साड़ी पहनकर इस लड़के ने लगाई पानी में आग, ‘टिप टिप बरसा...’ गाने पर किया ऐसा डांस

32 3
Boy Dancing in Saree
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:26 AM
bookmark

Boy Dancing in Saree: बारिश का मौसम (Monsoon season) शुरू हो चुका है जिसे लोग जमकर एंजॉय कर रहे हैं। कोई पकौड़े तल रहा है तो कोई डेट पर निकल गया है। इस बीच, एक लड़के ने अलग अंदाज में मोनसून का लुत्फ उठाया है। वह साड़ी पहनकर बारिश में डांस करता नजर आया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Boy Dancing in Saree

बारिश का मौसम हर इंसान के लिए अलग-अलग मायने लेकर आता है। किसा को बारिश रोमांटिक लगती है तो कोई इससे होने वाली बीमारियों का सोचकर परेशान हो जाता है। किसान की फसल के लिए ये वरदान होती है तो कोई घंटों जाम में फंसे रहने पर चिल्लाने लगता है। हालांकि, एक चीज कॉमन है… बारिश से मौसम ठंडा हो जाता है। लोग अपनों के साथ इस समय को बिताना पसंद करते हैं।

इसी एंजॉयमेंट को दर्शाता एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है जिसे amit_the_shinning_star ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इसमें दिख रहा है कि कैसे एक लड़का साड़ी पहनकर छत पर बारिश में डांस कर रहा है। वह आइकोनिक सॉन्ग ‘टिप टिप बरसा पानी’ (tip tip barsa pani) पर अपने मूव्स से आग लगा रहा है। लोग उसके डांस और अदाओं की जमकर तारीफ कर रह हैं।

ऑरेंज साड़ी में लड़के ने ऐसे गजब के ठुमके लगाए कि वीडियो पर लोग दिल हार बैठे हैं। वीडियो को हजारों लोगों ने लाइक कर दिया है। वहीं कमेंट सेक्शन में तारीफ करने वालों की बौछार सी आ गई है। किसी ने लिखा- ‘ऐसी अदाएं तो लड़कियों में भी नहीं’, वहीं दूसरा यूजर कमेंट करता है- ‘आपके आगे कैटरीना कैफ भी फेल’।

ग्रेटर नोएडा पहुँच कर प्राधिकरण का काम सम्भाल लिया नए CEO रवि कुमार एनजी ने

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

PM's Degree Controversy : अदालत का पहले सुनवाई करने से इनकार

18 18
Court refuses to hold first hearing
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 05:00 PM
bookmark
नयी दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्रीय सूचना आयोग के उस आदेश को चुनौती देने वाली दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की याचिका पर पहले सुनवाई करने से इनकार कर दिया, जिसमें विश्वविद्यालय को 1978 में बीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्रों के रिकॉर्ड के निरीक्षण की अनुमति देने का निर्देश दिया गया था। उसी वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वहां से स्नातक किया था।

PM's Degree Controversy

कोर्ट ने जारी किया डीयू को नोटिस न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने मामले में जल्द सुनवाई के एक आवेदन पर डीयू को नोटिस जारी किया। इसे 13 अक्टूबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया, जिस दिन मुख्य याचिका पर सुनवाई पहले से तय है। उच्च न्यायालय ने आयोग के 21 दिसंबर, 2016 के आदेश पर 23 जनवरी, 2017 को रोक लगा दी थी। केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश को डीयू की चुनौती के अलावा अदालत अन्य याचिकाओं पर भी सुनवाई कर रही थी, जिनमें कुछ परीक्षा परिणामों की जानकारी का खुलासा करने से संबंधित समान कानूनी मुद्दे उठाये गये थे।

Maharashtra Political News : शरद पवार के कार्यक्रम में हाजिर विधायक अजित खेमे में शामिल

आरटीआई के तहत मांगा गया छात्रों का ब्योरा सूचना के अधिकार कानून के तहत कार्यकर्ता नीरज की याचिका पर सीआईसी का आदेश आया था। आरटीआई के तहत 1978 में डीयू में हुई बीए की परीक्षा में शामिल हुए छात्रों का ब्योरा मांगा गया था। नीरज की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता संजय हेगड़े ने सुनवाई के दौरान कहा कि मामला काफी समय से लंबित है, इसलिए जल्द सुनवाई वांछनीय है।

PM's Degree Controversy

मामला अक्टूबर में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध न्यायाधीश ने कहा कि मामला अक्टूबर में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। मेरी बात लिख लीजिए, यदि मैं रोस्टर में बना रहा तो तब तक मामले का निस्तारण हो जाएगा। कोई कारण नजर नहीं आता कि ऐसा (सुनवाई की तारीख बदलना) क्यों किया जाए। सीआईसी के आदेश को चुनौती देते हुए डीयू ने दलील दी कि आरटीआई प्राधिकार का आदेश मनमाना और कानून के लिहाज से अविचारणीय है, क्योंकि मांगी गयी जानकारी तीसरे पक्ष की निजी जानकारी है। डीयू ने अपनी याचिका में कहा था कि सीआईसी के लिए याचिकाकर्ता (डीयू) को वह सूचना देने का निर्देश जारी करना पूरी तरह अवैध है, जो उसके पास विश्वसनीयता की जिम्मेदारी के नाते उपलब्ध है। उसने कहा कि इसके अलावा सूचना के लिए कोई अत्यावश्यकता या व्यापक जनहित की भी कोई बात नहीं है।

Noida News : मुंबई से कार मंगवा कर बुरे फंस गए ऑयल इंडिया के जनरल मैनेजर

विश्वसनीयता की जिम्मेदारी के साथ रखते हैं छात्रों की डिग्री डीयू ने पहले अदालत से कहा था कि सीआईसी के आदेश के याचिकाकर्ता और देश के सभी विश्वविद्यालयों के लिए दूरगामी प्रतिकूल परिणाम होंगे जो विश्वसनीयता की जिम्मेदारी के साथ करोड़ों छात्रों की डिग्री रखते हैं। उसने दावा किया कि आरटीआई कानून को ‘मजाक’ बना दिया गया है, जहां प्रधानमंत्री मोदी समेत 1978 में बीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्रों का रिकॉर्ड मांगा गया है। सीआईसी ने अपने आदेश में डीयू से कहा था कि रिकॉर्ड के निरीक्षण की अनुमति दी जाए। उसने केंद्रीय जन सूचना अधिकारी की इस दलील को खारिज कर दिया था कि यह तीसरे पक्ष की निजी जानकारी है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #delhihighcourt #pm'sdegreecontroversy #du
अगली खबर पढ़ें

Supreme Court : उद्धव की याचिका पर 31 जुलाई को सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट

10 14
Supreme Court will hear Uddhav's petition on July 31
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:47 AM
bookmark
नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने ‘शिवसेना’ नाम और पार्टी का चिह्न ‘धनुष और बाण’ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट को आवंटित करने के निर्वाचन आयोग (ईसी) के फैसले के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की याचिका पर 31 जुलाई को सुनवाई करने पर सोमवार को सहमति जताई।

Supreme Court

Political News : पंजाब में हमारे हिंदू नेतृत्व को निशाना बनाने का षड्यंत्र रच रहे भगवंत मान : पवन खेड़ा

डीवाई चंद्रचूड़ और पीएस नरसिम्हा की पीठ करेगी सुनवाई वकील अमित आनंद तिवारी ने याचिका को तत्काल सूचीबद्ध किए जाने का अनुरोध किया। उसके बाद प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ ने कहा कि मामले को 31 जुलाई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाता है।

Supreme Court

Noida News : बार बार फोन कर धमकी देने वाले को महिला ने सिखाया सबक

कोर्ट ने 22 फरवरी को मांगा था शिंदे से जवाब पीठ ने तिवारी को शिंदे धड़े द्वारा दायर जवाब का प्रत्युत्तर देने की अनुमति देते हुए कहा कि इसे 31 जुलाई के लिए सूचीबद्ध किया जाता है। हम इस पर उसी दिन सुनवाई करेंगे। शीर्ष अदालत ने 22 फरवरी को शिंदे से जवाब मांगा था। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #supremecourt #uddhavthakarey #eknathshinde #electioncommission