Jhalak Dikhla Ja- 'झलक दिखला जा' के कंटेस्टेंट की लिस्ट आई सामने, टीवी के ये बड़े सितारे बिखेरेंगे जलवा

डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में जलवा बिखेरेंगे ये सितारे -
झलक दिखला जा (Jhalak Dikhla Ja 10 contestant) डांस रियलिटी शो के कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आ गई है। अगस्त में यह शो ऑन एयर हो जाएगा। डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के दसवें सीजन में नियां शर्मा (Nia Sharma), धीरज धूपर (Dheeraj Dhooper), नीति टेलर (Neeti Taylor) व पारस कलनावत (Paras Kalnawat) जैसे टेलीविजन की बड़े सितारे डांस फ्लोर पर थिरकते नजर आएंगे। इनके अलावा सिर्फ जोरावर कालरा का नाम भी कंटेस्टेंट की लिस्ट में सामने आया है। टेलीविजन सितारों के अलावा कुछ क्रिकेटर्स भी इस शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं।Anupama- अनुपमा सीरियल के इस खास अभिनेता को डायरेक्टर ने दिखाया शो से बाहर का रास्ताखबर सामने आई है कि शो के लिए निक्की तंबोली और हिना खान (Nikki Tamboli and Hina Khan) को भी अप्रोच किया गया है हालांकि अभी इनके शो में शामिल होने की कन्फर्म रिपोर्ट सामने नहीं आई है। जानी मानी कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh as host in jhalak Dikhla Ja) को शो को होस्ट करने के लिए अप्रोच किया गया है।
झलक दिखला जा डांस रियलिटी शो के दसवें सीजन में जानी-मानी अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) बतौर जज नजर आएंगे।
अगली खबर पढ़ें
डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में जलवा बिखेरेंगे ये सितारे -
झलक दिखला जा (Jhalak Dikhla Ja 10 contestant) डांस रियलिटी शो के कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आ गई है। अगस्त में यह शो ऑन एयर हो जाएगा। डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के दसवें सीजन में नियां शर्मा (Nia Sharma), धीरज धूपर (Dheeraj Dhooper), नीति टेलर (Neeti Taylor) व पारस कलनावत (Paras Kalnawat) जैसे टेलीविजन की बड़े सितारे डांस फ्लोर पर थिरकते नजर आएंगे। इनके अलावा सिर्फ जोरावर कालरा का नाम भी कंटेस्टेंट की लिस्ट में सामने आया है। टेलीविजन सितारों के अलावा कुछ क्रिकेटर्स भी इस शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं।Anupama- अनुपमा सीरियल के इस खास अभिनेता को डायरेक्टर ने दिखाया शो से बाहर का रास्ताखबर सामने आई है कि शो के लिए निक्की तंबोली और हिना खान (Nikki Tamboli and Hina Khan) को भी अप्रोच किया गया है हालांकि अभी इनके शो में शामिल होने की कन्फर्म रिपोर्ट सामने नहीं आई है। जानी मानी कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh as host in jhalak Dikhla Ja) को शो को होस्ट करने के लिए अप्रोच किया गया है।
झलक दिखला जा डांस रियलिटी शो के दसवें सीजन में जानी-मानी अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) बतौर जज नजर आएंगे।
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







