Political News : त्रिपुरा में फिर बनेगी भाजपा की सरकार : डा. महेश शर्मा

Dr. mahesh e1673852955296
BJP government will be formed again in Tripura : Dr. Mahesh Sharma
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:30 PM
bookmark
नोएडा/अगरतला। गौतमबुद्धनगर के सांसद, पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा त्रिपुरा के प्रभारी डा. महेश शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में त्रिपुरा में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि त्रिपुरा में भाजपा को हर वर्ग से अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। वे त्रिपुरा के धर्मनगर में जिला कार्यालय का उदघाटन करने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

Ghazal Kumbh 2023 : कुम्भ नगरी हरिद्वार में हुआ एक अनोखा ‘कुम्भ’

Political News

डा. महेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्पष्ट तौर पर कहा कि इस बार फिर त्रिपुरा में कमल खिलेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि विधानसभा चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ता अभी से कमर कस कर चुनावी तैयारी में जुट जाएं। इसके पूर्व डा. महेश शर्मा ने नार्थ त्रिपुरा जिले के बगबासा मंडल, जुबराजनगर मंडल, धर्मनगर मंडल, पानीसागर मंडल, कंचनपुर मंडल, कुर्ती कदमतला मंडल में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ सांगठनिक बैठक की तथा चुनाव की तैयारी के बारे में जानकारी भी ली।

UP News : फतेहपुर में सड़क हादसे में दंपति सहित तीन लोगों की मौत

Political News

इस अवसर पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डा. मानिक शाह, प्रदेश अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान डा. महेश शर्मा ने नोएडा महानगर के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, गौतमबुद्घनगर के जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी के साथ मां त्रिपुर सुंदरी के दर्शन कर त्रिपुरा राज्य के विकास एवं समृद्धि की कामना की। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Thiruvalluvar Birth Anniversary : प्रधानमंत्री मोदी ने तिरुवल्लुवर की जयंती पर उन्हें नमन किया

Download 18
Thiruvalluvar Birth Anniversary: Prime Minister Modi bowed to Thiruvalluvar on his birth anniversary
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 01:31 AM
bookmark
Thiruvalluvar Birth Anniversary : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को प्रख्यात तमिल कवि तिरुवल्लुवर की जयंती पर उन्हें नमन किया। कवि तिरूवल्लुवर की जयंती को तिरूवल्लुवर दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, "तिरुवल्लुवर दिवस पर, मैं प्रतिभावान तिरुवल्लुवर को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके महान विचारों को याद करता हूं। उनके विचारों की प्रकृति विविध थी और वे जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। मैं युवाओं से भी कुराल (दोहे) पढ़ने का भी आग्रह करूंगा।"   कवि तिरुवल्लुवर ने तिरुकुरल नाम से एक पुस्तक की रचना की थी। इस पुस्तक में 1,330 दोहे हैं जिन्हें तमिल भाषा में कुराल कहा जाता है
अगली खबर पढ़ें

Weather Update : ठंड में जम गया राजस्थान, फतेहपुर में पारा शून्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस नीचे

Rajasthan 1
Rajasthan froze in cold, mercury below minus 3.7 degree Celsius in Fatehpur
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Jan 2023 05:34 PM
bookmark
जयपुर। राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी है। अनेक इलाकों में न्यूनतम तापमान लगातार शून्य से नीचे बना हुआ है। रविवार रात फतेहपुर (सीकर) में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, सर्दी का यह दौर अभी कुछ दिन जारी रहेगा।

Weather Update : दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन, न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस

Weather Update

विभाग ने बताया कि रविवार रात न्यूनतम तापमान फतेहपुर सीकर में शून्य से नीचे 3.7 डिग्री सेल्सियस, चूरू में शून्य से नीचे 2.5 डिग्री, सीकर में शून्य से नीचे 2.0 डिग्री, अलवर व भीलवाड़ा में 0.0 डिग्री, बीकानेर में 2.4 डिग्री, उदयपुर में 2.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 1.5 डिग्री, गंगानगर में 2.6 डिग्री, जयपुर में 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Covid-19 : उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,119 हुई

Weather Update

उल्लेखनीय है कि राज्य के फतेहपुर सहित अनेक इलाके लगातार कड़ाके की सर्दी की चपेट में हैं जहां रात में पारा शून्य से नीचे चला जाता है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में जारी अति शीतलहर व पाला का दौर 18 जनवरी तक जारी रहेगा। 19 जनवरी से न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने से शीतलहर से कुछ राहत मिलने के आसार हैं। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida