Noida News : लॉयड बिजनेस स्कूल में पांच दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम हुआ

WhatsApp Image 2022 07 30 at 10.21.16 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:55 AM
bookmark
Noida: नोएडाः लॉयड बिजनेस स्कूल (Lloyd Business School) में पीजीडीएम (PGDM) छात्रों के लिए आयोजित पांच दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम जेनेसिस का शुक्रवार को समापन हो गया। प्रोग्राम के अंतिम दिन प्रश्नोत्तरी व अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह की अध्यक्षता लॉयड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष मनोहर थिरानी ने की। रोहन थिरानी ​​​​व ग्रुप डायरेक्टर और स्ट्रेटेजिक ऑफिसर लॉयड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स डॉ वंदना अरोड़ा सेठी ने मेहनत व लगन को सफलता का सूत्र बताया। उन्होंने कहा कि मेहनत व लगन के बल पर ही हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है। विप्रो लिमिटेड के हेड प्रोग्राम मैनेजमेंट अशोक सांगवान ने साइबर सुरक्षा और उद्योग जागरूकता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि साइबर अटैक से बचाव के लिए जागरूक रहना जरूरी है। लॉयड की वार्षिक पत्रिका क्रॉनिकल्स का विमोचन भी किया गया। प्रोग्राम के तहत छात्र-छात्राओं को कॉलेज की उपलब्धियों, शैक्षिक गतिविधियों समेत अन्य गतिविधियों की जानकारी भी दी गई। मनोहर थिरानी व प्रो. डॉ. वंदना अरोड़ा सेठी ने प्रश्नोत्तरी व अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा और लखनऊ बने विजेता

Amity 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:30 AM
bookmark
Noida : नोएडा । द ग्लोबल टाइम्स (एमिटी के युवाओं का अखबार) द्वारा एमिटी इंटरनेशनल स्कूल(Amity International School)  के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों के लिए आयोजित किए जा रहे यूथ पावर कार्यक्रम के 13वें संस्करण का समापन समारोह आायोजित किया गया जिसमें प्रतियोगिता के निर्णायक सदस्य लखनऊ के बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के प्रोफेसर मनीष के वर्मा, एबजीनिक्स लाइफसांइसेस पी लिमिटेड के सहसंस्थापक डा संजीबन बनर्जी और एमिटी विद्यालय समूह की चेयरपरसन डा अमिता चौहान ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इस यूथ पावर कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर और उत्तरप्रदेश के 11 एमिटी इंटरनेशनल स्कूलों ने हिस्सा लिया जिसमें एमिटी इटरनेशनल स्कूल नोएडा और एमिटी इंटरनेशनल स्कूल वीवाईसी लखनऊ प्रतियोगिता के विजेता बने और एमिटी इटरनेशनल स्कूल पुष्प विहार को द्वितीय, एमिटी इटरनेशनल स्कूल सेक्टर-46 गुडगांव को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। एमिटी इटरनेशनल स्कूल मयुर विहार को निर्णायक मंडल को स्पेशल मेंशन अवार्ड दिया गया। बेस्ट मेंटर शिक्षक का पुरस्कार एमिटी इटरनेशनल स्कूल जगदीशपुर के अमरनाथ शर्मा और एमिटी इटरनेशनल स्कूल पुष्प विहार की सोनाली बत्रा को प्रदान किया गया। एमिटी विद्यालय समूह की चेयरपरसन डा अमिता चौहान ने यूथ पावर के एक और सफल वर्ष और इससे समाज में आए बदलाव पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस यूथ पावर कार्यक्रम का उददेश्य छात्रों को रचनात्मकता, अनुसंधान, नवाचार और अभिव्यक्ति को व्यक्त करने का मंच प्रदान करना है। एमिटी के छात्र युवा शक्ति है जो एक नए भारत का निर्माण करेगें जिससे राष्ट्र विकास के नये मानक स्थापित करेगा। उन्होनें सभी छात्रों के सुखद व उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम के ग्रैंड फिनाले का संचालन द ग्लोबल टाइम्स की मैनेजिंग एडिटर श्रीमती वीरा शर्मा द्वारा किया गया।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : वनस्पति व पशु शोध के क्षेत्र में अनेक अवसर: बेहरान

Mr. Mariano Beheran the Minister Agricultural Attache Argentina Embassy felicitated by Dr W Selvamurty and Dr Nutan Kaushik
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Jul 2022 09:58 PM
bookmark
Noida : नोएडा । एमिटी विश्वविद्यालय (Amity University)  द्वारा संचालित किये जा रहे कृषि पाठयक्रम और शोध की जानकारी प्राप्त करने के लिए अर्जेंटीना दूतावास के कृषि अटैचे मंत्री मारियानो बेहरान ने एमिटी विश्वविद्यालय का दौरा किया। इस अवसर पर अर्जेंटीना दूतावास के थॉमस वेरा जिकारडी और कमलेश मिश्रा भी उपस्थित थे और कृषि क्षेत्र में आपसी सहयोग की संभावनाओं पर विचार किया गया। अर्जेंटीना दूतावास के कृषि अटैचे मंत्री मारियानो बेहरान ने संबोधित करते हुए कहा कि एमिटी विश्वविद्यालय द्वारा कृषि सहित उत्पादकता, बायोफर्टिलाइजर, पोस्ट हार्वेस्ट तकनीक, एग्रोइकोनॉमी आदि के क्षेत्र में किये जा रहे शोध कार्यो ने हमें प्रभावित किया है। भारत और अर्जेंटीना के मध्य अच्छे सबंध है और हर वर्ष बड़ी संख्या में भारतीय छात्र अर्जेटीना आते है। उन्होनें कहा कि एमिटी विश्वविद्यालय और अर्जेंटीना के विश्वविद्यालय संयुक्त कार्य और शोध की संभावनाओ पर विचार कर सकते है इसके अतिरिक्त केवल वनस्पती ही नही बल्कि पशु शोध में भी काफी अवसर उपलब्ध है। हम बायोफर्टीलाइजर क्षेत्र से आपसी सहयोग को प्रारंभ कर सकते है। एमिटी सांइस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन फांउडेशन के अध्यक्ष डा डब्लू सेल्वामूर्ती ने कहा कि वर्तमान में कोई भी संस्थान बिना आपसी सहयोग के विकास नही कर सकता है और अकादमिक सहित औद्योगिक सहयोग आवश्यक है। एमिटी फूड एंड एग्रीकल्चर फांउडेशन की महानिदेशक डा नूतन कौशिक ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।