंभ राशि कुंभ राशि वालों के रिश्तों पर अब असर होगा. कुछ मुद्दों पर अपने साथी के साथ थोड़ी अनबन हो सकती है, जिससे मानसिक शांति भंग हो सकती है. इसलिए धैर्य से काम लें और व्यर्थ के तनाव से खुद को बचाएं.  कारोबार में अच्छे लाभ मिलने के संकेत अब दिखाई देंगे. इस समय स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की भी जरूरत होगी. मीन राशि मीन राशि वालों के लिए यह समय अपने कार्यक्षेत्र में विस्तार का मौका दे सकता है. इस समय आपकी भागदौड़ भी अधिक रहने वाली है. अधिकारियों के साथ परेशानी होगी इसलिए धैर्य के साथ आगे बढ़ना बेहतर होगा. हर चीज़ का लाभ उठाने की ज़रूरत है. सिंह राशि में सूर्य का संक्रमण आपके उत्साह को बढ़ाएगा सफलता का मौका भी देगा. एस्ट्रोलॉजर राजरानी

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर शानदार थालियों से कीजिए भाई की आरती

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

Adhik Mass Amavasya 2023: अधिकमास की अमावस्या पर जानें अपनी राशि अनुसार किन चीजों का दान दिलाएगा पितृ शांति के साथ पाप ग्रहों से मुक्ति 

Amavasya
Adhik Mass Amavasya 2023
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:16 AM
bookmark
Adhik Mass Amavasya 2023 Tithi Importance: अमावस्या तिथि चंद्रमा और पितरों को समर्पित है. ऎसे में तीन वर्ष बाद आने वाली अधिकमास अमावस्या अत्यंत खास हो जाती है. चंद्रमास द्वारा निर्धारित अमावस्या तिथि का महत्व अत्यंत विशेष उन रात्रियों में गिना जाता है जो कई कार्यों हेतु श्रेष्ठ होता है. इस समय पर कई तरह के तंत्र मंत्र एवं आध्यात्मिक अनुष्ठान इत्यादि किए जाते हैं. अमावस्या दिन से लेकर रात्रि समय तक प्रभावि होती है जिसमें से रात्रि का पक्ष अधिक मजबूत होता है. Amavasya effects on human चंद्रमा जो पृथ्वी पर सभी प्राणियों के जीवन और पोषण का आधार है. ऎसे में कोई भी व्यक्ति इस दिन पूजा करके जीवन में सौभाग्य और समृद्धि प्राप्त कर सकता है. अमावस्या के दिन राशियों के अनुसर किया गया कार्य आपके लिए सफलता एवं समृद्धि का मार्ग भी प्रशस्त करता है. amavasya upvas अमावस्या के दिन उपवास करने से जीवन में होने वाले उलटफेर और कार्यों में होने वाले विलंब को दूर कर पाने में सफल हो सकता है. amavasya pitra puja इस दिन की जाने वाली पितर पूजा, पूर्वजों कि शांति के लिए सफल होती है. पूर्वजों की पूजा करना इस दिन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है. अमावस्या का पूजन करने से जन्म और मृत्यु चक्र से छुटकारा पाने और सौभाग्य प्राप्त करने  में बहुत मदद प्राप्त होती है. ऐये जानें अधिकमास अमावस्या पर पितृ दोष से मुक्ति के साथ कैसे पाएं पाप ग्रहों से मुक्ति Adhik Mass Amavasya 2023 राशि अनुसार अमावस्या के दिन किए गए दान और उसका महत्व amavasya donations according to zodiac sign and its importance मेष राशि Aries मेष राशि वालों को अपने काम में प्रगति के लिए और शनि के खराब फलों से बचाव के लिए अधिक मास की अमावस्या के दिन मसूर की दाल के साथ काले तिल का दान अवश्य करना चाहिए. वृष राशि Taurus अधिक मास की अमावस्या के दिन वृष राशि वालों को दूध या खीर का दान अवश्य करना चाहिए. ऎसा करने से जीवन में चले आ रहे अटकाव दूर होंगे. मिथुन राशि Gemini अधिकमास की अमावस्या के दिन गाय को हरा चारा अवश्य खिलाएं तथा संध्या समय पर काले तिल का दीपक किसी जल्द स्त्रोत पर प्रज्जवलित करें. कर्क राशि Cancer शनि के वक्री प्रभव से बचाव हेतु कर्क राशि वालों को चाहिए कि अधिकमास की अमावस्या के दिन सुबह के समय दूध का दान किसी धार्मिक स्थल पर करें. सिंह राशि Leo सिंह राशि वालों को चाहिए कि अधिकमास की अमावस्या के दिन गेहूं का दान तथा गुड़ का दान अवश्य करें. करोबार में तेजी के साथ सफलता प्राप्त होगी. कन्या राशि Virgo कन्या राशि के जातकों को अधिकमास की अमावस्या के दिन हरी दाल और चावल का दान करना चाहिए. तुला राशि Libra तुला राशि वालों के लिए अधिकमास की अमावस्या के दिन खीर और गुड़ का दान करना उत्तम होगा. राहु केतु के प्रभाव से मुक्ति हेतु यह उपाय अत्यंत ही लाभप्रदान करेगा. वृश्चिक राशि Scorpio वृश्चिक राशि वालों के लिए अमावस्या के दिन गाय को आटे की लोई में गुड़ मिलाकर जरूर खिलाना चाहिए. ऎसा करने से व्यक्ति को शत्रुओं से मुक्ति प्राप्त होगी. धनु राशि Sagittarius धनु राशि वालों को चाहिए की अधिकमास अमावस्या के दिन दक्षिण दिशा में तेल में काले तिल मिलाकर जलाएं. ऎसा करने से रोग इत्यादि का भय समाप्त होता है. मकर राशि Capricorn मकर राशि वालों को वक्री शनि के प्रभाव से मुक्ति पाने हेतु आज के दिन रात्रि में शिव मंदिर में जाकर काले तिल का दान करना चाहिए. कुंभ राशि Aquarius कुंभ राशि वालों को शनि के प्रभाव से मुक्ति के लिए की शाम के समय गरीबों को अपने हाथों से काले चने बना कर खिलाएं तथा शिव मंदिर में भगवान के समक्ष दीपक जलाएं. मीन राशि Pisces मीन राशि वालों को आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों से मुक्ति के लिए चाहिए की आज के दिन चौमुखी दीपक घर की देहलीज पर जलाएं. संध्या समय केसर से बनी खीर का दान गरीबों को करें. Adhik Mass Amavasya 2023 एस्ट्रोलॉजर राजरानी ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।  
अगली खबर पढ़ें

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर शानदार थालियों से कीजिए भाई की आरती

Rakhi thali decoration with bangles pearls and other embellishments 549x400 1
Raksha Bandhan 2023
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:04 AM
bookmark
Raksha Bandhan 2023: भाई- बहन के अटूट बंधन को और मजबूत करता है रक्षाबंधन का त्योहार। जहां एक तरफ बहनें नए कपड़े पहन कर, सजधज कर अपने भाईओं के कलाईयों पर राखी बांधने के लिए एक्साइटेड रहती हैं वहीं भाई भी खूबसूरत तोहफों के साथ राखी बंधवाने के लिए तैयार रहते हैं। जितनी खूबसुरती से बहन रक्षाबंधन के लिए अपने आप को सजाती हैं, उसी तरह राखी की थालियों को सजाने के लिए भी काफी मेहनत करती हैं। तो चलिए हम आपकी मदद करते हैं और बात करते हैं राखी थाली के कुछ आसान और खूबसूरत डिजाइन के बारे में । Raksha Bandhan 2023 : सबसे पहले देखते हैं फूलों वाली थाली फूल किसे पसंद नहीं होता। रंग- बिरंगे फूलों को देखकर किसी का भी मन खिल उठता है। ऐसे में जब आप अपनी राखी की थाली को फूलों से सजाएंगे तो फूलों के खूशबु से आपके भाई का मन भी खिल उठेगा। फूलों से सजी थालियां देखने में भी काफी सुंदर लगती हैं। फूल सजावट के साथ साथ त्योहार के लिए शुभ भी माना जाता है। [caption id="attachment_107785" align="aligncenter" width="775"]Raksha Bandhan 2023 Raksha Bandhan 2023[/caption] Raksha Bandhan 2023 :पत्तों वाली थाली रक्षाबंधन का पावन त्योहार सावन महीने के आस- पास आता है। सावन अपने हरियाली अंदाज के लिए जाना जाता है। इस महीने में हरे रंग का खूब महत्व है। रक्षाबंधन में जब आप अपनी राखी की थाली को पत्तों से सजाएंगे तो थाली की रंगत खिलखिला उठेगी। हरे हरे पत्तों की सजावट आपलोगों के मन के साथ साथ राखी को भी जीवंत कर देगा। [caption id="attachment_107786" align="aligncenter" width="300"]Raksha Bandhan 2023 Raksha Bandhan 2023[/caption] Raksha Bandhan 2023 : मोतियों वाली थाली मोतियों से सजी थालियां देखने में काफी आकर्षक नजर आती है। रंग- बिरंगे मोतियों से सजी थाली राखी के सुंदरता में भी चार- चांद लगा देती हैं।  राखी की सुंदरता और मोतियों से सजी थालियां देखते ही बनती है। [caption id="attachment_107787" align="aligncenter" width="300"]Raksha Bandhan 2023 Raksha Bandhan 2023[/caption] Raksha Bandhan 2023 : गुलाल वाली थाली बात अगर सजावट की हो रही है तो रंग- बिरंगे गुलाल को कैसे भूल सकते हैं। हम सब जानते हैं कि गुलाल सजावट के कामों में क्या रोल प्ले करता है। हरे- पीले गुलाल कहीं भी फिट हो जाते हैं। राखी की थालियों में राखी के नीचे गुलाल की सजावट काफी खूबसूरत और यूनिक लुक देता है। Raksha Bandhan 2023 :बुनी हुई थाली जैसे जैसे समय बीतता है, वैसै वैसे राखी के साथ साथ थालियों के डिजाइन में भी काफी बदलाव आए हैं। आज के समय में एक नए किस्म की बुनी हुई थाली भी खूब चर्चा में है। यह थाली देखने में जितनी खूबसुरत है उतनी ही स्पेसियस भी। बुनी हुई थाली में रखी हुई रंग- बिरंगी राखी बहुत सुंदर नजर आती है। [caption id="attachment_107791" align="aligncenter" width="300"]Raksha Bandhan 2023 : Raksha Bandhan 2023 :[/caption] तो इस तरह से आप इस बार आप रक्षाबंधन में खुद के साथ साथ राखी की थालियों को भी खूबसूरत बनाइए।   Noida News : यूट्यूबर अमित भड़ाना को जान से मारने की धमकी, धमकी से सहमा हुआ है परिवार देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।