Stock Market: शेयर बाजार की शुरुआत में बढ़ी रौनक, सेंसेक्स ने 286 अंकों की लगाई छलांग

Share Market
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 08:18 PM
bookmark
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार बुधवार को बढ़त करने के बाद खुल गया था। बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) पर 286.85 अंक यानी 0.49 फीसदी की तेज़ी करने के बाद 58,361.53 अंक के स्तर पर कारोबार जारी था। इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) पर 83.85 अंक यानी 0.49 फीसदी की तेजी कर 17,191.35 अंक के स्तर पर कारोबार जारी थे। निफ्टी पर एसबीआई लाइफ (SBI Life) में सबसे ज्यादा 1.91 फीसदी की तेजी हो रही थी। UP News : सपा विधायक शाहिद मंजूर के मिली बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक बीएसई (Stock Market) सेंसेक्स पर एचसीएल टेक (HCL Tech) में सबसे ज्यादा 1.93 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार जारी थे। इसी तरह लार्सन एंड टुब्रो (Larsen and Toubro), टीसीएस (TCS), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) में 1.02 फीसदी का उछाल देखी गई थी। इनके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra), इन्फोसिस (Infosy), विप्रो (Wipro), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और मारुति (Maruti) में तेजी हुई थी। इनके अलावा भारती एयरटेल (Bharti Airtel), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL), टाटा स्टील (Tata Steel), एसबीआई (SBI), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), एक्सिस बैंक (Axis Bank), सन फार्मा (Sun Pharma), एचडीएफसी (HDFC), नेस्ले इंडिया (Nestle India) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में उछाल के साथ कारोबार हो रहा था।  
अगली खबर पढ़ें

New Holland Agriculture : तकनीकी कौशल बढ़ाएगा न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर का हाई-टेक प्रशिक्षण केंद्र

New
New Holland Agriculture's hi-tech training center will enhance technical skills
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:25 AM
bookmark
ग्रेटर नोएडा/नई दिल्ली। सीएनएच इंडस्ट्रियल के एक ब्रांड न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर ने कर्मचारियों, डीलरों और ग्राहकों के तकनीकी कौशल को बढ़ाने के लिए ग्रेटर नोएडा में एक नए प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की है। इसमें फिलहाल एक बार में 75 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

तकनीकी और व्यावसायिक प्रशिक्षण

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रशिक्षण केंद्र में ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और बेलर के लिए तकनीकी और व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। वर्तमान में इसकी क्षमता एक बार में 75 व्यक्तियों को प्रशिक्षित करने की है। आने वाले महीनों में इसे बढ़ाकर 90 प्रशिक्षुओं तक करने का लक्ष्य तय किया गया है। यह केंद्र केंद्र वर्चुअल रियलिटी (वीआर) स्पेस के साथ ऑपरेटरों को प्रशिक्षित करने के लिए नवीनतम तकनीक से सुसज्जित है। इस केंद्र में ट्रेनिंग के पारंपरिक तरीकों से अलग नए ऑपरेटरों के लिए सुरक्षित सीखने का वातावरण मिलेगा।

World Down Syndrome Day- आखिर क्यों मनाया जाता है विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस ?

New Holland Agriculture

कृषि उत्पादकता बढ़ाने में मिलेगी मदद

सीएनएच इंडस्ट्रियल-एग्रीकल्चर बिजनेस, भारत और सार्क के प्रबंध निदेशक नरिंदर मित्तल ने कहा कि भारत में इस हाई-टेक प्रशिक्षण केंद्र को स्थापित करने पर हमें गर्व है। यह समय की मांग है। हमारा उद्देश्य अपने हितधारकों को उनकी कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए हमेशा समाधान प्रदान करना रहा है। हमें विश्वास है कि यह प्रशिक्षण केंद्र हमारे ग्राहकों, डीलर भागीदारों और कर्मचारियों को नई तकनीकों के बारे में जानने में सहायता करेगा। यह भविष्य के उत्पाद विकास और हमारे ग्राहकों की जरूरतों को बेहतर ढंग से समझने की दिशा में भी एक अच्छा कदम है।

New Holland Agriculture

नई तकनीक समझने में होगी आसानी

सीएनएच इंडस्ट्रियल के एपीएसी वाणिज्यिक और तकनीकी प्रशिक्षण प्रबंधक माइकल मूर ने कहा कि भारत में कृषि उपकरणों के संचालन के लिए हमारे नए प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करते हुए हमें खुशी हो रही है। अपस्किलिंग और रीस्किलिंग समय की मांग है। हम अपने ग्राहकों का मार्गदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी पहल भारत में ऑपरेटरों के साथ-साथ हमारे कर्मचारियों को उद्योग में नई तकनीक को समझने में मदद करेगी। हमें विश्वास है कि नया प्रशिक्षण केंद्र कोच की मदद करेगा और पूरे नेटवर्क में प्रत्येक व्यक्ति को उनकी भूमिकाओं को अधिक प्रभावी बनाने में सहायक होगा।

Stock Market: शेयर बाजार में बढ़त के साथ शुरू हुआ कारोबार, सेंसेक्स में 196 अंकों की हुई उछाल

ऐसे मिलेगा प्रशिक्षण

इस प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से विभिन्न ट्रैक्टरों पर लाइव असेंबलिंग और डिसअसेंबलिंग के लिए तीन अलग-अलग प्रशिक्षण कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा प्रतिभागियों को हाथों-हाथ प्रशिक्षण देने के साथ, इसमें कंबाइन हार्वेस्टर, स्क्वायर बेलर और रेक को संभालने के लिए एक फसल समाधान कार्यशाला भी आयोजन किया जाएगा। यह सुविधाएं इस केंद्र को अनूठा बनाती है। ट्रैक्टर संचालन के लिए चार और फसल समाधान संचालन के लिए एक समर्पित प्रशिक्षक इन कार्यशालाओं का संचालन करेंगे। बयान में यह भी कहा गया है कि उन्हें भारत में उपलब्ध ब्रांड के उत्पादों के बारे में काफी जानकारी है। नए उत्सर्जन नियमों के माध्यम से संचालित बाजार में मशीनों के विकास के साथ न्यू हॉलैंड यह सुनिश्चित करेगा कि डीलर तकनीशियनों को सही कौशल प्रदान किया जाए, जिससे इसका लाभ ग्राहकों तक आसानी से पहुंच सके। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: शेयर बाजार में बढ़त के साथ शुरू हुआ कारोबार, सेंसेक्स में 196 अंकों की हुई उछाल

Stock
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Mar 2023 04:07 PM
bookmark
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बढ़त देखने को मिली है। ग्लोबल मार्केट में तेजी से घरेलू बाजार में भी सकारात्मक संकेत मिलना शुरू हो गया है। बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) पर 196.5 अंक यानी 0.34 फीसदी तेज़ी करने के बाद 57,825.45 अंक के स्तर पर कारोबार जारी था। इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) पर 55.85 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त करने के बाद 17,044.25 अंक के स्तर पर कारोबार जारी था। सेंसेक्स पर नेस्ले इंडिया (Nestle India) के शेयर में सबसे ज्यादा 1.49 फीसदी पर कारोबार जारी था। इसी तरह लार्सन एंड टुब्रो (Larsen and Toubro), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), बजाज फिनजर्व (Bajaj Finserv), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), एक्सिस बैंक (Axis Bank), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), टाइटन (Titan), एशियन पेंट्स (Asian Paints), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एनटीपीसी (NTPC), टाटा स्टील (Tata Steel), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), मारुति (Maruti), एचडीएफसी (HDFC), एसबीआई (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) में बढ़त देखने को मिली है। Chaitra Navratri 2023 :विंध्याचल में नवरात्रि पर खास इंतजाम बिना टिकट ई-बस और गोल्फ कार्ट से  श्रद्धालु पहुचेंगे मंदिर Sensex पर पावरग्रिड (Powergrid) में सबसे ज्यादा 0.84 फीसदी की गिरावट हुई है। इसी तरह आईटीसी (ITC) में 0.75 फीसदी और टेक महिंद्रा (TCS) में 0.60 फीसदी से ज्यादा गिरावट हुई है। इनके अलावा सन फार्मा (Sun Pharma), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), इन्फोसिस (Infosys), महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) और टीसीएस (TCS) के शेयरों में टूट के साथ कारोबार जारी था।