Himachal Pradesh voting updates: हिमाचल प्रदेश में 11 बजे तक 17.98 प्रतिशत मतदान

Himachal Pradesh
Himachal Pradesh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:05 AM
bookmark

Himachal Pradesh voting updates: पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण के तहत आज वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 8 बजे वोटिंग शुरू हो गई थी। 68 सीटों के लिए कुल 412 उम्मीदवार मैदान में हैं और मतदान के लिए 7881 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। शनिवार की 11 बजे तक 17.98 प्रतिशत मतदान हो चुका है। पर्वतीय क्षेत्र होने के कारण मतदाताओं को मतदान केंद्रों में पहुंचने में समय लग रहा है।

Himachal Pradesh voting updates

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को 28.5 लाख पुरुष वोटर, 27 लाख महिला वोटर और थर्ड जेंडर समुदाय के 38 मतदाता अपने वोट के जरिए इस बात का फैसला करेंगे कि हिमाचल प्रदेश में अगले पांच साल के लिए किस पार्टी की सरकार बनेगी। मतदान को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

अभी तक का अपडेट वोट डालने के बाद बोले जेपी नड्डा- सुबह से जिस तरह का माहौल देख रहा हूं, मुझे लगता है कि लोगों में उस्ताह है और वह उत्साह कुछ अच्छे के लिए है।

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और उनकी पत्नी मल्लिका नड्डा ने बिलासपुर के विजयपुर में डाला अपना वोट।

शिमला में लॉन्गवुड बूथ पर कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने डाला अपना वोट, पार्टी की पूर्ण बहुमत से जीत का किया दावा।

कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने दिया बयान- हिमाचल प्रदेश में इस बार रिवाज नहीं बदलेगा, सरकार बदलेगी और परिवर्तन होगा।

हिमाचल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस कर रहे हैं अपनी-अपनी जीत के दावे, 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम के साथ होगा तय।

Gujarat ATS: गुजरात एटीएस ने मारा 100 ठिकानों पर छापा; 65 गिरफ्तार

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Bharat Jodo Yatra राहुल गांधी के साथ शिवसेना नेता आदित्य ने किया पैदल मार्च

Bharat
Bharat Jodo Yatra
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:35 AM
bookmark

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की ओर से निकाली गई जा रही भारत जोड़ो यात्रा इस समय महाराष्ट्र के नांदेड़ में है। इस यात्रा में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे भी शामिल हुए। आदित्य ठाके ने राहुल गांधी के साथ कई किलोमीटर तक मार्च किया। आदित्य ठाकरे के इस मार्च में शामिल होने पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि दोनों युवा नेता राहुल गांधी और आदित्य ठाकरे देश का नेतृत्व करने में सक्षम हैं।

Bharat Jodo Yatra

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के बाद आदित्य ठाकरे ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह वैचारिक मतभेदों के बावजूद भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे। क्योंकि इस वक्त लोकतंत्र और संविधान खतरे में है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस-शिवसेना के संबंधों में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। ऐसा सबसे अधिक उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए महा विकास अघाड़ी गठबंधन के दौरान देखने को मिल था। हालांकि, बाद में वहां उद्धव के नेतृत्व में सरकार भी बनी, लेकिन इस वर्ष जून में वहां पर सरकार गिर गई।

यात्रा के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान आदित्य ठाकरे ने कहा कि इंदिरा गांधी के बालासाहब ठाकरे के साथ अच्छे संबंध थे। कांग्रेस और शिवसेना नेता दोस्त रहे हैं। राष्ट्रपति चुनाव में बालासाहब ठाकरे ने प्रतिभा पाटिल और प्रणब मुखर्जी का समर्थन किया था। ऐसे में अब लोकतंत्र और संविधान को बचाने एक साथ आए हैं।

कांग्रेस ने उद्धव ठाकरे को यात्रा के लिए किया था आमंत्रित कांग्रेस ने उद्धव ठाकरे को यात्रा के लिए आमंत्रित किया था। इसके बाद पार्टी की तरफ से उन्हें आश्वासन दिया कि या तो उद्धव या आदित्य ठाकरे, राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे। कांग्रेस की तरफ से राकांपा प्रमुख शरद पवार को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों की वजह से वह यात्रा में शामिल नहीं हो सकें। हालांकि, उनकी बेटी और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले गुरुवार को यात्रा में शामिल हुईं।

आपको बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत 7 सितंबर को कन्याकुमारी से हुई थी। साउथ के राज्यों को कवर करते हुए मार्च अब महाराष्ट्र पहुंचा है। वहीं, इसके बाद यात्रा मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी। पार्टी को उम्मीद है कि भारत जोड़ो यात्रा से उसे आगामी विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनावों में फायदा होगा।

अगली खबर पढ़ें

Attack on Owaisi: ओवैसी के हमलावरों की SC ने की जमानत खारिज

Owaisi ु
Attack on Owaisi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Nov 2022 05:14 PM
bookmark

Attack on Owaisi: AIMIM के चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर गोली चलाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दोनों आरोपियों की जमानत को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि जमानत मंजूर करते समय कोई कारण तक न बताया जाना संदेहास्पद है। कोर्ट का कहना था कि दोनों आरोपी 1 सप्ताह के भीतर लोअर कोर्ट में सरेंडर करें। इलाहाबाद हाईकोर्ट मामले की फिर से सुनवाई करे।

Attack on Owaisi

आपको बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी फरवरी 2022 में यूपी चुनाव के दौरान कार से कहीं जा रहे थे तभी दो लोगों ने उन पर गोली दागी थी। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन बाद में दोनों को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी। फिलहाल दोनों जेल से बाहर हैं। जस्टिस एमएम संदरेश व जस्टिस एमआर शाह की बेंच ने कहा कि हाईकोर्ट मामले में 4 सप्ताह के भीतर अपना फैसला दे।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये देखा जा सकता है कि हाईकोर्ट ने बेल मंजूर करते समय कोई कारण नहीं बताया। जांच के दौरान न तो मौके से साक्ष्य एकत्र किए गए और न ही कोई प्राइमा फेसी ओपिनियन कोर्ट के सामने रखी गई। ये दोनों ही चीजें चार्जशीट का अहम हिस्सा होती हैं। लेकिन हाईकोर्ट ने इन दोनों पहलुओं को नजरंदाज किया। ऐसे हालात में हाईकोर्ट का फैसला खारिज करना ही उचित है।

जस्टिस एमएम संदरेश व जस्टिस एमआर शाह की बेंच ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट फिर से मेरिट के आधार पर मामले की सुनवाई करे और जो साक्ष्य एकत्र किए गए हैं उन पर गौर करे। ये सभी अब चार्जशीट का हिस्सा हैं। सभी पहलुओं पर नजर डालने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट अपना फैसला दे।

आरोपियों के वकील ने अपनी पैरवी में कहा कि दोनों के खिलाफ कोई सामग्री नहीं है। उनकी अपील थी कि शीर्ष अदालत हाईकोर्ट का फैसला खारिज न करे। उन्होंने हरियाणा के सतेंद्र कुमार आंतिल मामले का हवाला भी दिया।

असदुद्दीन ओवैसी की तरफ से पेश वकील का कहना था कि मामले में चार चश्मदीद गवाह हैं। सीसीटीवी फुटेज में भी कार पर गोली चलते दिख रही है। आरोपियों ने जो जैकेट पहनी थी, उसकी भी पहचान कर ली गई है। हैदराबाद के सांसद का कहना था कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बगैर उनका पक्ष सुने आदेश पारित कर दिया था। इस पर उन्हें आपत्ति थी।