Jhalak Dikhla Ja- 'झलक दिखला जा' के कंटेस्टेंट की लिस्ट आई सामने, टीवी के ये बड़े सितारे बिखेरेंगे जलवा

Picsart 22 07 27 13 36 01 420
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Jul 2022 07:14 PM
bookmark
टेलीविजन जगत का बेहद पॉपुलर डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा (Jhalak Dikhla Ja)' 5 साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर टेलीविजन पर वापसी कर रहा है। शो का प्रोमो जारी कर दिया गया है, जल्दी ही यह शो टेलीविजन पर ऑन एयर हो जाएगा।

डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में जलवा बिखेरेंगे ये सितारे -

झलक दिखला जा (Jhalak Dikhla Ja 10 contestant) डांस रियलिटी शो के कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आ गई है। अगस्त में यह शो ऑन एयर हो जाएगा। डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के दसवें सीजन में नियां शर्मा (Nia Sharma), धीरज धूपर (Dheeraj Dhooper), नीति टेलर (Neeti Taylor) व पारस कलनावत (Paras Kalnawat) जैसे टेलीविजन की बड़े सितारे डांस फ्लोर पर थिरकते नजर आएंगे। इनके अलावा सिर्फ जोरावर कालरा का नाम भी कंटेस्टेंट की लिस्ट में सामने आया है। टेलीविजन सितारों के अलावा कुछ क्रिकेटर्स भी इस शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं।
Anupama- अनुपमा सीरियल के इस खास अभिनेता को डायरेक्टर ने दिखाया शो से बाहर का रास्ता
खबर सामने आई है कि शो के लिए निक्की तंबोली और हिना खान (Nikki Tamboli and Hina Khan) को भी अप्रोच किया गया है हालांकि अभी इनके शो में शामिल होने की कन्फर्म रिपोर्ट सामने नहीं आई है। जानी मानी कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh as host in jhalak Dikhla Ja) को शो को होस्ट करने के लिए अप्रोच किया गया है।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

झलक दिखला जा डांस रियलिटी शो के दसवें सीजन में जानी-मानी अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) बतौर जज नजर आएंगे।
अगली खबर पढ़ें

Anupama- अनुपमा सीरियल के इस खास अभिनेता को डायरेक्टर ने दिखाया शो से बाहर का रास्ता

Picsart 22 07 27 09 21 12 005
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:38 PM
bookmark
स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला सीरियल अनुपमा (Anupama) की टीआरपी पहले एपिसोड से ही आसमान की ऊंचाइयों को छू रही है। 2 साल पहले शुरू हुए इस सीरियल, में हर रोज कुछ ना कुछ नया ट्विस्ट देखने को मिलता है। यूं तो शो में नजर आने वाले सभी किरदार का अपना एक अहम योगदान है। परंतु इस सीरियल के कुछ खास किरदार है जिन्होंने लोगों के दिलों में भी खास जगह बना ली है, उन्हीं में से एक है अनुपमा के छोटे बेटे समर का किरदार निभाने वाले अभिनेता पारस कलनावत (Paras Kalnawat)। शुरू से ही सीरियल में अपनी मां को सपोर्ट करने वाले समर के रूप में पारस के किरदार को दर्शक काफी पसंद करते हैं। समर उर्फ पारस कलनावत को चाहने वाले दर्शकों के लिए अब एक बुरी खबर सामने आई है।

शो के मेकर्स ने दिखाया पारस कलनावत को बाहर का रास्ता -

अनुपमा (Anupama) सीरियल के मेकर्स ने अभिनेता पारस कलावत को शो से बाहर कर दिया है। अनूपमा (Anupama) सीरियल के प्रोड्यूसर राजन शाही के मुताबिक अभिनेता पारस कलावत ने बिना किसी सूचना के कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करते हुए दूसरे चैनल के एक शो को साइन किया है। डायरेक्टर और प्रोड्यूसर का कहना है कि उन्हें अभिनेता के आगे बढ़ने से कोई समस्या नहीं है, लेकिन कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करना बर्दाश्त नहीं है, जिसकी वजह से अभिनेता को शो से बाहर किया गया है।

फैंस ने निकाली मेकर्स पर भड़ास -

अभिनेता पारस कलावत को शो से बाहर किए जाने पर फैंस बेहद नाराज है। नाराज फैंस ने सोशल मीडिया के माध्यम से मेकर्स पर भड़ास निकाली है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने #paras kalnawat को टैग करते हुए लिखा है कि -" आप इस स्टुपिड शो से बेहतर डिजर्व करते हैं आप बहुत ही अच्छे इंसान हैं और आप हमें हर दिन इंस्पायरर करते हैं आपके फैंस हमेशा आपके साथ हैं वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है कि- "अब हम समर और अनुज को काफी मिस करेंगे दोनों की बॉन्डिंग कमाल की थी।"
Ranveer Singh- न्यूड फोटोशूट की वजह से मुसीबतों में घिरे रणवीर सिंह, दर्ज हुई एफआईआर
अगली खबर पढ़ें

Bollywood : भाईजान के बाद अब विक्केट की बारी, जान से मारने की मिल रही है धमकी

Vicky kaushal katrina kaif 16382
Source; India tv
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:51 AM
bookmark
Bollywood : बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय जोड़ी कटरीना कैफ (Katrina Kaif)और विक्की कौशल (Vicky kaushal)को इन दिनों जान से मारने की धमकी मिल रही है। विक्की कौशल ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के मुताबिक, कटरीना कैफ को लंबे समय से एक शख्स सोशल मीडिया पर स्टॉक कर रहा था, लेकिन जब इस बारे में विक्की कौशल को पता चला तो अभिनेता ने उस शख्स को समझाने की कोशिश भी की, मगर कुछ फायदा नहीं हुआ। खबर है कि इस शख्स का नाम आदित्य राजपूत है। खबरों के अनुसार, जब वह कटरीना कैफ को सोशल मीडिया पर स्टॉक कर रहा था, तब इन्होंने वार्न किया था। उसने विक्की कौशल की भी बात नहीं मानी। मजबूरी में अभिनेता ने यह कदम उठाया है। जानकारी के मुताबिक, आदित्य राजपूत नाम का शख्स फेसबुक पर मौजूद है, लेकिन यह उसका असली अकाउंट है या नहीं, इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।