T20 Record:टी20 में भारत ने बनाया ये शानदार रिकाॅर्ड, ऐसा करने वाली बनी दूसरी टीम
(T20 Record) Source: FirstPost
भारत
चेतना मंच
30 Nov 2025 03:11 PM
नई दिल्ली: दूसरे टी-20 में भारत (Indian Cricket Team) ने शानदार खेल दिखाकर वेस्टइंडीज को 8 रन करारी शिकस्त दिया है। जीत के साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में भारत ने एक खास रिकॉर्ड (T20 Record) अपने नाम दर्ज करवा लिया है। भारतीय टीम टी-20 इंटरनेशनल में 100 मैच जीतने वाली दूसरी टीम (India 100s T20I Win) बन चुकी है। भारत से ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम पर शामिल है।
पाकिस्तान की बात करें तो अभी तक 118 टी-20 इंटरनेशनल मैच (T20 Record) जीतने में कामयाब हुई है। बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पहले वेस्टइंडीज को पहले मैच में जीत का परचम लहराया था और अब टी-20 सीरीज में भी जीत हासिल करके धमाल मचाल चुके हैं। जब से रोहित पूर्ण रूप से कप्तान बने चुके हैं तब से भारत को एक मैच में भी हार नहीं मिली है। रोहित की कप्तानी में भारत ने अपने 8 मैचों में सभी मैच जीतने में कामयाब हुई है।
टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम सबसे कम मैचों में 100 जीत हासिल करने वाली टीम बन चुकी है। भारत ने अबतक टी-20 इंटरनेशनल में 155 मैच खेल लिया है जिसमें 51 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है।
भारत की 100 जीत में 3 मैच ऐसे हुए हैं जिसमें टीम इंडिया (Indian Team) ने टाई मैच को सुपर ओवर में जाकर जीतने में कामयाब हुई है। टी-20 इंटरनेशनल में भले ही पाकिस्तान ने सबसे पहले 100 मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था लेकिन पाक टीम को 100 जीत हासिल करने में 164 मैच लग गए थे। भारत और पाकिस्तान के अलावा दुनिया की किसी तीसरी टीम ने 100 जीत का आंकड़ा टी-20 इंटरनेशनल में हासिल नहीं कर सकी।
भारत ने अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच 2006 में सहवाग की कप्तानी में खेल लिया था। पहली टी-20 इंटरनेशनल मैच भारतीय टीम ने 2006 में जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उस समय भारत की कप्तानी सहवाग कर रहे थे। उस मैच में भारत को 6 विकेट से जीत हासिल हुई है।
भारतीय टीम टेस्ट, वनडे औऱ टी-20 इंटरनेशनल में 100 जीत हासिल करने वाली टीम बन गई है। वनडे में भारत को 100वीं जीत 1993 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही मिली थी। इसके अलावा टेस्ट में भारत ने 100 जीत का आंकड़ा 2009 में श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतकर पूरा किया था।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
30 Nov 2025 03:11 PM
नई दिल्ली: दूसरे टी-20 में भारत (Indian Cricket Team) ने शानदार खेल दिखाकर वेस्टइंडीज को 8 रन करारी शिकस्त दिया है। जीत के साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में भारत ने एक खास रिकॉर्ड (T20 Record) अपने नाम दर्ज करवा लिया है। भारतीय टीम टी-20 इंटरनेशनल में 100 मैच जीतने वाली दूसरी टीम (India 100s T20I Win) बन चुकी है। भारत से ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम पर शामिल है।
पाकिस्तान की बात करें तो अभी तक 118 टी-20 इंटरनेशनल मैच (T20 Record) जीतने में कामयाब हुई है। बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पहले वेस्टइंडीज को पहले मैच में जीत का परचम लहराया था और अब टी-20 सीरीज में भी जीत हासिल करके धमाल मचाल चुके हैं। जब से रोहित पूर्ण रूप से कप्तान बने चुके हैं तब से भारत को एक मैच में भी हार नहीं मिली है। रोहित की कप्तानी में भारत ने अपने 8 मैचों में सभी मैच जीतने में कामयाब हुई है।
टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम सबसे कम मैचों में 100 जीत हासिल करने वाली टीम बन चुकी है। भारत ने अबतक टी-20 इंटरनेशनल में 155 मैच खेल लिया है जिसमें 51 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है।
भारत की 100 जीत में 3 मैच ऐसे हुए हैं जिसमें टीम इंडिया (Indian Team) ने टाई मैच को सुपर ओवर में जाकर जीतने में कामयाब हुई है। टी-20 इंटरनेशनल में भले ही पाकिस्तान ने सबसे पहले 100 मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था लेकिन पाक टीम को 100 जीत हासिल करने में 164 मैच लग गए थे। भारत और पाकिस्तान के अलावा दुनिया की किसी तीसरी टीम ने 100 जीत का आंकड़ा टी-20 इंटरनेशनल में हासिल नहीं कर सकी।
भारत ने अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच 2006 में सहवाग की कप्तानी में खेल लिया था। पहली टी-20 इंटरनेशनल मैच भारतीय टीम ने 2006 में जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उस समय भारत की कप्तानी सहवाग कर रहे थे। उस मैच में भारत को 6 विकेट से जीत हासिल हुई है।
भारतीय टीम टेस्ट, वनडे औऱ टी-20 इंटरनेशनल में 100 जीत हासिल करने वाली टीम बन गई है। वनडे में भारत को 100वीं जीत 1993 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही मिली थी। इसके अलावा टेस्ट में भारत ने 100 जीत का आंकड़ा 2009 में श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतकर पूरा किया था।
Ind Vs WI T20: भारत ने 8 रन से जीता मुकाबला, वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज पर किया कब्जा
(Ind Vs WI 2nd T20) Source: Zee News
भारत
चेतना मंच
01 Dec 2025 12:37 AM
नई दिल्ली: दूसरे टी-20 मैच (Ind Vs WI T20) की बात करें तो टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा किया है। विंडीज को 187 रन का टारगेट मिला था, लेकिन टीम 20 ओवर में 3 विकेट खोने के बाद 178 रन सकी जिसमें भारत के गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई । ये मैच में जीतने के साथ टीम इंडिया ने 4 बार वेस्टइंडीज को सीरीज हराने में कामयाब हुए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने लगातार चौथी टी-20 सीरीज जीता है।
इससे पहले टीम इंडिया (Ind Vs WI T20) ने टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी किया था। भारतीय टीम 186/6 का विशाल स्कोर बनाया था। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 52 रन बनाकर नाॅट आउट रहे, वहीं विराट कोहली ने भी 52 शानदार खेलकर अच्छे संकेत दिए हैं। विंडीज की तरफ से रोस्टन चेज ने सबसे अधिक 3 विकेट लिया था।
2017 के बाद से वेस्टइंडीज से लगातार सीरीज जीता भारत
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने चौथी टी-20 सीरीज पर कब्जा जीतने में कामयाब हो चुके हैं। वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2017 में भारत की सरजमीन पर टी-20 सीरीज में टीम इंडिया को 1-0 से शिकस्त दिया था। इसके बाद से विंडीज कभी भी भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं जीत सका। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाना है।
इसके बाद तीसरे विकेट के लिए टीम इंडिया ने काफी लम्बा इंतजार किया था। निकोलस पूरन और रोवमैन पॉवेल ने 60 गेंदों पर 100 रन की साझेदारी बना लिया था। इस पार्टनरशिप को भुवनेश्वर कुमार ने पूरन (62) को आउट कर साझेदारी को तोड़ा था। आखिरी ओवर में जीतने के लिए बनाना था और हर्षल पटेल बॉलिंग कर रहे थे।
पॉवेल (Powell) ने तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार 2 छक्के जरूर लगाकर मैच में रोमांच बना दिया था, लेकिन टीम को जीताने में कामयाब नहीं हो सके। रोवमैन पॉवेल 36 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाया था, जबकि कीरोन पोलार्ड 3 रन बनाकर नाबाद रहे।
कोहली और पंत ने खेली शानदार पारी
टॉस हारकर पहले खेलने के साथ भारत की शुरुआत काफी खराब हुई और दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर ईशान किशन (Ishan Kishan) 2 रन बनाकर शेल्डन कॉट्रेल को अपना विकेट दिया था। वहीं दूसरे विकेट के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 36 गेंदों पर 49 रन की साझेदारी बनाया था। रोहित का विकट (19) रोस्टन चेज के खाते में आया था।
पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) काफी जबरदस्त फार्म में नजर आ रहे थे और 39 गेंदों पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। कोहली (52) को चेज ने पवेलियन भेजा था। वेंकटेश अय्यर 33 रन बनाकर आउट हो गए थे।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
01 Dec 2025 12:37 AM
नई दिल्ली: दूसरे टी-20 मैच (Ind Vs WI T20) की बात करें तो टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा किया है। विंडीज को 187 रन का टारगेट मिला था, लेकिन टीम 20 ओवर में 3 विकेट खोने के बाद 178 रन सकी जिसमें भारत के गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई । ये मैच में जीतने के साथ टीम इंडिया ने 4 बार वेस्टइंडीज को सीरीज हराने में कामयाब हुए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने लगातार चौथी टी-20 सीरीज जीता है।
इससे पहले टीम इंडिया (Ind Vs WI T20) ने टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी किया था। भारतीय टीम 186/6 का विशाल स्कोर बनाया था। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 52 रन बनाकर नाॅट आउट रहे, वहीं विराट कोहली ने भी 52 शानदार खेलकर अच्छे संकेत दिए हैं। विंडीज की तरफ से रोस्टन चेज ने सबसे अधिक 3 विकेट लिया था।
2017 के बाद से वेस्टइंडीज से लगातार सीरीज जीता भारत
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने चौथी टी-20 सीरीज पर कब्जा जीतने में कामयाब हो चुके हैं। वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2017 में भारत की सरजमीन पर टी-20 सीरीज में टीम इंडिया को 1-0 से शिकस्त दिया था। इसके बाद से विंडीज कभी भी भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं जीत सका। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाना है।
इसके बाद तीसरे विकेट के लिए टीम इंडिया ने काफी लम्बा इंतजार किया था। निकोलस पूरन और रोवमैन पॉवेल ने 60 गेंदों पर 100 रन की साझेदारी बना लिया था। इस पार्टनरशिप को भुवनेश्वर कुमार ने पूरन (62) को आउट कर साझेदारी को तोड़ा था। आखिरी ओवर में जीतने के लिए बनाना था और हर्षल पटेल बॉलिंग कर रहे थे।
पॉवेल (Powell) ने तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार 2 छक्के जरूर लगाकर मैच में रोमांच बना दिया था, लेकिन टीम को जीताने में कामयाब नहीं हो सके। रोवमैन पॉवेल 36 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाया था, जबकि कीरोन पोलार्ड 3 रन बनाकर नाबाद रहे।
कोहली और पंत ने खेली शानदार पारी
टॉस हारकर पहले खेलने के साथ भारत की शुरुआत काफी खराब हुई और दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर ईशान किशन (Ishan Kishan) 2 रन बनाकर शेल्डन कॉट्रेल को अपना विकेट दिया था। वहीं दूसरे विकेट के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 36 गेंदों पर 49 रन की साझेदारी बनाया था। रोहित का विकट (19) रोस्टन चेज के खाते में आया था।
पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) काफी जबरदस्त फार्म में नजर आ रहे थे और 39 गेंदों पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। कोहली (52) को चेज ने पवेलियन भेजा था। वेंकटेश अय्यर 33 रन बनाकर आउट हो गए थे।
Hardik Pandya:कभी नहीं होते थे खाने के पैसे,आईपीएल ऑक्शन में इनको 15 करोड़ की मिली रकम
हार्दिक पांडया को कमान
भारत
चेतना मंच
01 Dec 2025 10:48 PM
आईपीएल ऑक्शन के दौरान गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को 15 करोड़ देकर खरीद लिया था। जो काफी भरी भरकम रकम है। हालांकि हार्दिक पंड्या का पिछले सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था। उनको गुजरात टीम ने खरीदा ही नहीं बल्कि गुजरात टाइटंस टीम का कप्तान भी बना दिया। इस बार के आईपीएल (IPL Auction) में 10 टीम शामिल हो रही हैं।
इससे पहले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने जीवन में काफी संघर्ष किया है। उनका जीवन में काफी संघर्ष रहा है। हार्दिक एक साधारण परिवार से आते हैं, उनके पापा फाइनेंसिंग का काम कर रहे थे। 2010 में उन्हें हार्ट अटैक आ गया था। खराब होती सेहत की वजह से वे नौकरी नहीं कर सके और हाल ही में उनका देहांत हो गया। उनको हार्दिक पंड्या अकसर याद कर सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हैं।
उस वक्त हार्दिक की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। जिसकी वजह से उनका परिवार किराए के मकान में दिन गुज़ार रहा था। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान भी बताया था कि वे केवल मैगी खाकर गुजारा कर रहे थे। उनके पास इतने भी पैसे नहीं थे कि वो भर पेट खाना खा सके।
पढ़ाई में नहीं लगता था मन
हार्दिक पंड्या पढ़ाई लिखाई में कुछ खास नहीं थे। इसकी वजह से वे 9वी क्लास में फेल भी हो गए थे। कुछ समय बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़कर क्रिकेट पर ही ध्यान देना शुरू कर दिया था। उनका क्रिकेट करियर शुरू होने के बाद हार्दिक पंड्या को कई अच्छे मौके मिले जिसमे उन्होंने अपनी स्किल्स पर खूब काम किया। उनको किरण मोरे (Kiran More) ने 2013 में अपनी क्रिकेट एकेडमी में मुफ्त ट्रेनिंग भी दिया था। घरेलू क्रिकेट में हार्दिक बड़ौदा की तरफ से खेलते थे।
500 रुपए के लिए दूसरे गांव में खेलते थे क्रिकेट
हार्दिक के बड़े भाई कुणाल भी पेशे से क्रिकेटर है। और उन्होंने ने भी क्रिकेट में नाम कमाने के लिए खूब मेहनत किया। शुरुआती दिनों में हार्दिक और उनके भाई क्रुणाल 400-500 रुपये कमाने के इरादे से पास के गांव में क्रिकेट खेला करते थे। गांव का नाम 'पालेज’ था।उन्हें हर मैच के 400-500 रुपये मिलते थे।
भारत
चेतना मंच
01 Dec 2025 10:48 PM
आईपीएल ऑक्शन के दौरान गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को 15 करोड़ देकर खरीद लिया था। जो काफी भरी भरकम रकम है। हालांकि हार्दिक पंड्या का पिछले सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था। उनको गुजरात टीम ने खरीदा ही नहीं बल्कि गुजरात टाइटंस टीम का कप्तान भी बना दिया। इस बार के आईपीएल (IPL Auction) में 10 टीम शामिल हो रही हैं।
इससे पहले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने जीवन में काफी संघर्ष किया है। उनका जीवन में काफी संघर्ष रहा है। हार्दिक एक साधारण परिवार से आते हैं, उनके पापा फाइनेंसिंग का काम कर रहे थे। 2010 में उन्हें हार्ट अटैक आ गया था। खराब होती सेहत की वजह से वे नौकरी नहीं कर सके और हाल ही में उनका देहांत हो गया। उनको हार्दिक पंड्या अकसर याद कर सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हैं।
उस वक्त हार्दिक की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। जिसकी वजह से उनका परिवार किराए के मकान में दिन गुज़ार रहा था। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान भी बताया था कि वे केवल मैगी खाकर गुजारा कर रहे थे। उनके पास इतने भी पैसे नहीं थे कि वो भर पेट खाना खा सके।
पढ़ाई में नहीं लगता था मन
हार्दिक पंड्या पढ़ाई लिखाई में कुछ खास नहीं थे। इसकी वजह से वे 9वी क्लास में फेल भी हो गए थे। कुछ समय बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़कर क्रिकेट पर ही ध्यान देना शुरू कर दिया था। उनका क्रिकेट करियर शुरू होने के बाद हार्दिक पंड्या को कई अच्छे मौके मिले जिसमे उन्होंने अपनी स्किल्स पर खूब काम किया। उनको किरण मोरे (Kiran More) ने 2013 में अपनी क्रिकेट एकेडमी में मुफ्त ट्रेनिंग भी दिया था। घरेलू क्रिकेट में हार्दिक बड़ौदा की तरफ से खेलते थे।
500 रुपए के लिए दूसरे गांव में खेलते थे क्रिकेट
हार्दिक के बड़े भाई कुणाल भी पेशे से क्रिकेटर है। और उन्होंने ने भी क्रिकेट में नाम कमाने के लिए खूब मेहनत किया। शुरुआती दिनों में हार्दिक और उनके भाई क्रुणाल 400-500 रुपये कमाने के इरादे से पास के गांव में क्रिकेट खेला करते थे। गांव का नाम 'पालेज’ था।उन्हें हर मैच के 400-500 रुपये मिलते थे।