News Update : अब तक की सुर्खियां, वो खबरें जिन पर रहेंगी हमारी नजर

News Update : अब तक की सुर्खियां, वो खबरें जिन पर रहेंगी हमारी नजर
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:42 PM
bookmark

News Update :

  राष्ट्रीय: 1. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ आज देश के 50वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु राष्ट्रपति भवन में उन्हें पद की शपथ दिलाएंगी। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर, 2024 तक दो साल के लिए इस पद पर रहेंगे। वह जस्टिस उदय उमेश ललित का स्थान लेंगे, जिन्होंने 11 अक्टूबर को जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को अपना उत्तराधिकारी बनाए जाने की सिफारिश की थी। जस्टिस चंद्रचूड़ को जून, 1998 में बांबे हाईकोर्ट द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता नामित किया गया था और उसी वर्ष वह अतिरिक्त सालिसिटर जनरल नियुक्त किए गए थे। 29 मार्च, 2000 से 31 अक्टूबर, 2013 तक वह बांबे हाई कोर्ट के न्यायाधीश थे। उसके बाद उन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। 13 मई, 2016 को उन्हें शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था। वह कई संविधान पीठों और ऐतिहासिक फैसले देने वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठों का हिस्सा रहे हैं। इनमें अयोध्या विवाद, आईपीसी की धारा-377 के तहत समलैंगिक संबंधों को अपराध की श्रेणी से बाहर करने, आधार योजना की वैधता से जुड़े मामले, सबरीमला मुद्दा, सेना में महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने, भारतीय नौसेना में महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने जैसे फैसले शामिल हैं। 2. दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई अन्य राज्यों में मंगलवार-बुधवार की रात्रि में आए भूकंप के झटकों ने लोगों दहशत में ला दिया। दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार देर रात करीब दो बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसके चलते लोगों की नींद उड़ गई। कुछ सोसायटी और कॉलोनियों में तो घरों से बाहर निकल आए और तकरीबन एक घंटे बाद वापस सोने के लिए गए। मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि को आए भूकंप का केंद्र नेपाल था और रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.1 थी। जानकारों की मानें तो यह दिल्ली के इतिहास का सबसे तेज भूकंप था। इससे पहले 27 जुलाई 1960 को 5.6 तीव्रता का भूकंप आया था और कई इमारतों को नुकसान हुआ था। भूकंप के ताजा झटके तो चीन और पाकिस्तान में भी महसूस किए गए। 3. बेंगलुरु पुलिस ने तीन माह पहले शहर के एक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरकर हुई बच्चे की मौत के मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस द्वारा दायर आरोप पत्र के अनुसार बच्चे की हत्या की गई थी। डेंटिस्ट मां ने ऑटिज्म बीमारी से पीड़ित अपनी चार साल की बेटी को करीब 50 फीट की ऊंचाई से फेंक दिया था, जिससे उसकी मौत हुई थी। घटना अगस्त माह में बेंगलुरु के संपनगिरामा नगर में स्थित एक अपार्टमेंट में हुई थी। मामले में पुलिस ने मां डॉ. सुषमा भारद्वाज पर हत्या का आरोप लगाया है। मृत बच्ची बालाकृष्णा (4) ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से पीड़ित थी। इस बीमारी के कारण उसे बोलने में तकलीफ के साथ मानसिक समस्या थी। आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि बीमार बेटी को रोज ऑटिज्म की थैरेपी के लिए ले जाना पड़ता था। इसके कारण उसकी निजी जिंदगी में खलल पड़ता था। बच्चे की बीमारी से वह तंग आ गई थी, इसलिए उसने अपार्टमेंट के चौथे माले स्थित फ्लैट से उसे फेंक दिया था। 4. भारत में जनवरी से सिंतबर तक बीते 9 महीनों में 948 बार भूकंप के झटके महसूस हैं। क्या ये किसी बड़े खतरे की चेतावनी है? भूकंप की तीव्रता जब 4 से कम होती है, तो आमतौर पर वे महसूस नहीं होते हैं। भारत में पिछले 9 महीनों में 240 ऐसे भूकंप के झटके महसूस किए गए, जो 4 तीव्रता से ज्यादा थे। बीती रात को नेपाल में आए भूकंप के झटको की तीव्रता भी 4 से अधिक थी। नेपाल में इससे पहले 2015 में आए विनाशकारी भूकंप में 10 हजार से ज्घ्यादा लोगों की मौत हो गई थी। नेपाल में मंगलवार देर रात 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटकों का असर भारत की राजधानी दिल्ली तक महसूस किए गए। भूकंप के कारण नेपाल में 6 लोगों की जान चली गई है। भूकंप के झटके दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए, जिसके कारण लोग घरों से निकलकर भागने लगे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि बीती रात करीब एक बजकर 57 मिनट पर आया। भूकंप का एपिक सेंटर नेपाल के मणिपुर में था। 5. कश्मीर में सुधरते हालात के बीच अलकायदा का खतरा फिर मंडराने लगा है। सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन के निकट अलकायदा का आतंकी पकड़े जाने से सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं। अलकायदा दो दशक से कश्मीर में पैर पसारने की ताक में है। कई बार लगा कि अलकायदा की सक्रियता बढ़ रही है, लेकिन कुछ आतंकी मार गिराए गए या फिर पकड़ लिए गए। यह पहला अवसर है कि देश के पूर्वी हिस्से से जम्मू कश्मीर पहुंचा अलकायदा का आतंकी पकड़ा गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने रविवार रात को रामबन के पास अलकायदा आतंकी अमीरुद्दीन खान को पकड़ा था। वह बंगाल का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि वह कश्मीर में अपने संपर्क सूत्रों से मिलकर बंगाल लौट रहा था। पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है, क्योंकि बेंगलुरु में इसी वर्ष अगस्त में अलकायदा के दो आतंकी अख्तर हुसैन लश्कर और अब्दुल आलिम मोंडल उर्फ मोहम्मद जुबा पकड़े गए थे। अब्दुल बंगाल, जबकि अख्तर हुसैन असम है। इन्होंने द ईगल आफ खुरासान और हिंडर ईगल नाम से दो टेलीग्राम हैंडल बनाए थे और अपने ग्रुप पर कश्मीर में जिहाद की बात करते थे। 6. दुष्कर्म मामले में जेल में बंद मुरुघ मठ के प्रमुख शिवमूर्ति मुरुघ शरणारू की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिस ने बाबा के खिलाफ 694 पन्नों का चार्जशीट तैयार किया, जिसे अदालत को 27 अक्टूबर को सौंप दिया गया था। इस चार्जशीट में जो खुलासे हुए हैं, वे हैरान करने वाले हैं। पुलिस के अनुसार शरणारू के बेडरूम तक ड्रग्स, शराब और नशीले पदार्थ सप्लाई किए जाते थे। इसके अलावा बेडरूम में नाबालिग लड़कियों को भेजा जाता था। बता दें कि दो नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म के आरोप में मठ प्रमुख को एक सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। ओडानाडी एनजीओ के निदेशक स्टैनली के अनुसार मठ द्वारा संचालित अक्का महादेवी छात्रावास की वार्डन रश्मि नाबालिग छात्राओं को रात 8 बजे के बाद बाबा के कमरे में भेजती थी, जहां पहले बाबा ने नाबालिग छात्रा को अनुचित तरीके से छूआ। इसके बाद छात्राओं ने विरोध किया तो बाबा ने उन्हें नशे से भरे हुए सेब और चॉकलेट खाने के लिए दिए, जिसके बाद ये छात्राएं बेहोश हो जाती थीं। फिर कथित तौर पर उनके साथ दुष्कर्म करते थे। सुबह जब ये पुनः छात्रावास जाती थीं तो इनकी नींद उड़ जाती थी। छात्राओं के शरीर के विभिन्न हिस्सों और निजी अंगों में तेज दर्द होता था। एसपी ने कहा कि खुद को भगवान का अवतार बताते हुए संत छात्राओं की सेवा करने से मना करने पर उन्हें शाप देने की धमकी देते थे। उसने उनसे कहा कि उसका श्राप उन्हें और उनके परिवारों को नष्ट कर देगा। 7. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के दौरान सेकेंड्री (10वीं) और सीनियर सेकेंड्री (12वीं) के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से होंगी। इस सम्बन्ध में सीबीएसई द्वारा इस साल की परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा के समय ही की गई थी। बोर्ड के आधिकारिक अपडेट के मुताबिक वैश्विक स्तर पर कोविड महामारी के घटते प्रभावों के मद्देनजर बोर्ड ने 2023 की परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से आयोजित किए जाने का निर्णय लिया है। बोर्ड के एक अधिकारी जानकारी के आधार पर प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षाएं अप्रैल के आखिर तक आयोजित की जा सकती हैं। दूसरी तरफ, सीबीएसई बोर्ड ने सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री की प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए आधिकारिक सूचना जारी की थी कि 2022-23 सेशन के लिए प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट वर्क और इंटर्नल एसेसमेंट का आयोजन एक जनवरी से किया जाएगा। सीबीएसई ने ‘विंटर-बाउंड एरिया’ माने जाने क्षेत्रों के लिए बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 नवंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित करने की घोषणा की है। ‘विंटर-बाउंड एरिया’ में प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट वर्क इंटर्नल एसेसमेंट के आयोजन को लेकर बोर्ड द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं।  

News Update :

  राजनीति: 1. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आर्थिक सुधारों के जरिये देश को नई दिशा देने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसके लिए देश उनका ऋणी है। गडकरी ने यहां आयोजित ‘टीआईओएल पुरस्कार 2022’ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 1991 में तत्कालीन वित्त मंत्री मनमोहन सिंह द्वारा शुरू किए गए आर्थिक सुधारों ने भारत को एक नई दिशा दिखाने का काम किया। उन्होंने पोर्टल ‘टैक्सइंडियाऑनलाइन’ की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में कहा कि उदार अर्थव्यवस्था के कारण देश को नई दिशा मिली। उसके लिए देश मनमोहन सिंह का ऋणी है। गडकरी ने मनमोहन की नीतियों से नब्बे के दशक में महाराष्ट्र की सड़कों के लिए पैसे जुटाने में मिली मदद का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह की तरफ से शुरू किए गए आर्थिक सुधारों की वजह से वह महाराष्ट्र का मंत्री रहने के दौरान इन सड़क परियोजनाओं के लिए धन जुटा पाए थे। गडकरी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत को एक उदार आर्थिक नीति की जरूरत है, जिसमें गरीबों को भी लाभ पहुंचाने की मंशा हो। उन्होंने कहा कि उदार आर्थिक नीति किसानों एवं गरीबों के लिए है। उन्होंने उदार आर्थिक नीति के माध्यम से देश का विकास करने में चीन को एक अच्छा उदाहरण बताया। गडकरी ने भारत के संदर्भ में कहा कि आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए देश को अधिक पूंजीगत निवेश की जरूरत होगी। अंतर्राष्ट्रीय: 1. अमेरिका में मध्यावधि चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। डेमोक्रेटिक अटॉर्नी जनरल मौरा हीले ने इतिहास रच दिया है। उन्हें मैसाचुसेट्स का गवर्नर चुना गया है। मौरा हीले मैसाचुसेट्स की पहली महिला और देश की पहली समलैंगिक उम्मीदवार हैं, जो इस पद के लिए चुनी गई हैं। मौरा हीले ने रिपब्लिकन उम्मीदवार ज्योफ डाइहल को मात दी। मौरा हीले को 60 फीसदी से ज्यादा मत हासिल हुए, जबकि ज्योफ डाइहल को करीब 38 फीसदी वोट ही मिले। डाइहल को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन प्राप्त था। मौरा हीले और सालेम के मेयर किम ड्रिस्कॉल उन तीन महिला गवर्नर या लेफ्टिनेंट गवर्नर उम्मीदवारों में हैं, जिन्होंने जिनकी जीत के साथ इलेक्शन डे की शुरुआत हुई है। चुनाव में एक भारतीय-अमेरिकी महिला अरुणा मिलर ने भी इतिहास रच दिया है। मैरीलैंड हाउस ऑफ डेलीगेट्स की पूर्व सदस्य अरुणा मिलर मैरीलैंड में लेफ्टिनेंट गवर्नर का पद संभालने वाली पहली अप्रवासी बन गई हैं। उन्होंने डेमोक्रेटिक के टिकट पर चुनाव लड़ा था। अरुणा मैरीलेंड में इस पद के लिए चुनी जाने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी हैं। 2. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने घोषणा की है कि उसका हकीकी आजादी मार्च गुरुवार को वजीराबाद के अल्लाह वाले चौक से दोपहर एक बजे फिर से शुरू होगा। बता दें कि यह वही जगह है, जहां पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को उनके हकीकी मार्च के दौरान गोली मार दी गई थी। पीटीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है। पीटीआई ने लिखा कि पाकिस्तान तैयार हो जाओ। गुरुवार 10 नवंबर को दोपहर एक बजे हकीकी आजादी मार्च वजीराबाद अल्लाह वाले चौक से अपनी यात्रा फिर से शुरू करेगा। इससे पहले सोमवार को पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने घोषणा की थी कि पार्टी के लंबे मार्च को मंगलवार के बजाय गुरुवार को फिर से शुरू किया जाएगा। 3. फल, मक्खियों और चूहों पर किए गए एक अध्ययन में पाया गया है कि भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित एक दवा कोरोना वायरस के एक प्रोटीन के कारण हृदय को होने वाली क्षति को ठीक कर सकती है। मैरीलैंड विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने पहचाना कि कैसे सार्स-कोव-2 यानी कोरोना वायरस का एक विशिष्ट प्रोटीन हृदय के ऊतकों को नुकसान पहुंचाता है। फिर उन्होंने हृदय पर उस प्रोटीन के विषाक्त प्रभाव को उलटने के लिए 2डीजी नामक दवा का उपयोग किया। डीआरडीओ के सहयोग से डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज द्वारा विकसित 2डीजी मुंह से ली जाने वाली दवा है। कोरोना वायरस ऊर्जा के लिए ग्लाइकोलाइसिस या ग्लूकोज के टूटने पर निर्भर करता है। दवा ग्लाइकोलाइसिस की प्रक्रिया में बाधा डालती है और वायरस के विकास को रोकती है। अध्ययन में कहा गया है कि कोविड-19 से पीड़ित लोगों में संक्रमण के बाद कम से कम एक साल तक हृदय की मांसपेशियों में सूजन, हृदय के असामान्य रूप से धड़कने, रक्त के थक्के, स्ट्रोक, दिल के दौरे और हृदय गति रुकने का काफी अधिक जोखिम रहता है। कारोबार: 1. दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवंबर से शुरू होने जा रहा 41वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) 2022 कई मायनों में खास होगा। 27 नवंबर तक चलने वाले इस मेले का थीम इस बार ‘वोकल फार लोकल, लोकल टू ग्लोबल’ रखी गई है। मेले का क्षेत्रफल 1979 के बाद यानी 40 सालों का सबसे ज्यादा रहेगा। मेले के प्रवेश टिकट और पार्किंग शुल्क को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है। सुरंग सड़क शुरू हो जाने से इस बार प्रगति मैदान के भीतर भी पार्किंग की जगह मिल सकेगी। खास बात यह भी कि देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है तो इसकी झलक अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में भी जरूर देखने को मिलेगी। भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) ही नहीं, राज्य सरकारों और केंद्र सरकार के मंत्रालयों द्वारा भी इसके मद्देनजर अपनी अपनी उपलब्धियों को शो-केस किया जाएगा। केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद लद्दाख मेले में पहली बार भाग ले रहा है। मौसम: 1. दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जाहिर की है। पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और तापमान में भी कुछ कमी दर्ज की जाएगी। लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक इस बारिश की वजह से हवा में प्रदूषण कम नहीं होने वाला है। अगले दो दिन प्रदूषण की स्थिति दिल्ली में और ज्यादा गंभीर बन सकती है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेलशियस रहेगा। स्काईमेट वेदर के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की बारिश की संभावना है। पहाड़ों पर बर्फबारी जारी रहेगी। बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बना है। इसका प्रभाव दक्षिण भारत के कई राज्यों में देखने को मिलेगा सही राज्यों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। लगातार बदल रहे मौसम के बीच एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली में अगले दो दिन बू्ंदाबांदी के आसार हैं। लेकिन, यह इतनी कम रहने की संभावना है कि इससे मौसम या प्रदूषण की स्थिति पर खास असर नहीं पड़ेगा। उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर हरियाणा- पंजाब के साथ साथ बुधवार और बृहस्पतिवार को दिल्ली के मौसम पर भी देखने को मिलेगा। खेल/खिलाड़ी: 1. टीम इंडिया 10 नवंबर को टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी। लेकिन, टॉप-4 के इस मुकाबले से पहले टीम मैनेजमेंट के सामने एक बड़ा सवाल उठ रहा है और इसे आप मुश्किल भी कह सकते हैं। उसे टीम कॉम्बिनेशन पर एक बार फिर मशक्कत करनी होगी। यह मुश्किल विकेट कीपर बैटर को लेकर है। सवाल यह है कि नॉकआउट मुकाबले के लिए किसे चुना जाए? दिनेश कार्तिक को या फिर रिषभ पंत को? देखना यह होगा कि कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ का थिंक टैंक किसे मौका देता है। वजह यह है कि पिछले चार मैच में यह दोनों ही उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। ग्रुप स्टेज के शुरुआती चार मैच में विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक रहे, लेकिन बल्ले के साथ वो महज 14 रन ही बना पाए। ऋषभ पंत की पिछली चार इनिंग्स को देखा जाए तो उन्होंने भी कुछ खास नहीं किया। इस समय कार्तिक और पंत की चर्चा हो रही है। क्योंकि, रोहित ने जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में पंत को आजमाया। हालांकि, वे भी कुछ खास नहीं कर सके। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को एक बार फिर सोचना होगा कि पंत को सेमीफाइनल की प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाए या नहीं। 2. भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमें 10 नवंबर को एडिलेड में टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी। 6 साल बाद ब्लू आर्मी इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है। इससे पहले 2016 में टीम इंडिया ने अंतिम-4 का मैच खेला था। सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली इस विश्व कप में टीम इंडिया की सबसे बड़ी स्ट्रेंथ साबित हुए हैं। सूर्या की तीन अर्धशतकीय पारियां और 360 डिग्री शॉट्स न सिर्फ चर्चा का विषय रहे, बल्कि भारत को जीत दिलाने में भी इनकी अहम भूमिका रही। भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश मैच में तो सूर्या का बल्ला ज्यादा नहीं चला, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 40 गेंदों में 68 रन बनाए। जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के वो नाबाद रहे। नीदरलैंड के खिलाफ 25 गेंद में 51 और जिम्बाब्वे के खिलाफ 25 गेंद में 61 रन बनाए। सेमीफाइनल में भी इस खिलाड़ी से ऐसी ही बड़ी पारी की उम्मीद होगी। 3. टी-20 विश्व कप 2022 का पहला सेमीफाइनल आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। सुपर 12 मुकाबलों के आखिरी दिन 2009 की चौंपियन पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इसमें उनकी तकदीर का भी बड़ा रोल था, क्योंकि नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया दिया था। बहरहाल, अब बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के सामने है। आंकड़ों के लिहाज से देखें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आता है, लेकिन केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम भी फॉर्म में है। विश्व कप में न्यूजीलैंड का अब तक का सफर अच्छा रहा है। ग्रुप स्टेज में उसने सिर्फ एक मैच गंवाया। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 89 रन के बड़े अंतर से हराया। इसके बाद श्रीलंका और और आयरलैंड को हराया। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में हार मिली। टीम ने सिर्फ एक मुकाबले में ही चेज किया और इसमें ही शिकस्त मिली। न्यूजीलैंड की टीम से इस विश्व कप में ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा रन बनाए। वहीं, मिचेल सेंटनर ने सबसे ज्यादा विकेट लिए।
अगली खबर पढ़ें

News Update : अब तक की सुर्खियां, वो खबरें जिन पर रहेंगी हमारी नजर

WhatsApp Image 2022 11 08 at 10.18.01 AM
Rahul Gandhi during Bharat Jodo Yatra
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 12:03 AM
bookmark

News Update :

राष्ट्रीय: 1. साल का आखिरी चंद्रग्रहण आज यानी मंगलवार को लगने जा रहा है। सूतक काल भी शुरू हो गया है। यह ग्रहण भारत में भी दिखाई देगा। भारत में सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में चंद्रग्रहण दिखाई देगा। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो भारत में दिखाई देने के कारण सूतक काल भी मान्य होगा। इस ग्रहण में गर्भवती महिलाओं को खास सावधानी बरतने की जरूरत है। भारत के कुछ जगहों में पूर्ण चंद्रग्रहण दिखाई देगा, जबकि ज्यादातर शहरों में आंशिक ग्रहण दिखाई देगा। यह ग्रहण मेष राशि पर लग रहा है। इसलिए इस राशि के जातकों को सावधान रहने की जरूरत है। 2. पश्चिम बंगाल में भाजपा के लीगल सेल प्रभारी लोकनाथ चटर्जी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। पार्टी के युवा मोर्चा के एक नेता ने उन पर यौन उत्पीड़न करने के अलावा मारपीट का भी आरोप लगाया है। इस संबंध में शिकायतकर्ता ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी पत्र लिखा है। शिकायतकर्ता का कहना है कि चटर्जी ने उसे पार्टी के काम के लिए साथ में सिक्किम चलने के लिए कहा था, यहां उनका यौन उत्पीड़न किया गया और भाजपा नेता के बॉडीगार्ड्स ने उसके साथ मारपीट भी की। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसके साथ यह घटना बीते महीने 27 से 29 अक्टूबर के बीच हुई। इस दौरान वह भाजपा के लीगल सेल प्रभारी चटर्जी के साथ यात्रा पर था। शिकायतकर्ता ने बताया कि सिक्किम जाने के लिए जब मैं स्टेशन पहुंचा, तो भाजपा नेता का पूरा परिवार वहां था। सभी के लिए एसी कोच बुक किए गए थे, जबकि उसे गैर-एसी कोच में बिठाया गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह सिक्किम पहुंचा तो उसे पता चला कि यहां पार्टी का कोई काम नहीं है। भाजपा नेता के सुरक्षा गार्डों ने उसका बैग और फोन छीन लिया और उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया। इसके बाद भाजपा नेता ने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया। शिकायतकर्ता ने कहा कि इसके बाद सुरक्षा गार्डों ने उसके साथ मारपीट की और यह बात किसी को न बताने की धमकी थी दी। शिकायतकर्ता ने इस संबंध में पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है। वहीं उसने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में पश्चिम बंगाल भाजपा के नेताओं ने टिप्पणी से इनकार कर दिया है। हालांकि, उनका कहना है कि चटर्जी को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है। 3. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 61वें दिन महाराष्ट्र में प्रवेश कर गई। यह यात्रा महाराष्ट्र में 14 दिनों तक रहेगी। तेलंगाना के कामारेड्डी से यह यात्रा रात करीब 9 बजे महाराष्ट्र में नांदेड़ जिले के देगलुर से महाराष्ट्र पहुंची। राहुल गांधी 10 नंबर को नांदेड़ और 18 नवंबर को बुलढाणा के शेगांव में रैलियों को संबोधित करेंगे। 14 दिनों में राहुल गांधी की यह यात्रा महाराष्ट्र की 15 विधानसभा और 6 लोकसभा सीटों को कवर करते हुए 20 नवंबर को मध्य प्रदेश में आएगी। दोनों राज्यों के बार्डर पर तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी, महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा। महाराष्ट्र कांग्रेस ने राज्य के देगलुर के कला मंदिर में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास यात्रा का स्वागत किया। कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि तेलंगाना कांग्रेस ने आज शाम जुक्कल निर्वाचन क्षेत्र के मदनूर मंडल के मेनुरु गांव में यात्रियों को विदाई देने के लिए एक जनसभा आयोजन किया। रेवंत रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ काफी सफल रही है, राज्य में लोगों का बड़ा समर्थन मिला। किसान, कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों सभी ने इस यात्रा में हिस्सा लिया और राहुल गांधी के साथ अपनी एकजुटता दिखाई। 4. कांग्रेस पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को दिए गए आरक्षण पर आए आदेश का स्वागत किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ईडब्ल्यूएस आरक्षण को बरकरार रखने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इसमें कोई परेशानी नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत कांग्रेस ने ही की थी। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को दिए गए आरक्षण से संविधान के आधारभूत ढांचे का उल्लंघन नहीं हुआ है। ईडब्ल्यूएस को आरक्षण पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बना हुआ था। सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) को 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने को वैध बताया है। ईडब्ल्यूएस कोटे की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के बाद शीर्ष अदालत ने 27 सितंबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। केंद्र सरकार ने 2019 में 103वें संविधान संशोधन विधेयक के जरिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को शिक्षा और नौकरी में 10 प्रतिशत आरक्षण देने की व्यवस्था की है। 5. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान नियमों के उल्लंघन का एक मामला सामने आया है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक फिल्म का गाना बजाने पर कांग्रेस कॉपीराइट उल्लंघन के मामले में फंस गई है। मामला कोर्ट में पहुंचा, तो बेंगलुरु हाईकोर्ट ने ट्विटर को कांग्रेस पार्टी और भारत जोड़ो यात्रा के खातों को अस्थायी रूप से ब्लॉक करने का निर्देश दिए हैं। हालांकि, कांग्रेस ने कहा है कि उन्हें कोर्ट का आदेश अभी तक नहीं मिला है। वहीं, अभी तक माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने भी कोई कदम नहीं उठाया है, क्योंकि कांग्रेस और भारत जोडो यात्रा का अकाउंट अभी तक बंद नहीं हुआ है। बेंगलुरु कोर्ट का आदेश कॉपीराइट उल्लंघन के आरोपों से संबंधित है। कांग्रेस पार्टी पर फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर-2’ के साउंड रिकॉर्ड का अवैध रूप से उपयोग करके एमआरटी म्यूजिक के स्वामित्व वाले वैधानिक कॉपीराइट का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। एमआरटी म्यूजिक द्वारा दायर मुकदमे में कांग्रेस पार्टी, सुप्रिया श्रीनेत, राहुल गांधी और ट्विटर इंक को आरोपी बनाया गया है। 6. गुजरात के सूरत जाते वक्त वंदे भारत एक्सप्रेस पर सोमवार देर रात पथराव किया गया। बताया जा रहा है कि इसमें एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी सवार थे। हालांकि ओवैसी इस घटना में बाल-बाल बच गए, लेकिन ट्रेन की खिड़की के शीशे टूट गए। सूरत से करीब 20-25 किलोमीटर पहले इस ट्रेन पर हमला किया गया। रेलवे प्रशासन ने जहां इस हमले की जांच की बात कही है, वहीं अब इस मामले पर राजनीति तेज हो गई है। एआईएमआईएम के प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा कि पत्थरबाजी जान-बूझकर की गई ताकि ओवैसी को चुनाव में आगे बढ़ने से रोका जा सके। पार्टी नेता वारिस पठान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज शाम जब हम, ओवैसी साहब और एआईएमआईएम नेशनल की टीम अहमदाबाद से सूरत के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे थे। तब कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर जोर से पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया। राजनीति: 1. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए आरक्षण की वैधता को बरकरार रखने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया और कहा कि अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अनुसूचित जाति (एससी) को उनकी जनसंख्या के आधार पर आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार से लौटने के बाद रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर संवाददाताओं से बात करते हुए बघेल ने कहा कि भाजपा शासित हिमाचल प्रदेश में बदलाव की लहर है और कांग्रेस द्वारा किए गए ‘10 गारंटी’ के वादे का असर दिखना शुरू हो गया है। शिक्षण संस्थानों में प्रवेश और सरकारी नौकरियों में ईडब्ल्यूएस को 10 प्रतिशत आरक्षण की संवैधानिकता को बरकरार रखने के उच्चतम न्यायालय के फैसले के बारे में पूछे जाने पर, मुख्यमंत्री ने कहा, बहुत अच्छी बात है, हम स्वागत करते हैं। 2. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके संबंध मित्रवत हैं, लेकिन राज्य में भाजपा उनकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी है। ओडिशा साहित्य महोत्सव (ओएलएफ) में उन्होंने कहा कि न केवल पीएम मोदी के साथ अच्छे मित्रवत संबंध हैं, बल्कि ओडिशा के विकास के लिए उन्हें केंद्र सरकार से अच्छा सहयोग मिल रहा है। असल में उनसे पूछा गया था कि क्या देश का संघीय ढांचा खतरे में है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, हमारा सरोकार अपने राज्य के विकास और कल्याण से है। केंद्र इसमें हमारा भरपूर सहयोग करता है। पटनायक के इस बयान को राजनीतिक तौर पर अहम माना जा रहा है, क्योंकि कुछ क्षेत्रीय दल और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री अक्सर यह आरोप लगाते रहे हैं कि मोदी सरकार गैर-भाजपा राज्यों के साथ संघीय व्यवस्था के लिहाज से उचित व्यवहार नहीं करती है। अंतर्राष्ट्रीय: 1. भारतीय विदेश सचिव विनय क्वात्रा अमेरिका दौरे पर हैं। क्वात्रा ने अमेरिका की विदेश उपमंत्री वेंडी शर्मन से मुलाकात की है। वाशिंगटन में हुई इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के साझा हितों पर चर्चा हुई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि वेंडी शर्मन और विनय क्वात्रा की मुलाकात के दौरान व्यापक मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर अमेरिका और भारत रणनीतिक साझेदार के रूप में मिलकर काम कर रहे हैं। इसमें हमारे आर्थिक और सुरक्षा सहयोग भी शामिल हैं। प्राइस ने कहा कि उन्होंने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में ‘क्वाड’ के माध्यम से क्षेत्रीय और बहुपक्षीय समन्वय में सुधार के तरीकों पर भी चर्चा की। मौसम: 1. दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से मामूली राहत मिली है, लेकिन न्यूनतम और अधिकतम तापमान में इजाफा होना जारी है। हैरत की बात यह भी है कि पिछले दिनों जहां दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था, वह बढ़कर 17 डिग्री सेल्सियस के पार जाने को बेताब नजर आ रहा है। मंगलवार को भी कमोबेश न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के करीब रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, ऐसा दिल्ली-एनसीआर में लगातार छाए स्मॉग की वजह से हो रहा है। सोमवार-मंगलवार की रात भी दिल्ली-एनसीआर में गर्मी के चलते लोगों को रात को पंखे चलाकर सोना पड़ा, कुछ फ्लैटों में तो एयर कंडीशन भी चलते नजर आए। मंगलवार सुबह भी स्मॉग का असर दिखा, इससे कुछ इलाकों में विजिबिलिटी कम रही। प्रदूषित हवा और स्माग का असर यह रहा कि सोमवार को दिल्ली में सर्दी के मौसम में गर्मी ने रिकार्ड तोड़ दिया। अधिकतम तापमान न केवल सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा बल्कि 2008 के बाद नवंबर माह का सर्वाधिक भी दर्ज हुआ। खेल/खिलाड़ी: 1. टी-20 विश्व कप में भारत और इंग्लैंड के सेमीफाइनल से ठीक 2 दिन पहले मंगलवार की सुबह कप्तान रोहित शर्मा के दाहिने हाथ की कलाई पर चोट लगी। हालांकि, यह चोट गंभीर नहीं थी। रोहित नेट्स में थ्रोडाउन प्रैक्टिस कर रहे थे। उन्होंने 18-20 बॉल ही खेली थी कि आर्मर राघवेंद्र की 150 से ज्यादा की रफ्तार वाली एक गेंद उनके दाहिने हाथ की कलाई में लगी और वे प्रैक्टिस छोड़कर बाहर आ गए। दर्द के चलते 40 मिनट बाहर बैठे रहे। हालांकि, मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद रोहित प्रैक्टिस पर दोबारा लौट आए। रोहित की चोट पर ठब्ब्प् की ओर से कोई अपडेट नहीं आया है। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो-वीडियो में देखा जा सकता है, चोट लगने के बाद रोहित ने प्रैक्टिस छोड़ दी और नेट्स से बाहर आकर बैठ गए। तभी मेडिकल सपोर्ट उनके पास पहुंचा। इस दौरान रोहित अपनी कलाई में आइसिंग करते नजर आए। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल मंगलवार नेट्स सेशन से नदारद रहे। वहीं, दिनेश कार्तिक और कप्तान रोहित शर्मा प्रैक्टिस करने आए।
अगली खबर पढ़ें

News Update : अब तक की सुर्खियां, वो खबरें जिन पर रहेंगी हमारी नजर

Supreme court
Formation of women's bench for hearing cases in the Supreme Court
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:40 AM
bookmark

News Update :

  राष्ट्रीय: 1. सुप्रीम कोर्ट आज आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को नौकरियों और उच्च शिक्षण संस्थानों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने के मामले पर फैसला सुनाएगा। कोर्ट में ईडब्ल्यूएस आरक्षण का प्रावधान करने वाले 103वें संविधान संशोधन की वैधता को चुनौती दी गई है। मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी, एस. रवींद्र भट, बेला एम. त्रिवेदी और जेबी पारदीवाला की अध्यक्षता में पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने इस मामले पर फैसला सुरक्षित रखा है। मामले में मैराथन सुनवाई लगभग सात दिनों तक चली, जहां वरिष्ठ वकीलों ने याचिकाकर्ताओं के पक्ष में तर्क दिया, जिसके बाद (तत्कालीन) अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने ईडब्ल्यूएस कोटे के बचाव में अपने तर्क रखे। 2. भारत के प्रधान न्यायाधीश जस्टिस यूयू ललित कल यानि आठ नवंबर सेवानिवृत्त हो रहे हैं। हालांकि, आठ नंवबर को गुरु नानक जयंती होने के कारण अदालत में अवकाश रहेगा। ऐसे में जस्टिस ललित का सुप्रीम कोर्ट में आज आखिरी कार्य दिवस है। उनके आखिरी कार्य दिवस पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से सीजेआई की अध्यक्षता वाली औपचारिक सेरेमोनियल पीठ की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, दोपहर दो बजे के बाद सेरेमोनियल बेंच की कार्यवाही शुरू होगी। इसमें जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी शामिल होंगे। बता दें कि सेरेमोनियल बेंच में भारत के मुख्य न्यायाधीश अपने उत्तराधिकारी के साथ पीठ साझा करते हैं। इस दौरान बार के अन्य सदस्य व अन्य अधिकारी उन्हें विदाई देते हैं। अपने अंतिम कार्य दिवस में जस्टिस यूयू ललित छह अहम मामलों पर फैसला सुनाएंगे। इसमें सबसे बड़ा मामला सामान्य वर्ग के आर्थिक गरीब को 10 फीसदी आरक्षण का है। इस आरक्षण की संवैधानिक वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। वहीं, दूसरा मामला आम्रपाली आवासीय योजना से जुड़ा है। इसमें आवंटियों को फ्लैट दिलवाने या उसके बदले पैसे दिलवाने पर सुप्रीम कोर्ट बड़ा फैसला सुनाने वाला है। वहीं अन्य चार मामले सामान्य हैं। 3. भारत में साल का अंतिम चंद्रग्रहण कल यानि मंगलवार को लगने जा रहा है। ये पूर्ण चंद्रग्रहण भारत में सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में दिखाई देगा। खगोल विज्ञान प्रेमियों के लिए ये मौका बेहद खास है, क्योंकि इसके बाद पूर्ण चंद्रग्रहण लगभग 3 साल के अंतराल पर देखने को मिलेगा। बता दें कि पूर्ण चंद्रग्रहण तब होता है, जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक सीधी रेखा में आ जाते हैं। इस पूर्ण चंद्रग्रहण के दौरान चंद्रमा पृथ्वी की छाया के सबसे गहरे हिस्से में प्रवेश करता है जिसे गर्भ कहा जाता है। 8 नवंबर, 2022 को पूर्ण चंद्रग्रहण देखने को मिलेगा। इसके बाद 14 मार्च 2025 को पूर्ण चंद्रग्रहण लगेगा। इसलिए खगोल विज्ञान प्रेमी इसे देखने को आतुर हैं। नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ने अपने हालिया पोस्ट में जानकारी देते हुए लिखा कि 8 नवंबर 2022 को चंद्रमा पृथ्वी की छाया में से गुजरेगा और लाल हो जाएगा। यह लगभग 3 वर्षों के लिए अंतिम पूर्ण चंद्रग्रहण होगा, इसलिए इसे अवश्य देखें। 4. महानिर्वाणी अखाड़े के महामंडलेश्वर व दैवीय सम्पद मण्डल के परमाध्यक्ष श्रोत्रिय ब्रह्मनिष्ठ अनंत श्री विभूषित परमहंस परिब्राजकाचार्य स्वामी शारदानंद सरस्वती महाराज ने शरीर त्याग दिया है। उनके विग्रह के अंतिम दर्शन को सोमवार सुबह से ही आश्रम पर भीड़ उमड़ रही है। परमहंस परिब्राजकाचार्य स्वामी शारदानंद सरस्वती महाराज पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में वे भर्ती थे। वहां रविवार देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके विग्रह को मैनपुरी एकरसानन्द आश्रम लाया गया है। उनके अंतिम दर्शन को भीड़ उमड़ रही है। सुबह 11 बजे से नगर में विग्रह की शोभायात्रा निकाली जाएगी। शाम चार बजे श्री एकरसानन्द आश्रम परिसर में उनको समाधिस्थ किया जाएगा। 5. यूपी के एक ठेकेदार को फेसबुक पर बिहार की एक लड़की से प्यार हो गया। लड़की की शादी के बाद भी दोनों की बातचीत जारी रही। प्रेमी ने प्रेमिका से अकेले में मिलने का प्लान बनाया। इस बात की भनक लड़की के घर वालों को लग गई। उसके बाद ठेकेदार का अपहरण कर लिया गया। रोहतास जिले के बिक्रमगंज नगर के कृष्णानगर मोहल्ला से पिस्तौल के बल पर अगवा एक ठेकेदार अमित पांडेय को सकुशल मुक्त करा लिया गया। ठेकेदार की बरामदगी अगिआंव बाजार थाना के अमेहता गांव से हुई। पुलिस ने गैंग से जुड़े एक सदस्य को गिरफ्तार कर किया है। कांड में प्रयुक्त एक पिस्टल व गोली भी बरामद किया गया है। इसमें संलिप्त अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। इसे लेकर अगिआंव बाजार थाना में चार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी की गई है। पकड़ा गया जयराम खरवार अमेहता गांव का निवासी है। आरोप है कि अपहरणकर्ताओं ने ठेकेदार के पास मौजूद एटीएम कार्ड से 25 हजार एवं नकद सात हजार रुपये ले लिया है। अपहरणकर्ताओं की योजना फिरौती मांगने की भी थी। इसकी जानकारी पीरो डीएसपी राहुल सिंह ने दी। बरामद ठीकेदार रोहतास जिले के बघैला ओपी के पांडेय भलुआई गांव निवासी कामेश्वर पांडेय के पुत्र है। विद्युतीकरण कार्य में ठीकेदारी करता है। 6. नामकुम के पुरानी लोवाडीह के समीप टाउन लाइन की पानी पाइप लाइन फटने से लाखों लीटर पानी सड़क पर बह गया। पाइप लाइन फटने के कारण रांची शहर की 10 लाख आबादी को अगले तीन दिनों तक पानी नहीं मिल सकेगी। पाइप लाइन में बड़ी लीकेज है, जिसे मरम्मत करने में तीन दिन का समय लगेगा। वहीं, पाइपलाइन फटने से सड़क के चारों ओर पानी भर गया है। बूटी जलागार के कार्यापालक अभियंता राधेश्याम रवि ने बताया कि केबल कंपनी द्वारा पाइप लाइन बिछाने के दौरान पोपलेन से बोरिंग करने पर टाउन लाइन फट गई। टाउन लाइन के पाइप लाइन को दुरुस्त करने में तीन दिनों का समय लगेगा। पाइप लाइन कंपनियों द्वारा सीधी बोरिंग के कारण पानी पाइप लाइन फट गई है, जिससे कई बड़े लीकेज हुए हैं। पानी की पाइपलाइन फटने के बाद अब विभाग एक्शन के मोड में है। विभाग के कार्यपालक अभियंता राधेश्याम रवि ने बताया कि केबल पाइप लाइन का निर्माण कर रही कंपनी मनमाने पर उतर गई है। अब पाइप लाइन कंपनी पर पेयजल विभाग मुकदमा करेगा। रांची शहर के दर्जनों जगहों पर पोप लेन के माध्यम से केबल पाइप लाइन बिछाने के दौरान पानी पाइप लाइन छतिग्रस्त कर चुकी है। पानी पाइप लाइन छतिग्रस्त होने के कारण आम आदमी तक पीने का पानी पहुंचा पाना काफी मुश्किल होता है। इससे विभाग की छवि आम आदमी के नजर में खराब होती है।  

News Update :

  राजनीति: 1. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोरबी पुल हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसा। पूछा कि क्या मोदी के ‘आकर्षण’ के कारण गुजरात में मोरबी पुल ढह गया? कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बेंगलुरु आए खड़गे ने प्रधानमंत्री पर हिंदुओं और मुसलमानों के बीच संघर्ष, महिलाओं और अनुसूचित जाति के लोगों पर अत्याचार और बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर चुप रहने का आरोप लगाया। अपने सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी किसी छोटी ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से लेकर छोटी से छोटी घटना तक का श्रेय लेते रहते हैं। वे गुजरात में मोरबी हैंगिंग ब्रिज के दो करोड़ रुपये के मरम्मत कार्य का श्रेय लेना चाहते थे। मुझे नहीं पता कि क्या यह मोदी का ‘आकर्षण’ था कि उद्घाटन के पांच दिनों के भीतर पुल टूट गया और 138 लोग मारे गए? कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य खरगे ने जानना चाहा कि मोरबी पुल ढहने के लिए प्रधानमंत्री मोदी सहित किसी ने भी नैतिक आधार पर इस्तीफा क्यों नहीं दिया? 2. राज्य में लोग पराली जलाने के कारण हो रहे प्रदूषण से परेशान हैं, दूसरी तरफ किसानों की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है। आग बुझाने या पराली जलने का जायजा लेने जा रहे अधिकारियों को लगातार बंधक बनाया जा रहा है। अभी तक ऐसी 10 से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं। हैरानी की बात यह है कि पुलिस बंधक बनाए जा रहे अधिकारियों को तो छुड़ाती है, लेकिन किसानों पर कार्रवाई नहीं करती। एक नवंबर को पर्यावरण मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर के जिले के गांव कलाला में नायब तहसीलदार सुरिंदर कुमार पब्बी, फायर अफसर सुखप्रीत सिंह, तरनजीत सिंह और उनके ड्राइवर राजविंदर सिंह को किसान यूनियन कादियां ने बंधक बना लिया था। किसान गाड़ी को एक गुरुद्वारे में ले गए और साढ़े चार घंटे तक बाहर नहीं निकलने दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच टीम को मुक्त करवाया। फायर ब्रिगेड के ड्राइवर राजविंदर सिंह के बयान पर 100 अज्ञात लोगों पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज किया गया। अंतर्राष्ट्रीय: 1. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने एक फोन कॉल के दौरान रूस की आक्रामकता के खिलाफ यूक्रेन का समर्थन करने के लिए निरंतर प्रतिबद्धता की पुष्टि की। इस बात की जानकारी व्हाइट हाउस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है। विज्ञप्ति के अनुसार, उन्होंने नियम-आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था, मानवाधिकारों और निष्पक्ष व्यापार प्रथाओं को बनाए रखने के लिए अपनी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि की। नेताओं ने रूस की आक्रामकता के खिलाफ खुद को बचाने के लिए यूक्रेन को आर्थिक, मानवीय और सुरक्षा सहायता प्रदान करने में अमेरिका और जर्मनी दोनों की निरंतर प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। दोनों नेता रूस के हालिया परमाणु खतरों को ‘गैर-जिम्मेदार’ बताने पर सहमत हुए। विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने स्कोल्ज की पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की हालिया यात्रा पर भी चर्चा की। इससे पहले शुक्रवार को, जर्मन चांसलर लगभग तीन वर्षों में चीन का दौरा करने वाले पहले ग्रुप ऑफ सेवन नेता बने। 2. दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के पास एक 35 मंजिला ऊंची इमारत में सोमवार तड़के आग लग गई। यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका कि अपार्टमेंट की इमारत में लगी आग में कोई घायल हुआ है या नहीं। फिलहाल, आग को बुझा दिया गया है। इमारत अमीरात में राज्य समर्थित डेवलपर एमार द्वारा 8 बुलेवार्ड वॉक नामक टावरों की एक श्रृंखला का हिस्सा है। दुबई पुलिस और नागरिक सुरक्षा ने तुरंत आग लगने की बात स्वीकार नहीं की। एमार ने भी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। हाल के वर्षों में गगनचुंबी इमारतों से सजी दुबई में ऊंची इमारतों में आग लगने की एक श्रृंखला ने देश में उपयोग की जाने वाली क्लैडिंग और अन्य सामग्रियों की सुरक्षा के बारे में सवालों को पुनर्जीवित कर दिया है। मौसम: 1. वायु प्रदूषण के बीच दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। पिछले कुछ दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है और दिन के दौरान गर्मी महसूस हो रही है। रविवार को दिनभर लोगों को ठीकठाक गर्मी का एहसास हुआ। आलम यह रहा कि रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि को लोग पंखे चलाकर सोए। पिछले कुछ दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री का इजाफा हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री से बढ़कर 17 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। तापमान में इस इजाफे की वजह दिल्ली-एनसीआर में छाया स्मॉग है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो स्मॉग और प्रदूषक तत्वों की वजह से गर्मी बढ़ गई है। तापमान में इजाफे की वजह भी स्मॉग ही है। दरअसल, एयर क्वालिटी इंडेक्स की श्रेणी गंभीर से बहुत खराब हो जाने पर ग्रेप का चौथा चरण भले हट गया हो, लेकिन स्माग की परत तो अभी भी परेशानी का सबब बनी हुई है। इसके चलते न केवल गर्मी बरकरार है, बल्कि न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि देखने को मिल रही है। आलम यह है कि नवंबर यानी सर्दियों के दिनों में भी पसीना छूट रहा है और पंखा चलाना पड़ रहा है। मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने बताया कि धूप निकलने व हवाओं के चलने से दिन में प्रदूषण कुछ कम होता है तो ही गर्मी को ऊपर जाने की जगह मिलती है। पलावत के अनुसार, स्माग व प्रदूषक तत्वों की वजह से गर्मी बढ़ गई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी सप्ताह भर ऐसा ही मौसम बना रहेगा। बरसात की भी हाल फिलहाल कोई संभावना नजर नहीं आ रही। कारोबार: 1. ट्विटर को खरीदने के बाद से एलन मस्क हर रोज ट्वीट कर कुछ न कुछ नया ऐलान करते रहते हैं। रविवार को भी ट्वीट्स की एक श्रृंखला के माध्यम से उन्होंने कहा कि किसी भी ट्विटर हैंडल को स्पष्ट रूप से ‘पैरोडी’ निर्दिष्ट किए बिना ‘प्रतिरूपण’ में लगे पाए जाने पर स्थायी रूप से निलंबित कर दिया जाएगा। ट्विटर के नए सीईओ ने आगे कहा कि पहले की तरह अब कोई चेतावनी नहीं दी जाएगी, क्योंकि व्यापक सत्यापन शुरू किया जा रहा है। मस्क ने ट्वीट किया कि पहले, हमने निलंबन से पहले एक चेतावनी जारी की थी, लेकिन अब जब हम व्यापक सत्यापन शुरू कर रहे हैं, तो कोई चेतावनी नहीं होगी। इसे स्पष्ट रूप से ट्विटर ब्लू पर साइन अप करने की शर्त के रूप में पहचाना जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अब किसी भी नाम परिवर्तन से सत्यापित चेकमार्क का अस्थायी नुकसान होगा। खेल/खिलाड़ी: 1. जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार 71 रन की जीत के बाद टीम इंडिया ने न केवल चौथी बार टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई, बल्कि अपने ग्रुप में टॉप पर फिनिश किया। अब 10 नवंबर को टीम, इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर भिड़ेगी। इससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच ने टीम की तैयारियों और कमियों पर खुलकर बात की। द्रविड़ ने कहा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ उस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे जो वहां के कंडिशन के अनुसार फिट होगी। एडिलेड की परिस्थिति और इंग्लैंड के खिलाफ स्पिन गेंदबाजों के रिकॉर्ड को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस विश्व कप में पहली बार युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है। अब तक खेले गए 5 मैच में उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं मिला है, लेकिन श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड की बल्लेबाजी देखने के बाद चहल की जगह बनती है। 2. रोहित शर्मा ने 50वें टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की और अपने इस अहम मैच में जीत भी दर्ज की। इस जीत के साथ रोहित शर्मा ने एक नया विश्व रिकार्ड भी अपने नाम पर दर्ज कर लिया। रोहित शर्मा अब टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए। इससे पहले बाबर आजम के नाम पर ये रिकार्ड दर्ज था। बाबर ने साल 2021 में कप्तान के तौर पर कुल 21 मैचों में जीत दर्ज की थी, लेकिन अब रोहित शर्मा ने साल 2022 में 22 मैच जीतकर उन्हें पीछे छोड़ दिया।