सुपर-4 से पहले बढ़ी टेंशन, क्या नया अध्याय लिखेगी टीम इंडिया ?

सुपर-4 से पहले बढ़ी टेंशन, क्या नया अध्याय लिखेगी टीम इंडिया ?
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Sep 2025 03:53 PM
bookmark

एशिया कप 2025 का सुपर-4 चरण 21 सितंबर से शुरू होने जा रहा है और भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबले से करेगी। ग्रुप स्टेज में तीनों मैच जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज टीम इंडिया अब खिताब की राह पर अगला कदम बढ़ाने को तैयार है। लेकिन, भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के मन में एक डर भी घर कर गया है—टी20 एशिया कप के सुपर-4 में भारत का ट्रैक रिकॉर्ड बेहद निराशाजनक रहा है।  Asia Cup 2025

सुपर-4 में भारत का रिकॉर्ड क्यों चिंता बढ़ाता है?

टी20 एशिया कप अब तक सिर्फ दो बार खेला गया है और 2022 में ही सुपर-4 फॉर्मेट लागू किया गया था। उस टूर्नामेंट में भारत ने तीन सुपर-4 मुकाबले खेले थे, जिनमें से सिर्फ एक ही जीत पाया था। पाकिस्तान और श्रीलंका से हार ने टीम की ट्रॉफी की उम्मीदें तोड़ दी थीं। यही कारण है कि जब भी एशिया कप का सुपर-4 सामने आता है, भारतीय क्रिकेट फैंस के दिल की धड़कनें तेज हो जाती हैं। हालांकि, इस बार तस्वीर अलग दिख रही है। 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से भारत ने जिस अंदाज में क्रिकेट खेला है, वह चौंकाने वाला है। टीम ने पिछले 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 19 में जीत दर्ज की है, जबकि पिछले 42 मुकाबलों में से 37 अपने नाम किए हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम लगातार संतुलित और आक्रामक क्रिकेट खेल रही है।

यह भी पढ़े: आसमान में दिखे चमकते गोले, एक्सपर्ट्स ने बताई असली वजह

भारतीय क्रिकेट टीम की असली परीक्षा

फैंस मानते हैं कि मौजूदा फॉर्म और खिलाड़ियों की लय के दम पर भारत इस बार सुपर-4 की मानसिक दीवार तोड़ सकता है। पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला ही इस बात का संकेत देगा कि टीम दबाव से कैसे निपटती है। सुपर-4 के अगले मैच भारत की फाइनल की राह तय करेंगे। एशिया कप 2025 सिर्फ एक खिताबी जंग नहीं, बल्कि अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों का अहम पड़ाव भी है। ऐसे में टीम इंडिया के सामने इतिहास बदलने और फैंस की टेंशन खत्म करने का सुनहरा मौका है।  Asia Cup 2025

अगली खबर पढ़ें

डर के आगे झुका पाकिस्तान, एशिया कप 2025 ड्रामा की पोल खुली

डर के आगे झुका पाकिस्तान, एशिया कप 2025 ड्रामा की पोल खुली
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Sep 2025 01:04 PM
bookmark

एशिया कप 2025 में बायकॉट की धमकी देकर खुद को फंसा लेने वाला पाकिस्तान अब अपने ही अधिकारियों की पोल खोल रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने बताया कि यूएई के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान ने टूर्नामेंट छोड़ने की पूरी तैयारी कर ली थी। लेकिन जैसे ही उन्हें एहसास हुआ कि इस कदम से बोर्ड को भारी आर्थिक नुकसान और ICC-ACC के प्रतिबंध झेलने पड़ सकते हैं, अचानक पाकिस्तान ने ‘बैकफुट’ ले लिया और खेलने के लिए मजबूरी में हां कर दी।  No Handshake Controversy

नजम सेठी ने खोली पोल

नजम सेठी ने एक पाकिस्तानी चैनल को खुलासा करते हुए बताया कि PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी गुस्से में इतने आगबबूला हो गए थे कि उन्होंने पाकिस्तान को एशिया कप से बाहर निकालने की धमकी दे दी थी। सेठी ने कहा, “गुस्से में नकवी ने तुरंत टूर्नामेंट छोड़ने का फैसला कर लिया, लेकिन मुझे तुरंत समझ आ गया कि इससे बोर्ड को अपूरणीय नुकसान होगा।”
उन्होंने आगे बताया कि अगर नकवी का फैसला लागू हो जाता, तो पाकिस्तान पर ACC और ICC दोनों से कड़ा प्रतिबंध लग सकता था। विदेशी खिलाड़ी PSL में खेलने से मना कर देते और बोर्ड को प्रसारण अधिकारों से करीब 132 करोड़ रुपये (15 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का नुकसान होता।

यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, खोला जाएगा खास सेंटर

ICC ने सख्ती दिखाई

विवाद तब शुरू हुआ जब भारत के खिलाफ दुबई में हुए मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से हाथ मिलाने से इनकार किया और ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर दिया। PCB ने इसे अपमानजनक कदम मानते हुए मैच रेफरी एंडी पायकॉफ्ट को हटाने की मांग की। ICC ने PCB की मांग को खारिज कर दिया और पायकॉफ्ट का समर्थन किया। इसके बाद पाकिस्तान और यूएई के बीच ‘करो या मरो’ मैच से कुछ घंटे पहले नकवी, सेठी और पूर्व अध्यक्ष रमीज़ राजा की मौजूदगी में आपात बैठक बुलाई गई।

इस दौरान टीम को होटल में ही रुकने का आदेश दिया गया और मैच की शुरुआत एक घंटे देरी से हुई। PCB ने मीडिया को बताया कि पायकॉफ्ट ने माफी मांगी है, जिसके चलते मैच संभव हुआ। ICC ने स्पष्ट किया कि यह केवल संचार में हुई गड़बड़ी के लिए था, हैंडशेक विवाद के लिए नहीं। अब भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। दोनों के बीच 21 सितंबर यानी रविवार को एक बार फिर आमने-सामने मुकाबला होगा।    No Handshake Controversy

अगली खबर पढ़ें

सूर्यकुमार यादव का मजेदार जवाब, बल्लेबाजी से क्यों रहे दूर, जानिए पूरा कारण

सूर्यकुमार यादव का मजेदार जवाब, बल्लेबाजी से क्यों रहे दूर, जानिए पूरा कारण
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:36 AM
bookmark

एशिया कप 2025 में कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। ग्रुप स्टेज के तीनों मैचों में टीम ने शानदार जीत दर्ज की और सुपर-4 में अपनी मजबूत जगह पक्की कर ली। 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान के खिलाफ हुए आखिरी ग्रुप मैच में बल्लेबाजी क्रम में बड़ा बदलाव देखा गया। 8 विकेट गिरने के बावजूद कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं उतरे, और मैच के बाद उन्होंने मज़ेदार अंदाज़ में इसका खुलासा किया।   Asia Cup 2025

बल्लेबाजी क्रम में देखा गया बड़ा बदलाव

ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान के खिलाफ हुए मुकाबले में बल्लेबाजी क्रम में बड़ा बदलाव देखा गया। ओपनिंग में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल उतरे, जबकि नंबर-3 पर संजू सैमसन को मौका मिला। इसके बाद हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, तिलक वर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव ने अपनी बल्लेबाजी दिखाई। कप्तान सूर्यकुमार यादव डगआउट में पैड बांधकर बैठे रहे और मैदान पर उतरने का इंतजार नहीं किया।

यह भी पढ़े: ट्रंप का बड़ा फैसला: भारतीयों के लिए महंगा हुआ H-1B वीजा, जानें असर

कप्तान ने ओमान की तारीफ की

मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान जब उनसे इस फैसले पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने हंसते हुए कहा: मैं निश्चित रूप से अगले मैच से कोशिश करूंगा कि 11वें नंबर तक इंतजार ना करूं। सूर्यकुमार यादव ने ओमान की टीम की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ आमिर कलीम ने 46 गेंदों में 64 रन और हमाद मिर्जा ने 33 गेंदों में 51 रन की बेहतरीन पारी खेली। कप्तान ने कहा, “ओमान ने गजब का क्रिकेट खेला। मुझे पता था कि उनके कोच सुलक्षण कुलकर्णी के नेतृत्व में टीम में जोश और खटास दोनों होगी। उनकी बल्लेबाजी देखकर मजा आया।  Asia Cup 2025